उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 18, 2025

नैनीताल फागोत्सव: 4 से 9 वर्षीय बच्चों की और 2 कुंतल हर्बल रंगों की होली रहेगी आकर्षण का केंद्र, हजारों के पुरस्कार भी मिलेंगे

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 मार्च 2025 (Nainital Fagotsav-Holi of Children-Herbal Colors) कुमाऊं मंडल के मुख्यालय नैनीताल में नगर की सर्वप्राचीन धार्मिक-सामाजिक संस्था श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में परंपरागत कुमाउनी होली के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये पिछले 29 वर्षों से फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इस आयोजन में 4 से 9 वर्षीय बच्चों की और 2 कुंतल हर्बल रंगों से खेली जाने वाली होली आकर्षण का केंद्र रहेगी। खास बात यह भी रहेगी कि यह होली पूरी तरह से प्लास्टिक रहित रहेगी। होल्यारों को रंगों को रखने के लिये कपड़े की थैलियां उपलब्ध करायी जाएंगी, जिनसे वे रंग उड़ाएंगे। देखें संबंधित वीडिओ :

मंगलवार को श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से 29वें फागोत्सव की जानकारी दी। बताया कि इस दौरान दो दिनों तक आयोजित होने वाली महिला होली के लिये 24 महिला होल्यारों के दलों को स्वीकृति दी गयी है, जबकि आधा दर्जन अन्य को अगले वर्ष शामिल करने का आश्वासन दिया गया है। सभी दलों की एक-एक महिला होल्यारों के साथ ही 6 सर्वश्रेष्ठ महिला होल्यार और पुरुष बैठकी होली के 12 प्रतिभागी होल्यार पुरस्कृत किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  👉🚔⚠️बैलपड़ाव चौकी में पिछले माह हुए उपद्रव के प्रकरण में एसएसपी की कड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी निलंबित...

(Nainital Fagotsav-Holi of Children-Herbal Colors)इतने मिलेंगे पुरस्कार

पूरे आयोजन की गतिविधियों को कैमरे में कैद करने के लिये फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी और इसके विजेता को 7500 रुपये का पुरस्कार और 35 हजार रुपये के प्रवेश शुल्क वाली प्रख्यात छायाकार श्रीथ कपूर की हिमालयन लैंडस्केप फोटोग्राफी प्रतियोगिता की कार्यशाला में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जबकि द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000 व तृतीय पुरस्कार के रूप में 3500 के साथ 1000 के चार सांत्वना पुरस्कार भी दिये जाएंगे।

बच्चों की होलियाँ होंगी आकर्षण (Nainital Fagotsav-Holi of Children-Herbal Colors)

इस दौरान नगर के वृंदावन पब्लिक स्कूल व अमेरिकन किड्ज स्कूल के 4 से 9 वर्ष के नन्हे बच्चे और श्रीराम सेवक सभा से प्रशिक्षित हो रहे 11 से 15 वर्ष के बच्चों की होली प्रस्तुतियां और बड़ों के पैर छूकर आशीष लेने की पहलें भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। (Nainital Fagotsav-Holi of Children-Herbal Colors)

फागोत्सव का कार्यक्रम

  • 6 मार्च को तल्लीताल धर्मशाला से महिला होली जुलूस एवं स्वांग सुबह 11 बजे से एवं फागोत्सव का औपचारिक शुभारंभ व महिला होली दलों की प्रस्तुति अपराह्न 2 बजे से
  • 7 मार्च को महिला होली दलों की प्रस्तुति अपराह्न 2 बजे से
  • 8 मार्च को महिला बैठकी होली अपराह्न 2 बजे से
  • 9 मार्च को रंगधारण एवं चीर बंधन सुबह 11 बजे से
  • 10 मार्च को आंवला एकादशी सुबह 11 बजे से और होली एकल गायन अपराह्न 2 बजे से
  • 11 मार्च को स्कूली बच्चों की प्रस्तुति अपराह्न 2 बजे से
  • 12 मार्च को श्री राम सेवक सभा के कलाकारों की होली प्रस्तुति अपराह्न 2 बजे से
  • 13 मार्च को होली जुलूस अपराह्न 1 बजे से, पुरुष बैठकी होली शाम 5.30 बजे से और होलिका दहन रात्रि 9 बजे के बाद
  • 15 मार्च को छलड़ी

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital Fagotsav-Holi of Children-Herbal Colors, Nainital News, Cultural News, Nainital Fagotsav, Holi News, Nainital Fagotsav, Holi of Children, Herbal Colors, Holi with Herbal Colors, Holi of 4 to 9 year old children and 2 quintals of herbal colours will be the center of attraction, thousands of prizes will also be given, Kumaon, Nainital, Traditional Holi, Shri Ram Sevak Sabha, Fagotsav, Herbal Colors, Plastic-Free Holi, Women Holi, Photography Competition, Children’s Holi, Cultural Festival, Holi Procession, Sitting Holi, Award Ceremony, Holika Dahan, Chhaldi Festival,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :