नैनीताल में युवती को बुरी नजरों से घूरने पर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जनवरी 2025 (Nainital-Fight for a Girl for Bad Intentions। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक को युवती को करीब जाकर घूरना महंगा पड़ गया। युवती के भाई ने युवक को जमकर पीट दिया। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की।
ऐसे हुआ टकराव
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी शिवा गोस्वामी अपनी दो बहनों के साथ नैनीताल घूमने आये थे। इस दौरान वह मल्लीताल गुरुद्वारे से खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट की ओर जा रहे थे, तभी आरोपों के अनुसार वहां खड़े हल्द्वानी के निवासी दो युवक उनकी बहन को करीब आकर बुरी नजर से घूरने लगे। ऐसे में एक युवक के इशारे गलत लगने पर शिवा गोस्वामी ने युवकों को पीट दिया। हाथापाई बढ़ी तो दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। वहां देर तक बहस होती रही। आखिर युवती को छेड़ने वाले युवकों ने युवती से माफी मांगी।
पुलिस ने की कार्रवाई (Nainital-Fight for a Girl for Bad Intentions)
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि इसके बाद युवती की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गयी। अलबत्ता पुलिस ने शांति भंग की आशंका में युवती के भाई शिवा गोस्वामी व छेड़छाड़ करने वाले हल्द्वानी के मंगल पड़ाव निवासी ऋतिक राज व रोहन सागर के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Fight for a Girl for Bad Intentions, Nainital, Chhedchhad, Molestation, Marpeet, Fight, Eve Teasing Incident, Nainital News, Public Altercation, Police Action, Uttar Pradesh Tourists, Moti Mahal Gurudwara, Eve Teasing Prevention, Haldwani Residents, Mallital Area News, Brother Protects Sister, Tourist Safety, Shiv Goswami Case, Ritik Raj and Rohan Sagar, Police Act Enforcement, Peace Disturbance Case, Mallital Gurudwara Incident, Police Administration Action, Tourist Destination Safety, Altercation Between Groups, Women Safety Awareness, In Nainital, two parties fought over staring at a girl with bad intentions, police took challan action,)