नैनीताल : पत्रकार के 22 वर्षीय युवा पुत्र सहित 2 युवकों की दुर्घटना में दुःखद मौत

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जनवरी 2025 (Nainital-2 youths including the 22 year old son)। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड पर एक दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार पुल से खाई में गिर गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू अभियान चलाकर पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रविवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ। तल्लीताल निवासी 22 वर्षीय वैभव और 21 वर्षीय अर्पित चौहान, यूके 04 एडी 4840 बाइक से हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे। मटियाली बैंड पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से खाई में गिर गई। चोपड़ा निवासी एक युवक ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। वैभव नैनीताल में अमर उजाला समाचार पत्र की विधि संवाददाता लता नेगी के पुत्र थे। उनके निधन से पत्रकारों में शोक छा गया है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (उत्तराखंड) के समस्त पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस, दमकल, और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को तत्काल 108 आपातकालीन वाहन के माध्यम से सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जहां दुर्घटना हुई वहां पैरापेट नहीं (Nainital-2 youths including the 22 year old son)
नैनीताल। जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां पर पैरापेट नहीं है, और कठोर चट्टानों युक्त गहरी खाई है। पैरापेट न होने व संकरा पुल होने के कारण यहां पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग काल कवलित हो चुके हैं। ऐसे में यहां पैरापेट का निर्माण अति आवश्यक है। (Nainital-2 youths including the 22 year old son)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-2 youths including the 22 year old son, Nainital news, road accident, Matiali band, SDRF rescue, Nainital Haldwani road accident,)