तेज गति कार ने नैनीताल निवासी युवक-युवती को टक्कर मारकर गिराया, कार सीज

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जुलाई 2025 (Nainital-A Speeding car hit Bike-Riding Boy-Girl)। शनिवार सायं ज्योलीकोट से नैनीताल की ओर आ रही तेज गति की एक कार ने बेलवाखान के पास बाइक सवार युवक और युवती को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। लेकिन तल्लीताल पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए कार को नैना गांव के पास पकड़ लिया गया। यह भी देखें-वायरल हो रहा नैनीताल रोड पर युवक युवतियों का वीडियो :
दोनों घायल मल्लीताल निवासी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलवाखान स्थित सनराइज होटल के पास हुई इस दुर्घटना में कार संख्या UK08AF7170 ने बाइक संख्या UK04AJ3723 को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मल्लीताल निवासी 26 वर्षीय युवती आयुषी नेगी पुत्री गोपाल सिंह नेगी तथा युवक ललित सिंह दानू पुत्र मान सिंह को गंभीर चोटें आईं। दोनों को निजी वाहनों की सहायता से तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया।
कार चालक नशे में ! (Nainital-A Speeding car hit Bike-Riding Boy-Girl)
दूसरी ओर तल्लीताल थानाध्यक्ष के निर्देशन में सक्रिय पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा कर उसे नैना गांव के पास रोक लिया गया। प्रारंभिक जांच में कार चालक नशे में प्रतीत हुआ, जिसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। वाहन को सीज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस प्रकार की लापरवाही और जन सुरक्षा को खतरे में डालने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-A Speeding car hit Bike-Riding Boy-Girl, Beluwakhan Accident, Nainital Accident, Nainital News Today, Fast Car Accident)