नैनीताल : दुर्घटना में लखनऊ निवासी व्यक्ति की मौत

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अक्टूबर 2024 (Nainital-Accident in Bhowali-Lucknow man Died)। दीपावली के मौके पर नैनीताल जिले के भवाली कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में कार में सवार, कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। कार में केवल यही एक व्यक्ति सवार था।
लखनऊ निवासी निकले मृतक, कैंची धाम जा रहे थे (Nainital-Accident in Bhowali-Lucknow man Died)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैरियर कर संख्या यूपी32एलक्यू-4563 भवाली से लगभग 1 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई, जिसमें लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी 51 वर्षीय दिलीप गुप्ता पुत्र बीपी गुप्ता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक काशीपुर में भूसे का काम करते थे और दीपावली पर दर्शनों के लिए कैंची धाम जा रहे थे।
पुलिस चौकी खैरना ने एसडीआरएफ को दुर्घटना की सूचना दी, जिस पर उप निरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाई और स्ट्रेचर के माध्यम से मृतक को निकालकर जिला पुलिस व प्रशासन की मदद से सड़क तक लाकर सुपुर्द कर दिया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Accident in Bhowali-Lucknow man Died, Bhowali, News, Kaichi Dham News, Kainchi Dham, Lucknow resident dies in accident in Nainital, Acciednt going to Kainchi Dham, Road Accident, Diwali, Bhowali Kotwali, Nainital, Lucknow Resident, Car Crash, Kainchi Dham, Shipra River, SDRF, Police, Bhowali Accident, Khairna SDRF Rescue, SDRF Rescue, SDRF, Rescue,)