नैनीताल में आवारा कुत्तों के काटने पर उच्च न्यायालय एक बार फिर गंभीर, पालिका को आवारा कुत्ते पकड़कर संरक्षण में लेने के निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 सितंबर 2024 (Nainital-High Court serious on stray dog bites)। नैनीताल उच्च न्यायालय एक बार फिर आवारा कुत्तों के काटने पर सख्त हो गया है। न्यायालय ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को न्यायालय में बुलाकर कटखने कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए। इस मामले में कुत्तों-पशुओं के प्रेमी भी सामने आये, अलबत्ता न्यायालय ने उनकी शंकाओं को न्यायालय के बाहर सुलझाने को कहा।
बताया गया है कि उच्च न्यायालय के गेट नंबर सात के बाहर कुत्तों के द्वारा अधिवक्ताओं व अन्य लोगों को काटने की घटना हुई। अधिवक्ताओं ने इस मामले को न्यायालय में उठाया। इस पर मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में मामले में सुनवाई की और नगर पालिका नैनीताल की अधिशासी अधिकारी पूजा को बुलाकर कटखने कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए।
इस पर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा ने बताया कि पालिका जल्द ही कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएगी। न्यायालय ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि कटखने कुत्तों को पकड़कर नियंत्रण में रखा जाए। इस बारे में पशु प्रेमियों की चिंताएं भी सामने आयीं इस पर खंडपीठ ने सुझाव दिया कि उनकी शंकाओं को आपसी बातचीत से सुलझाया जाए। खंडपीठ के आदेश के बाद नगर पालिका की टीम ने तुरंत ही कुत्तों को पकड़ने के लिये अभियान शुरू किया, लेकिन कुत्ते पकड़ में नहीं आ सके।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में नैनीताल में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें न्यायालय ने कुत्त्तों के काटने पर सरकार और नगर पालिका को संबंधित व्यक्ति को एक लाख रुपये जुर्माना देने के आदेश दिये थे। यह मामला तब बेहद चर्चा में रहा था, हालांकि बाद में सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगनादेश दे दिया था।
इस कारण भी कुत्ते हो रहे हैं कटखने (Nainital-High Court serious on stray dog bites)
गौरतलब है कि नगर पालिका के द्वारा नगर में एबीसी यानी एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर चलाने और आवारा कुत्तों का बंध्याकरण करने के दावे भी किये जाते हैं, लेकिन धरातल पर यह दावे नजर नहीं आते हैं। नगर में कुछ पशु प्रेमी आवारा कुत्तों को खुले में चिकन, मटन के बचे हिस्से भी परोसते हैं। वहीं जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के पास चिकित्सालय के रक्त युक्त अवशेष भी कूड़ेदान में डाले जाने के दावे किये जाते हैं। इस कारण वहां के कुत्तों के कटखने होने की बात भी कही जाती है। (Nainital-High Court serious on stray dog bites)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-High Court serious on stray dog bites, Nainital News, Awara Pashu, High Court, High Court Uttarakhand, Awara Pashu, Awara, Awara Kutte, Katkhane Kutte, Stray dog bites, Nainital, Order to Municipality to catch stray dogs and take them under protection,)