‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 7, 2024

नैनीताल: ऐपण कला को पुर्नजीवित करने के लिये आयोजित हुई प्रतियोगिता, निहारिका व अंकिता रहे प्रथम

Aipan, Even,

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 नवंबर 2024 (Nainital-Competition organized to Revive Aipan)नैनीताल के साह-चौधरी समाज के द्वारा अपनी संस्कृति और धरोहर के संरक्षण के उद्देश्य से प्रथम राजेंद्र लाल साह ओपन और 11वीं चंद्र लाल साह स्मृति अंतरविद्यालयी ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन शीला साह, आलोक साह और राखी साह के सहयोग से नगर के वृंदावन पब्लिक स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 13 और अंतर विद्यालयी वर्ग में पांच विद्यालयों के 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की संयोजक राखी साह ने बताया कि अगले वर्ष प्रतियोगिता से पहले अप्रैल में प्रतिभागियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बृजमोहन जोशी, शीला साह, सुधा साह और जानकी साह शामिल रहे।

मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद साह ने प्रतियोगिता में ऐपण कला के महत्व और इसके सांस्कृतिक मूल्यों पर अपने विचार रखे और इस कला को पुनर्जीवित करने के लिये प्रतियोगिता को सराहनीय प्रयास बताया और अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी व मनोज साह के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में साह-चौधरी समाज के शैलेंद्र चौधरी, हितेश साह, हर्षित साह, मयंक साह, मोहित साह, भारती साह और घनश्याम लाल साह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह रहे प्रथम (Nainital-Competition organized to Revive Aipan)

(Nainital-Competition organized to Revive Aipan)
ऐपण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि एवं आयोजक।

प्रतियोगिता में अंतर विद्यालयी वर्ग में निहारिका साह (एमएल साह बालिका विद्यालय) को प्रथम, स्वर्णिका साह (ऑल सेंट्स कॉलेज) को द्वितीय, आरती आर्या (सनवाल विद्यालय) को तृतीय, अस्मिता (सनवाल विद्यालय) को चतुर्थ, भूमिका त्रियाल (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय) को पंचम और कृतिका (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय) को छठा तथा ओपन वर्ग में अंकिता रौतेला को प्रथम, मेघना साह को द्वितीय, दीक्षा साह को तृतीय, मुन्नी चौधरी को चतुर्थ, मीना साह को पंचम और नंदी चौधरी को छठा स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही सनवाल स्कूल नैनीताल को चैंपियन घोषित किया गया। (Nainital-Competition organized to Revive Aipan)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-Competition organized to Revive Aipan, Nainital News, Culture News, Competition News, Nainital, Sah-Choudhary Society, Aipan Competition, Cultural Preservation, Art Revival, School Competition, Open Category, Traditional Art, Uttarakhand Culture, Nainital News, Aipan art, Art and Heritage, Vrindavan School, Rajendra Lal Sah Memorial, Chandra Lal Sah Memorial, Aipan Art, Uttarakhand News, School Champions, Training Camp, Art Competitions, Uttarakhand Traditions, Competition organized to revive Aipan art, Niharika and Ankita came first,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page