16 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी पर नैनीताल बैंक प्रबंधन का आया बयान, जानें कितना सुरक्षित है खाता धारकों की जमा धनराशि

-ग्राहको का पैंसा पूरी तरह से सुरक्षित, बैंक धनराशि की भरपाई हेतु भी आश्वस्त: प्रबंधन
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2024 (Nainital Bank management statement-Cyber Fraud)। इस मामले में नैनीताल बैंक प्रबंधन के नैनीताल स्थित मुख्यालय से बैंक के उपाध्यक्ष राहुल प्रधान की ओर से कहा गया है कि बैंक के साइबर फ्रॉड मामले के बाद भी ग्राहकों का पैसा पूर्णतः सुरक्षित है। कहा है कि इस साइबर अपराध में बैंक के किसी भी ग्राहक की जमा धनराशि का कोई नुकसान नहीं हुआ है, तथा बैंक द्वारा ग्राहकों के खातों पर लगाई हुई बहुस्तरीय सुरक्षा के फलस्वरूप सभी ग्राहकों का पैसा बैंक में सुरक्षित है।
पढ़ें पूर्व समाचार : नैनीताल बैंक के खातों से 16 करोड़ रुपयों से अधिक की साइबर ठगी कर रुपये संदिग्ध खातों में स्थानांतरित किये गये, आरबीआई सहित कई एजेंसियां जांच में जुटीं
अत्याधुनिक सर्वर सभी सुरक्षाओं के तहत स्थापित कर दिया गया है
बताया है कि मामले के संज्ञान में आते ही बैंक द्वारा, भारत सरकार की सर्वोच्च साइबर सुरक्षा संस्था एवं रेगुलेटर के पर्यवेक्षण में, आरटीजीएस चैनल में अत्याधुनिक सर्वर सभी सुरक्षाओं के तहत स्थापित कर दिए गए हैं तथा रेगुलेटर के अनुमति के उपरांत सर्वर को सुचारु कर दिया जाएगा। इस दौरान बैंक अपने ग्राहकों को आरटीजीएस की सुविधाएं ‘टाई अप अरेंजमेंटस’ के तहत शाखाओं के माध्यम से प्रदान कर रहा है, ताकि ग्राहकों को उनके धन प्रेषण में कोई अवरोध नहीं हो।
बैंक इस धनराशि की भरपाई हेतु भी आश्वस्त
यह भी कहा है कि इस प्रकार की घटना का बीमा कवर होने के कारण, बैंक इस धनराशि की भरपाई हेतु भी आश्वस्त है। बैंक द्वारा इस धनराशि की वसूली हेतु साइबर सेल के साथ-साथ उन सभी बैंकों से, जिनगे यह धनराशी स्थानांतरित हुयी है, प्रत्यक्ष रूप से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षित एवं समायोजी बैंकिंग सेवायें प्रदान हेतु कटिबद्ध है। (Nainital Bank management statement-Cyber Fraud)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Bank management statement-Cyber Fraud, Nainital Bank, Nainital Bank management,statement on Cyber Fraud, Cyber Fraud, Bank Statement)