‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 11, 2025

नैनीताल : पत्रकार के 22 वर्षीय युवा पुत्र सहित 2 युवकों की दुर्घटना में दुःखद मौत

Shok Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जनवरी 2025 (Nainital-2 youths including the 22 year old son)। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड पर एक दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार पुल से खाई में गिर गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू अभियान चलाकर पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

(Nainital-2 youths including the 22 year old son)रविवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ। तल्लीताल निवासी 22 वर्षीय वैभव और 21 वर्षीय अर्पित चौहान, यूके 04 एडी 4840 बाइक से हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे। मटियाली बैंड पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से खाई में गिर गई। चोपड़ा निवासी एक युवक ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। वैभव नैनीताल में अमर उजाला समाचार पत्र की विधि संवाददाता लता नेगी के पुत्र थे। उनके निधन से पत्रकारों में शोक छा गया है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (उत्तराखंड) के समस्त पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस, दमकल, और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को तत्काल 108 आपातकालीन वाहन के माध्यम से सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जहां दुर्घटना हुई वहां पैरापेट नहीं (Nainital-2 youths including the 22 year old son)

नैनीताल। जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां पर पैरापेट नहीं है, और कठोर चट्टानों युक्त गहरी खाई है। पैरापेट न होने व संकरा पुल होने के कारण यहां पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग काल कवलित हो चुके हैं। ऐसे में यहां पैरापेट का निर्माण अति आवश्यक है। (Nainital-2 youths including the 22 year old son)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-2 youths including the 22 year old son, Nainital news, road accident, Matiali band, SDRF rescue, Nainital Haldwani road accident,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page