नैनीताल : सिलौटी नौकुचियाताल में वन विभाग ने पकड़ा एक और बाघ
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 दिसंबर 2024 (Nainital Forest Dep Caught another Tiger Silauti)। नौकुचियाताल के सिलौटी पंत क्षेत्र में बुधवार की देर रात वन विभाग ने एक नर बाघ को पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि बीती 25 नवंबर को घास लेने गई लीला देवी पर एक वन्यजीव ने हमला कर उनकी जान ले ली थी। इसके बाद से ही सिलौटी और आसपास के गांवों के लोग जंगल और खेतों में बाघ को देखने का दावा कर रहे थे।
ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में 35 कैमरे और पांच पिंजरे लगाए थे। बुधवार रात विभागीय टीम ने बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने में सफलता पाई।
बाघ को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया
पकड़े गए बाघ को देर रात ही रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया। वन क्षेत्र अधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि यह नर बाघ लंबे समय से ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ था।
वन विभाग की कार्रवाई और स्थानीय सहयोग
इस अभियान में 30 सदस्यीय टीम ने जंगल में रातभर बाघ की तलाश की। घटनास्थल से खून और बाल के सैंपल भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून भेजे गए हैं। जंगल में 20 कैमरा ट्रैप भी लगाए गए थे। इससे पहले, एक तेंदुआ भी पिंजरे में कैद हो गया था। बुधवार रात बाघ को ट्रैंकुलाइजर से बेहोश कर पिंजरे में कैद किया गया।
स्थानीय लोगों की भूमिका
वन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से इस अभियान को सफल बनाया। विभाग ने बताया कि बाघ के सैंपल की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह वही बाघ है जिसने लीला देवी पर हमला किया था। वन विभाग का यह प्रयास ग्रामीणों के लिए राहत का कारण बना है। (Nainital Forest Dep Caught another Tiger Silauti)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital Forest Dep Caught another Tiger Silauti, Nainital News, Man Wild Conflict, Wild Conflict, Forest Department, Another Tiger Caught in Silauti, Silauti, Naukuchiyatal,)