नैनीताल की युवती को सोशल मीडिया से दोस्ती करना पड़ा भारी, दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल की गई !

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जून 2025 (Nainital girl had to pay heavy price for making)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय में एक युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से बने मित्र पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने तथा उसके आपत्तिजनक वीडियो और चित्र सोशल मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया है कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई थी। प्रारंभ में नियमित संवाद होते रहे और कुछ समय बाद युवक उससे मिलने नैनीताल आया। यहां उसने युवती को एक होटल में बुलाया और पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया। इसके उपरांत युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
दिल्ली में फिर किया दुष्कर्म , फर्जी खाता बनाकर किया चरित्र हनन का प्रयास (Nainital girl had to pay heavy price for making
युवती के अनुसार होश में आने पर युवक ने प्रेम व क्षमा का बहाना बनाते हुए स्वयं को सुधरने का आश्वासन दिया। लेकिन इसके कुछ माह बाद उसने युवती को दिल्ली बुलाया, जहां फिर से उसे बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, युवक ने उसका फर्जी खाता बनाकर उस पर उसकी आपत्तिजनक व अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दीं। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 351(3) तथा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपित का नाम फिलहाल अज्ञात है, जिसकी पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। पुलिस इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सभी तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital girl had to pay heavy price for making, Nainital Crime News, Internet Media Friendship Crime, Uttarakhand Police FIR, Online Abuse Case)