नैनीताल: नगर पालिका अध्यक्ष पद के 3 तथा सभासद पद के 45 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 दिसंबर 2024 (Nainital-Candidates who Filed Nominations Today)। रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद नामांकन की प्रक्रिया जारी रही। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिये तीन निर्दलीय प्रत्याशियों पूर्व पालिका सभासद दीपा मिश्रा के साथ ही ममता जोशी व संध्या शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कर लिया है। जबकि भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने आज नामांकन पत्र ले लिये।
रिटरनिंग ऑफिसर-चुनाव अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बताया कि 15 वार्डों के लिये 45 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किये और 16 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन पत्र लिये। उल्लेखनीय है कि इससे पहले किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किये थे। गौरतलब है कि अब 30 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशियों सहित समस्त प्रत्याशियों के नामांकन होने तय हैं।
15 वार्डों के लिये इन 45 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन (Nainital-Candidates who Filed Nominations Today)
नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 के लिये रोहित कुमार पुत्र प्रताप राम व रोहित कुमार पुत्र सुरेश राम के साथ रमेश प्रसाद, वार्ड संख्या 2 के लिये निवर्तमान सभासद सुरेश चंद्रा, अंकित चंद्रा व अनुराग चंद्र आर्य, वार्ड संख्या 3 के लिये काजल व निवर्तमान सभासद निर्मला चंद्रा, वार्ड संख्या 4 के लिये अंजली आर्या, रेखा देवी, शीतल, तारा आर्या, काजल चौधरी व विशाखा पवाार, वार्ड संख्या 5 के लिये जीतेंद्र कुमार पांडे व प्रकाश पांडे ने रविवार को नामांकन किया। (Nainital-Candidates who Filed Nominations Today)
इनके साथ ही वार्ड संख्या 6 के लिये नरेंद्र बिष्ट, योगेश चंद्र व अनिल कुमार, वार्ड संख्या 7 के लिये राजू वर्मा व महक, वार्ड संख्या 8 के लिये मोहित जोशी, रेनू सिराला, जगदीश सिंह व भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती, वार्ड संख्या 9 से नीरू पुजारी, पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी व पूरन बिष्ट, वार्ड संख्या 10 से पवन, सौरभ सिंह व कमल कुमार जोशी,
वार्ड संख्या 11 से ममता रावत, कविता गंगोला व सुरेंद्र सिंह, वार्ड संख्या 12 से रमा भट्ट व ललिता, वार्ड संख्या 13 से राकेश पवार, शार्दूल नेगी व मो. फैसल, वार्ड संख्या 14 से आशीष, मोहन सिंह व गौरव बिष्ट तथा वार्ड संख्या 15 से गीता उप्रेती तथा किरन साह ने नामांकन कराया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Candidates who Filed Nominations Today, Nainital News, Political News, Nikay Chunav, BJP News, BJP Candidate Jivanti Bhatt, BJP Candidate, Jeevanti Bhatt, 3 candidates filed nomination for the post of Municipal President, 45 candidates filed nomination for the post of Councilor, Candidates Filed Nomination for Chairman Post, Candidates Filed Nomination for Councilor Post,)