नैनीताल: गांव में आग फैली, 3 स्कूटी आयीं चपेट में
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून, 2024 (Nainital-Forest Fire in Jeolikot-3 Scotties burn)। उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ वनाग्नि की घटनाएं जारी हैं। नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम सरियाताल से सटे वन क्षेत्र में अचानक आग लगने से कई वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
गेट के बाहर खड़ी तीन स्कूटी आग की चपेट में आ गयीं (Nainital-Forest Fire in Jeolikot-3 Scotties burn)
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग गांव के निचले हिस्से में नाले से लगे वन क्षेत्र से शुरू हुई तो तीव्र गति से इधर-उधर फैलने लगी। कुछ ही देर में आग एक बड़े वन क्षेत्र में फैल गयी। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि एक भवन के गेट के बाहर खड़ी तीन स्कूटी आग की चपेट में आ गयीं। इससे गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ग्रामीणों के आग पर काबू पाने के सामूहिक प्रयासों से गांव के भीतर आग फैल नहीं पाई
ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत ने बताया कि ग्रामीणों के प्रयासों से आग गांव के भीतर तक नहीं पहुंच पाई और इससे कोई बड़ा हादसा टल गया। वहीं वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वन कर्मियों को भेज दिया गया था आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Forest Fire in Jeolikot-3 Scotties burn, Nainital, Forest Fire, Vanagni, Jeolikot, Sariyatal, Aag, Fire in village, scooters caught Fire, Jangal ki aag)