नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2025 (Nainital-Fight between Police Personnel-Advocate)। राजभवन मार्ग पर बीती रात्रि पुलिस कर्मियों और अधिवक्ताओं के बीच हुई कहासुनी के बाद विवाद गहराकर मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तल्लीताल थाने में अलग-अलग शिकायती पत्र देकर अभियोग दर्ज कराए हैं। पुलिस ने दोनों के चिकित्सकीय परीक्षण कराए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस कर्मियों का पक्ष
मल्लीताल कोतवाली में कार्यरत आरक्षी जीवन चंद्र पांडे द्वारा दी गई सूचना के अनुसार वह अपने साथी हरवंश राणा और चालक विनोद के साथ रात्रि करीब 11 बजे राजभवन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एलपीएस स्कूल के समीप कुछ लोग झगड़ रहे थे, जिन्हें रोकने पर वे पुलिस कर्मियों से भी उलझ पड़े। हाथापाई में जीवन पांडे बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों में शुभ्र, राहुल सहित लगभग 10 लोग शामिल थे और इस दौरान उनका पर्स व आठ हजार रुपये भी गुम हो गए।
अधिवक्ताओं का पक्ष (Nainital-Fight between Police Personnel-Advocate)
दूसरी ओर, हरिद्वार जनपद के लक्सर निवासी अधिवक्ता शुभ्र रस्तोगी ने कहा कि वह बीकमपुर से रात्रि भोज के बाद अपने मित्र राहुल के साथ तल्लीताल की ओर जा रहे थे। एलपीएस के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और कार सवारों ने उन पर हमला कर दिया। पत्थर से वार कर उनके कान, होंठ और सिर पर चोट पहुंचाई गई। उनका सोने का हार और लॉकेट भी गुम हो गया।
अधिवक्ता का आरोप है कि सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें ही अभियुक्त की तरह चौकी लाया गया, जबकि हमलावरों को कुछ नहीं कहा गया। उन्होंने यह भी कहा कि एक सिपाही पुष्कर ने उनके और राहुल के साथ मारपीट की। उनकी शिकायत पर तल्लीताल पुलिस ने जीवन पांडे समेत पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी अभियोग दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक-अपराध जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital Raj Bhawan Incident, Nainital Lawyers Police Fight, Talli Tal Police Station, Mallital Police Constable, Shubhra Rastogi Advocate, Haridwar Advocate Assault, Raj Bhawan Road Dispute, Swift Car Scooter Accident, Police Complaint Nainital, Lawyer Assaulted In Nainital, Police Misuse Of Power, Police Brutality Allegation, Uttarakhand Police News, Uttarakhand Law And Order, Nainital Crime Report, Legal Dispute In Nainital, Advocate FIR Against Police, Uttarakhand News Today,)
You must be logged in to post a comment.