उत्तराखंड की बेटी कान्स फिल्म महोत्सव में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखिका के रूप में सम्मानित

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 मई 2025 (Nainital-Diva Sah Honored in Cannes FilmFestival)। उत्तराखण्ड के नैनीताल की लेखिका व फिल्म निर्देशक दिवा साह को फ्रांस के प्रतिष्ठित कान्स फिल्म महोत्सव में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखिका के रूप में सम्मानित किया गया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से नगरवासियों में खुशी का माहौल है। दिवा पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ नवोदित पटकथा लेखिका का खिताब जीत चुकी हैं।
पहले भी जीत चुकी हैं फिल्म पुरस्कार (Nainital-Diva Sah Honored in Cannes FilmFestival)
उल्लेखनीय है कि दिवा नैनीताल निवासी फिल्म सिनेमेटोग्राफर राजेश साह और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता शालिनी साह की बेटी हैं। उनकी पहली फीचर फिल्म ‘बहादुर द ब्रेव’ का विश्व प्रीमियर 2023 में 71वें सैन सैबेस्टियन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था, जहां उन्होंने कुटक्साबैंक न्यू डायरेक्टर्स पुरस्कार जीता। इस फिल्म को आगे जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में सिल्वर गेटवे पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। वर्तमान में वह भारत में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों की तीसरी पीढ़ी पर आधारित अपनी नई फिल्म ‘क्याब’ पर कार्य कर रही हैं।
इसी स्क्रिप्ट को कान फिल्म महोत्सव के सीएनसी मंडप में आयोजित समारोह में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पटकथा घोषित किया गया। बताया गया है कि पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को अपनी फीचर फिल्म परियोजना पर लेखन के साथ पेशेवरों से भेंट कर सह-निर्माण की दिशा में कार्य करने के लिये पेरिस में साढ़े चार माह की आवासीय अवधि दी जाती है। दिवा की इस सफलता पर परिजनों और शुभचिंतकों से बधाइयां मिल रही हैं। (Nainital-Diva Sah Honored in Cannes FilmFestival)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Diva Sah Honored in Cannes FilmFestival, Nainital News, Cannes Film Festival, Diva Sah, Films News, Nainital Talent, Cannes Film Festival, Best Screenwriter Award, Indian Women Filmmakers, Uttarakhand Pride, International Film Awards, Bahadur The Brave, Kyab Film Project, Screenwriting Excellence, CNC Pavilion Cannes, New Indian Cinema, Women In Cinema, Nainital Film Director, Rajesh Sah Cinematographer, Shalini Sah Filmmaker, Tibbetan Refugees In India, Global Recognition For Indians, Cannes 2025, Indie Film Success,)