‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

नैनीताल: ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर ले जाया जा रहा 5 लाख रुपये मूल्य का 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा

Leesa Taskari

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2024 (Nainital-192 tins of 5 lakh illegal resin Caught)। वन विभाग की टीम ने ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर ले जाया जा रहा 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। इस लीसे की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि वन विभाग की टीम ने लीसे की बरामदगी तो की, लेकिन यह संयोग है या कुछ और कि पिछली ऐसी ही अन्य घटनाओं की तरह इस बार पिछली बार की तरह यह कार्रवाई रानीबाग में हुई है और वाहन चालक फरार हो गया। एक सप्ताह में अवैध रूप से ले जाया जा रहा लीसा तस्करी पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है। यह भी पढ़ें :

यूपी नंबर के टेंकर में छुपाकर ले जाया जा रहा 10 लाख रुपये का लीसा पकड़ा, चालक फरार

(Nainital-192 tins of 5 lakh illegal resin Caught)
वन विभाग की गिरफ्त में अवैध लीसे की तस्करी में प्रयुक्त गुप्त केबिन युक्त ट्रक।

ऐसे पकड़ा गया (Nainital-192 tins of 5 lakh illegal resin Caught)

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रानीबाग में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने यूके04सीए-5958 नंबर के एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया, तो ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। इस पर टीम ने पीछा किया तो चालक ट्रक को कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें एक गुप्त केबिन मिला, जिसमें 192 टिन लीसा भरा हुआ था। टीम ने इस लीसे को जब्त कर लिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बीते सप्ताह 14 अगस्त को रानीबाग में ही एक पेट्रोलियम टेंकर के भीतर छुपाकर ले जाये लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के लीसे के 395 टिनों की बड़ी मात्रा भी पकड़ी गयी थी। यह भी पढ़ें : यूपी नंबर के टेंकर में छुपाकर ले जाया जा रहा 10 लाख रुपये का लीसा पकड़ा, चालक फरार

वन विभाग की इस कार्रवाई में वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल, फॉरेस्टर राजू जोशी, त्रिवेंद्र और उमेश भट्ट शामिल रहे। प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि पहाड़ में कहीं से भी वन उपज की तस्करी होने की स्थितियों के लिये रानीबाग चौकी पर 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती कर वाहनों की जांच की जा रही है, साथ ही सूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है। जिस कारण यह सफलता मिल रही हैं। (Nainital-192 tins of 5 lakh illegal resin Caught)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Nainital-192 tins of 5 lakh illegal resin Caught, Nainital News, Forest News, Leesa, Nainital, 192 tins of illegal resin worth 5 lakh Caught, illegal resin was being transported in a secret cabin in a truck caught, secret cabin in a truck caught, Ranibag, Forest Check Post,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page