उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 9, 2025

नैनीताल: लेक ब्रिज चुंगी व पार्किंगों की निविदा प्रक्रिया के विरुद्ध दायर याचिकाओं पर सुनवाई, पालिका ने सभी निविदाएं कीं निरस्त

(Government Claims No Shortage of Doctors in UK) High Court Order on Marriage After Rape of Minor (Supreme Court overturned UK High Courts Decision) (Muslim Girl Married with Hindu Boy High Court) (Controversy Over Tampering of Ballot in Nainital) (High Court Sought Record of Results-Achievments) (Prohibitory Orders outside Nainital High Court) (Supreme Court Stay Uttarakhand High Courts Order (Election Commission Reached High Court for Voter (Vigilance Trap vs Pre-Investigation-HC Debates (800 Cr Scam-No Registration-No Trace-High Court (Land Scam in Haldwani-High Court Demands Answers (Nazul-railway-Forest department land being Sold) (Panchayat Polls Stayed-Next Hearing For June 25 (Ban on Three-Tier Panchayat Elections Continues) (High Court Stayed Ban on Kllegal mining in Kanda) (Divorced Woman Mother of Children-Love Married)

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अप्रैल 2025 (Nainital-Hearing on Tender of LakeBridge-Parking)नैनीताल नगर पालिका द्वारा लेकब्रिज चुंगी, डीएसए कार पार्किंग और मेट्रोपोल कार पार्किंग की टेंडर यानी निविदा प्रक्रिया के विरुद्ध दायर चार अलग-अलग याचिकाओं पर मंगलवार को उच्च न्यायालय में एक साथ सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान नगर पालिका ने उच्च न्यायालय को अवगत कराया कि उसने सभी टेंडर निरस्त कर दिए हैं और अब लेकब्रिज चुंगी का शुल्क बढ़ाने तथा बारापत्थर में भी चुंगी वसूली करने पर विचार कर रही है।

पालिका स्वयं वसूल रही है शुल्क

(Nainital-Hearing on Tender of LakeBridge-Parking) नगर पालिका ने लेक ब्रिज चुंगी में लिया कब्जा - माटी की ख़बरेंफिलहाल 31 मार्च की मध्य रात्रि से नगर पालिका द्वारा लेकब्रिज चुंगी, डीएसए और अन्य पार्किंगों पर कब्जा लेकर शुल्क स्वंय वसूला जा रहा है। उच्च न्यायालय ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि वह लेकब्रिज चुंगी वसूली और कार पार्किंग शुल्क वसूली के संदर्भ में विस्तृत योजना न्यायालय में प्रस्तुत करे। इस मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी।

इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम अपनाने पर विचार

न्यायालय ने नगर पालिका को सुझाव दिया कि लेकब्रिज चुंगी में लगने वाले जाम से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक “फास्टैग” या “यूपीआई स्कैनर” प्रणाली के उपयोग पर विचार करे। सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में हुई।

मुख्य न्यायाधीश स्वयं करेंगे निरीक्षण

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वे स्वयं एक दिन लेकब्रिज चुंगी, कार पार्किंग और नैनीताल के यातायात प्रबंधन का निरीक्षण करेंगे। उच्च न्यायालय को शिकायत प्राप्त हुई है कि सड़कों के चौड़ीकरण के बाद उन्हें पार्किंग के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

जनहित याचिकाओं से होगा सम्बद्ध

न्यायालय ने इन याचिकाओं को पूर्व में प्रो. अजय रावत द्वारा हल्द्वानी रोड में बनाए जा रहे पेट्रोल पंप के विरुद्ध दायर जनहित याचिका के साथ सुनवाई करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त तल्लीताल स्थित हेरिटेज डाकघर को ध्वस्त करने के विरुद्ध प्रो. उमा भट्ट द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई की तिथि 2 अप्रैल निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें :  👉🎓उत्तराखंड में सहायक अध्यापक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा: 40 बाहरी लोगों ने नकली प्रमाणपत्रों से लूटा पहाड़ के युवाओं का हक...

रोपवे निर्माण योजना पर भी हो सकती है सुनवाई

सुनवाई के दौरान न्यायालय को अवगत कराया गया कि नैनीताल में यातायात भार कम करने के लिए रानीबाग से नैनीताल तक रोपवे निर्माण की योजना है। उच्च न्यायालय इस मामले में भी सुनवाई कर सकता है।

सीबीआई जांच से गुजरे हैं ठेके

नैनीताल में लेकब्रिज चुंगी और डीएसए कार पार्किंग के ठेके सदैव विवाद का केंद्र रहे हैं। इन ठेकों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तक कर चुकी है। अब एक बार फिर ये टेंडर विवादों में आ गए हैं और इनके विरुद्ध दायर याचिकाएं जनहित याचिकाओं से सम्बद्ध हो सकती हैं।

याचिकाकर्ताओं की आपत्तियां

लेकब्रिज चुंगी का टेंडर नैनीताल के उमेश मिश्रा के नाम 2.88 करोड़ रुपये में हुआ था, जिसे दीवान सिंह फर्त्याल ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। याचिकाकर्ता का कहना है कि नगर पालिका ने टेंडर की शर्तों में ऐसी बाधाएं रखी हैं जिससे वे टेंडर प्रक्रिया में भाग न ले सकें। शर्तों के अनुसार केवल वही व्यक्ति टेंडर में भाग ले सकता था, जिसे पिछले 6 वर्षों में कम से कम 1 वर्ष का चुंगी वसूली का अनुभव हो। जबकि, पिछले वर्ष यह सीमा 5 वर्ष थी। याचिकाकर्ता का कहना है कि उन्होंने 7 वर्ष पूर्व यह कार्य किया था, लेकिन इस नई शर्त के कारण वे टेंडर में भाग नहीं ले सके।

इसके अतिरिक्त, सुमित जेठी और ठाकुर इंटरप्राइजेज ने भी अलग-अलग याचिकाएं दायर कर डीएसए कार पार्किंग और मेट्रोपोल होटल कार पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया को चुनौती दी है।

नयी नीति न्यायालय में प्रस्तुत करेगी पालिका (Nainital-Hearing on Tender of LakeBridge-Parking)

नगर पालिका ने उच्च न्यायालय को अवगत कराया कि उसने लेकब्रिज चुंगी और कार पार्किंग के सभी टेंडर निरस्त कर दिए हैं। अब वह इन टेंडरों के संदर्भ में एक नई नीति तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करेगी। (Nainital-Hearing on Tender of LakeBridge-Parking)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-Hearing on Tender of LakeBridge-Parking, Nainital News, Lake Bridge Chugi, Parking, Nainital Nagar Palika, Uttarakhand High Court News, Court News | Court Order, Nainital, Hearing on petitions filed against the tender process of Lake Bridge toll and parkings, Municipality cancelled all tenders, Nainital, High Court Hearing, Tender Cancellation, Lakebridge Toll, Car Parking, Uttarakhand, Municipal Corporation, Traffic Management, Fastag System, Digital Payment, Legal Battle, Public Interest Litigation, Heritage Post Office, Ropeway Project, CBI Investigation, Parking Contracts, Urban Planning, Judiciary Actions, Public Welfare, Electronic Toll Collection, UPI Scanner,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :