‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

अपने नाम के अनुरूप नैनीताल-उत्तराखंड वासियों को ‘गर्वित’ करने की ओर नैनीताल के युवा क्रिकेटर, एनसीए के शिविर के लिये हुआ चयन

0
Garvit Chaudhary

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जुलाई 2024 (Nainital-Cricketer Garvit Chaudhary selected NCA)। नैनीताल के एक 17 वर्षीय युवा गर्वित चौधरी अपने नाम के अनुरूप अपने परिवार, शहर, प्रदेश को गर्वित करने और अपने नाम को सही साबित करने की राह पर नजर आ रहे हैं। गर्वित को बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की अंडर-19 के शिविर के लिये बुलावा आया है। एनसीए यानी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की ओर से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री ने पत्र भेजकर उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अगस्त माह के लिये चयनित होने की जानकारी दी है, और आमंत्रित किया है।

ओपनर व ‘पिंच हिटर’ के रूप में है पहचान (Nainital-Cricketer Garvit Chaudhary selected NCA)

(Nainital-Cricketer Garvit Chaudhary selected NCA)गर्वित पिछले 4-5 वर्षों से नैनीताल की वी-विहान एकेडमी के लिये क्रिकेट खेल रहे हैं। वह बांये हाथ के बल्लेबाज हैं। अपनी टीम के लिये ओपनर के रूप में खेलते हैं और उनकी पहचान ‘पिंच हिटर’ के रूप में भी है। यानी वह बीच के ओवरों में बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये बड़े शॉट खेलने के लिये भी जाने जाते हैं।

पिछले दिनों नेशनल क्रिकेट लीग के ट्रायल के लिये खेले गये मुकाबलों में वह बिना आउट हुए 119 और 107 रनों की दो शतकीय पारियां भी खेल चुके हैं। गर्वित ने बताया कि इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के शिविर में फिलहाल एक सप्ताह के लिये हुआ है। वहां उनके प्रदर्शन पर यह अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। गर्वित ने बताया कि वह विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं, लेकिन अपनी खुद की शैली में खेलना पसंद करते हैं।

पढ़ाई भी जारी रखेंगे (Nainital-Cricketer Garvit Chaudhary selected NCA)

उल्लेखनीय है कि गर्वित अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनके पिता मनोज चौधरी कुमाऊं मंडल के अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय में कार्यरत थे। दो वर्ष पूर्व उनका असामयिक निधन हो गया था। वर्तमान में उनकी माता वंदना चौधरी इसी कार्यालय में कार्यरत हैं। गर्वित नगर के सेंट जोसफ कॉलेज में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगे। आगे उनका लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन के साथ देश के लिये क्रिकेट खेलना भी है। वी-विहान के सहायक कोच मोहित बिष्ट सहित अनेक खेल प्रेमियों में उन्हें मिले इस आमंत्रण पर हर्ष जताया है। (Nainital-Cricketer Garvit Chaudhary selected NCA)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Cricketer Garvit Chaudhary selected NCA, Nainital, Sports, Cricket, Young Cricketer, Garvit Chaudhary, Cricketer, Opener, Pinch Hitter, Proud, Badhai, Shubhkamnayen)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page