नैनीताल: बेतालघाट के जोशी खोला के पट्टी पटवारी के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, हटाने की मांग

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 दिसंबर 2024 (Nainital-Front opened against JoshiKhola Patwari)। नैनीताल जनपद के बेतालघाट तहसील के जोशी खोला पट्टी में कार्यरत पटवारी यानी राजस्व उप निरीक्षक के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोलते हुए उसका तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की है। गुरुवार को जनप्रतिनिधियों ने तहसील कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
पुराना इतिहास भी याद दिलाया (Nainital-Front opened against JoshiKhola Patwari)
ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि पटवारी बीते एक वर्ष से उनके साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें परेशान कर रहा है। बताया है कि पटवारी लोगों को झूठे मामले दर्ज करने की धमकी देता है और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता है। जनप्रतिनिधियों ने यह भी याद दिलाया है कि लगभग एक वर्ष पूर्व मल्ला बर्धौ का पटवारी रहने के दौरान भी आरोपित ने वहां के ग्राम प्रधान के साथ भी आपत्तिजनक व्यवहार किया था, जिसके कारण उसे वहां से हटाकर जोशी खोला पट्टी भेजा गया था। लेकिन स्थानांतरण के बाद भी पटवारी की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया और वह लगातार आम जनता और जनप्रतिनिधियों को परेशान कर रहा है।
ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पटवारी के व्यवहार के चलते आमजन के कार्य भी बाधित हो रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि पटवारी का तत्काल स्थानांतरण किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में तरुण शर्मा, दयाल सिंह, अर्जुन सिंह, इंद्र सिंह, जगत सिंह, ध्यान सिंह, प्रमोद जोशी, मोहन जोशी, वीरेंद्र सिंह, बालम सिंह, कैलाश चंद्र, महेंद्र सिंह, दिनेश जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। (Nainital-Front opened against JoshiKhola Patwari)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Front opened against JoshiKhola Patwari, Nainital News, Betalghat News, Protest, Virodh, Joshi Khola Village, Patwari, Jan Pratinidhi, Public representatives, Opened Front, Public representatives opened front against Patwari of Joshi Khola of Betalghat, demand of Removal,)