‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

नैनीताल : जन्मदिन मनाने आए थे, स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने से हो गई मौत….

Shav Maut Mritak Dead Body Lash

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 दिसंबर 2024 (Nainital-Died due to Lack of Health Facilities)। उत्तराखंड सरकार के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए हैं। खासकर नैनीताल जैसे जिला-मण्डल मुख्यालय व विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में। जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती भीमताल के सरकारी चिकित्सालय में 74 वर्षीय पर्यटक को समय पर उपचार नहीं मिल सका, जिसके चलते हल्द्वानी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इससे यह बात साफ हो गई है। 

मुंबई से नैनीताल-भीमताल आया था परिवार (Nainital-Died due to Lack of Health Facilities)

(Nainital-Died due to Lack of Health Facilities)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के आरएस नवलकर मार्ग तारवाड़ी चीर बाजार निवासी विनोद आर्या (74) अपनी बेटी वसुधा आर्या और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बीती 30 नवंबर को भीमताल आए थे।

मुंबई की एक आईटी कंपनी में कार्यरत वसुधा ने बताया कि वे अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए यहां आए थे। 1 दिसंबर को परिवार नैनीताल घूमने गया और रात को होटल में जन्मदिन का जश्न मनाया।

सुबह बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर ने इलाज से किया इनकार

सोमवार सुबह विनोद आर्या को डायरिया और ‘शुगर लो’ होने की शिकायत हुई। होटल प्रबंधन से चिकित्सक बुलाने का अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार उन्हें भीमताल के सरकारी चिकित्सालय ले गया।

आरोप है कि चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उपचार करने से मना कर दिया। जब परिवार ने गिड़गिड़ाकर आग्रह किया, तब इलाज शुरू किया गया, लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ती देख उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी भेज दिया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिवार में शोक, स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल

विनोद आर्या के निधन से पूरा परिवार गहरे दु:ख की स्थिति में है। जिन्हें जन्मदिन की खुशियां मनाने भीमताल लाया गया था, उनकी लाश लेकर परिवार को लौटना पड़ा। परिजनों ने स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। वसुधा का कहना है कि अगर भीमताल के चिकित्सालय में उचित उपचार मिल जाता, तो शायद उनके पिता की जान बच सकती थी।

पोस्टमार्टम के बाद सौंपा शव

हल्द्वानी के कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों  को सौंप दिया गया है। मामले में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी जांच की मांग उठ रही है। (Nainital-Died due to Lack of Health Facilities)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Nainital-Died due to Lack of Health Facilities, Nainital News, Bhimtal News, Health Problems, Death due to Lack of Health Facilities, Tourist Death, Health Facilities, Government Hospital, Dr. Sushila Tiwari Government Hospital, Mumbai Tourist, Birthday Celebration Tragedy, Came to celebrate birthday, died due to lack of health facilities,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page