‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

नैनीताल के मेधावियों वैभव, पंकज, प्रियंका व हिमानी ने पीसीएस परीक्षा में दिखाई श्रेष्ठता

Uplabdhi Safalta Samman

-नैनीताल की हिमानी डीएसओ और प्रियंका एईओ बनीं
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अगस्त 2024 (Nainital brilliant students passed PCS-2021 Exam)। लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2021 में नैनीताल जनपद से संबंधित कई युवाओं ने अपनी श्रेष्ठता दिखाई है और युवाओं के लिये प्रेरक बने हैं। इन सभी युवाओं ने साबित कर दिया है कि यदि मन में दृढ़ संकल्प हो और मेहनत की जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है।

बिना किसी बड़े संस्थान से तैयारी किए प्रदेश में दूसरे रहे वैभव कांडपाल (Nainital brilliant students passed PCS-2021 Exam)

(Nainital brilliant students passed PCS-2021 Exam)
वैभव कांडपाल

पीसीएस परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे अल्मोड़ा के जाखन देवी मंदिर के पास रहने वाले वैभव कांडपाल का भी नैनीताल से संबंध है। उन्होंने हाल ही में घोषित हुए अधिशासी अधिकारी के परिणाम में भी उत्तराखंड में प्रथम स्थान हासिल किया था। वर्तमान में वैभव नैनीताल स्थित उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

वैभव कुमाऊं मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्त राजेंद्र प्रसाद कांडपाल और लोहाघाट में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत लीला कांडपाल के बड़े पुत्र हैं। वैभव के अनुसार उनका शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य था। इसके लिए उन्होंने किसी बड़े संस्थान से तैयारी नहीं की, बल्कि मॉक इंटरव्यू की मदद से अपनी शैक्षिक क्षमता को बढ़ाया और यह उपलब्धि प्राप्त की।

पंकज भट्ट को लंबे समय से तैयारी का मिला लाभ, प्रदेश में रहे तृतीय 

Shiva IAS2वहीं हल्द्वानी के छड़ायल सुयाल निवासी पंकज भट्ट को पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान मिला वर्तमान में पंकज खटीमा में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। पंकज मूल रूप से अल्मोड़ा के जैंती गांव निवासी हैं। उनके पिता बंशीधर भट्ट नैनीताल के जीआईसी फूलचौड़ में प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात हैं, जबकि माता इंद्रा भट्ट गृहिणी हैं। उनके छोटे भाई नीरज भोपाल से पीएचडी कर रहे हैं। पंकज का कहना है कि वह लंबे समय से पीसीएस की तैयारी कर रहे थे।

इन्हीं में शामिल हैं मंडल मुख्यालय स्थित कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज भट्ट की पुत्री प्रियंका भट्ट, जो जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) के पद पर चयनित हुई हैं, वहीं मुख्यालय के निकटवर्ती भूमियाधार निवासी हिमांशु बिष्ट (हिमानी) का उप शिक्षा अधिकारी (एईओ) पद पर चयन हुआ है।

इंटरमीडिएट में प्रदेश की योग्यता सूची में प्रथम स्थान पर रही थीं प्रियंका 

403c589aa1779bc0360dec9035e1f666 226485817प्रियंका बचपन से ही मेधावी रही हैं। वर्ष 2016 की इंटरमीडिएट परीक्षा में उन्होंने प्रदेश की योग्यता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आगे उन्होंने स्नातक की उपाधि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से प्राप्त की है। प्रियंका का इससे पूर्व ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी और शहरी विकास विभाग में अधिशासी अधिकारी के पदों पर भी चयन हो चुका है। वर्तमान में वह अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए एटीआई यानी उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

हिमानी ने ग्रामीण परिवेश से निकालकर पाई उपलब्धि 

वहीं ग्रामीण परिवेश से निकली भूमियाधार निवासी बलवंत सिंह बिष्ट की पुत्री हिमानी का इससे पहले 2023 में पटवारी यानी राजस्व उप निरीक्षक के पद पर चयन हुआ था, और वर्तमान में वह हल्द्वानी के गौलापार स्थित एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पटवारी प्रशिक्षण ले रही हैं। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हिमांशु ने शिक्षा शिशु मंदिर भूमियाधार, जीआईसी भूमियाधार, जीजीआईसी नैनीताल और स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई जीव विज्ञान के साथ डीएसबी परिसर नैनीताल से शिक्षा प्राप्त की है।
हिमानी बिष्ट एवं प्रियंका भट्ट। (Nainital brilliant students passed PCS-2021 Exam)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital brilliant students passed PCS-2021 Exam, Uttarakhand News, PCS-2021 Results, Good News, Nainital’s brilliant students, Vaibhav Kandpal, Pankaj Bhatt, Priyanka Bhatt, Himanshu Himani Bisht, showed excellence, Cleared in PCS exam, UKPSC, Uttarakhand Lok Seva Ayog,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page