‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

नैनीताल: खूपी गांव में लगातार हो रहे भूस्खलन का ब्लॉक प्रमुख ने किया निरीक्षण

Land Slide Bhooskhlan

-मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री को पत्र लिखकर कुरियानाला का उपचार करने और आपदा से बचाव के लिए बृहद स्तर पर कार्य करने की मांग की

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2024 (Nainital-Continuous landslides in Khupi Village)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती खूपी ग्राम के लोग बरसात के वर्तमान दिनों में लगातार कुरियानाला के कारण हो रहे भू-स्खलन के कारण दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीणों की इस चिंता को समझते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ खूपी ग्राम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री को पत्र लिखकर कुरियानाला का उपचार करने और आपदा से बचाव के लिए बृहद स्तर पर कार्य करने की मांग की है। यह भी पढ़ें:

जिला मुख्यालय व विधायक के गांव के निकटवर्ती खूपी गांव में गहरा रही भूस्खलन की समस्या

(Nainital-Continuous landslides in Khupi Village)
खूपी गांव में एक घर में हुए भूस्खलन का निरीक्षण करते ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट।

इस दौरान डॉ. बिष्ट ने निरीक्षण के दौरान बताया कि खूपी क्षेत्र का एक हिस्सा कई समय से बैठता जा रहा है, और यहां की स्थिति को देखते हुए शासन-प्रशासन ने कई बार निरीक्षण किया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि या तो इस क्षेत्र के कुरियानाला का उपचार किया जाए या फिर स्थानीय निवासियों का विस्थापन सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने मनरेगा से संबंधित कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया और प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसके अलावा, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को गांव में बिजली से संबंधित समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें: जिला मुख्यालय व विधायक के गांव के निकटवर्ती खूपी गांव में गहरा रही भूस्खलन की समस्या

यह रहे मौजूद

इस मौके पर ग्राम प्रधान अमित कुमार, पूर्व प्रधान मीनाक्षी टम्टा, माया आर्या, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप त्यागी, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, प्यारे लाल, कुंदन, महेश चंद्र, सुरेश चंद्र, बच्ची लाल, सरली देवी, जानकी देवी, ममता, राजेश कुमार, कैलाश, लीलाधर, माया देवी, गोविंद लाल, दयानंद, सुधीर, मीना, निहारिका, हेमा देवी, कुंती देवी, कुंदन जीना, धीरेंद्र जीना, कमल, बीडीओ जगदीश पंत, सीडीपीओ डॉ. रेनू मर्तोलिया, विद्युत अधिकारी प्रियंक पांडे, एडीओपी कैलाश गोस्वामी, कृषि अधिकारी नेहा जोशी, दिव्या भट्ट, और शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित कई ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पिछले 13 वर्षों से हो रहा है खूपी में भूस्खलन (Nainital-Continuous landslides in Khupi Village)

उल्लेखनीय है कि खूपी गांव के लोग पिछले 13 वर्षों से आपदा की मार झेल रहे हैं। बरसात के मौसम में यहां के घरों पर आपदा का कहर बरसता है, जिससे रात में लोगों की नींद उड़ी रहती है। हर बार आपदा के बाद प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जाता है, लेकिन अंततः परिणाम शून्य ही नजर आता है। (Nainital-Continuous landslides in Khupi Village)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Nainital-Continuous landslides in Khupi Village, Nainital News, Land Slide, Bhooskhlan, Nainital, Khupi Village, Landslide in Khupi Village, Khoopi Village, Block Pramukh Bhimtal, Dr. Harish Bisht, Inspected of landslide in Khupi village, Inspection,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page