नैनीताल में लगे भाजपा नेता के होर्डिंग चर्चा में, भाजपा के नेता ही सशंकित
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अगस्त 2024 (Nainital-Hoardings of BJP leader in discussion)। राज्य में राजनीतिक तौर पर कुछ तेज हुई चर्चाओं और लगभग एक वर्ष से लंबित निकाय चुनाव होने की संभावना नजर आने के बीच नैनीताल जनपद मुख्यालय में लगे एक (मात्र) भाजपा नेता के स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले पोस्टर चर्चा का केंद्र बन गये हैं। स्वयं भाजपा के नेता इसे आसन्न निकाय चुनाव और खासकर निकाय चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं और इसे लेकर निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर संभावित आरक्षण को लेकर कयास लगा रहे हैं। साथ ही उनमें काफी नाराजगी भी देखी जा रही है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि संबंधित नेता दूसरे दल से आये हैं। वह नगर में इस तरह होर्डिंग लगाकर स्वयं को अध्यक्ष पद के लिये आगे कर रहे हैं। उनके भाई को ग्रामीण क्षेत्र से जिला पंचायत के लिए आगे बढ़ाकर भाजपा में ‘वंशवाद की बेल’ को बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है, और पार्टी के मूल नेताओं का हक भी मारा जा रहा है। इसे इस बात से भी जोड़कर देखा जा रहा है कि उनकी माता इधर राज्य के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर आयी हैं और संभवतया उन्हें नगर पालिका में आरक्षण से संबंधित कोई आश्वासन मिला है।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल विधानसभा पहले ही पिछले 15 वर्षों से आरक्षित है और नगर पालिका अध्यक्ष का पद भी पांच वर्ष पूर्व आरक्षित रहा है। ऐसे में लोग एक बार पुनः इस पद के आरक्षित होने को लेकर सशंकित हैं और उनमें वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व को लेकर भी गहरी नाराजगी देखी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि यदि अध्यक्ष पद आरक्षित किया जाता है तो यह आशंकाएं सही साबित हो जाएंगी कि इस संबंध में पहले ही आश्वासन मिल चुका है।
भ्रष्टाचार पर चुप रहने को मजबूर हैं भाजपाई ! (Nainital-Hoardings of BJP leader in discussion)
इन स्थितियों चिंता जताने के साथ एक भाजपा नेता ने माना कि लोक सभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भाजपा वर्तमान में नैनीताल में बाहरी नेताओं के आने और उनके ही प्रभावी होने के साथ बुरी स्थिति में और ‘हवा में’ है। उन्होंने यहां व्याप्त भ्रष्टाचार को रेखांकित करते हुए टिप्पणी की कि ‘जिस तरह विपक्षी नेता बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर पार्टी लाइन की वजह से चुप रहने को मजबूर हैं, उसी तरह भाजपा नेता भी भ्रष्टाचार के स्तर को लेकर चुप रहने को मजबूर हैं।’ (Nainital-Hoardings of BJP leader in discussion)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Hoardings of BJP leader in discussion, Uttarakhand News, Nainital News, Political News, Hoardings of BJP leader, Nainital, Discussion, BJP, BJP leaders, Suspicious, Charcha men,)