April 19, 2024

सरोवरनगरी अप्रैल माह में पहली बार अभूतपूर्व तरीके से तीन दिन के लिए सैलानियों से पैक

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अप्रैल 2023। (Sarovarnagari is packed with tourists for the first time in April in an unprecedented way for three days) सरोवरनगरी नैनीताल देश भर के पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है। दिल्ली से नजदीक होने, सड़कों में सुधार होने व इधर गुड फ्राइडे के साथ तीन दिन के सप्ताहांत पर सरोवरनगरी अप्रैल माह के इतिहास में पहली बार तीन दिन के लिए सैलानियों से पैक हो गई है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: शादीशुदा महिला को भारी पड़ी गैर मर्द से दोस्ती, अश्लील फोटो व वीडियो खींचकर कर दी आफत….देखें वीडिओ :

नगर के सभी होटलों के साथ पार्किंग भर गई हैं। उनमें यात्रियों या वाहनों के लिए जगह नहीं बची है। ऐसे में पुलिस पर्यटकों के वाहनों को नगर से करीब 8 किलोमीटर पहले रूसी बाइपास में खड़ा कर वहां से शटल टैक्सियों से भेज रही है। शटल टैक्सियों के लिए यात्रियों को प्रति टैक्सी 8 किलोमीटर के लिए 1500 रुपए तक देने पड़ रहे हैं। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी बड़ा हादसा, 3 की मौत, एक घायल

वाहनों को नगर के बाहर रोके जाने से शनिवार को नगर में वाहन शुक्रवार की अपेक्षा कम तो हैं, फिर भी वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। पैदल घूमने और नैनी झील में नौकायन करते सैलानियों की भारी भीड़ के साथ रौनक नगर आ रही है। केएमवीएन द्वारा स्नोव्यू के लिए रोपवे पर संचालित केबल कार भी काफी जल्दी-जल्दी चक्कर लगा रही है। नगर के सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानी पहुंच रहे हैं। पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को अप्रैल माह में अच्छा रोजगार मिल गया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एसएसपी ने पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

व्यवस्थाओं को लेकर पूछे जाने पर सीओ सिटी विभा दीक्षित ने तो फोन नहीं उठाया, अलबत्ता तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि सैलानियों के वाहनों की काफी भीड़ बढ़ जाने के कारण वाहनों को रूसी बाइपास में रोका जा रहा है और वहां से यात्रियों को शटल टैक्सियों के माध्यम से नगर में भेजा जा रहा है। कैंची धाम की ओर से भी बड़ी संख्या में यात्री अपने वाहनों से नैनीताल की ओर आ रहे हैं। उन्हें भी भवाली के मस्जिद तिराहे से सीधे नैनीताल आने की जगह गेठिया-बीरभट्टी के रास्ते रूसी बाइपास लाकर वहां रोका जा रहा है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : महिलाओं से अभद्रता पर दो युवकों के विरुद्ध कार्रवाई

इधर नैनीताल होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि पहली बार अप्रैल माह में सैलानियों की इतनी भारी भीड़ है। इसकी प्रशासन के साथ उन्हें भी उम्मीद नहीं थी। नैनीताल के साथ ही भवाली-भीमताल व कैंची धाम आदि स्थानों के भी सभी होटल व पार्किंग पैक हैं। गौरतलब है कि प्रशासन अभी पर्यटन की तैयारियों की वर्ष में एक बार होने वाली बैठक भी नहीं कर पाया है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह मंडलायुक्त दीपक रावत पर्यटन संबंधी बैठक ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : मुलाकातों से नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस विधायक की भाजपा में घर वापसी की चर्चाएं हुईं तेज…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला