नैनीताल के ब्रिटिश कालीन 62 नालों पर अतिक्रमण की जांच होगी तेज, 15 दिन में मांगी गई सूची

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जुलाई 2025 (Nainital-Investigation of encroachment on Drains)। नैनीताल जनपद में जल निकासी से संबंधित बढ़ती समस्याओं व मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को नगर के भीतर स्थित ब्रिटिश कालीन 62 नालों पर अतिक्रमण की समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने नगर के नालों पर अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माणों को चिन्हित कर 15 दिन के भीतर स्पष्ट सूची तैयार करने के निर्देश देते हुए यह कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने को कहा है।
संयुक्त सर्वे टीम गठित, ड्रोन व जीपीएस से होगा नालों का परीक्षण
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राजस्व, लोक निर्माण, सिंचाई, नगर पालिका व अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर नालों की भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस), वैश्विक स्थिति प्रणाली (जीपीएस), ड्रोन मैपिंग व बंदोबस्ती नक्शों के माध्यम से अतिक्रमण की स्थिति का विस्तृत सर्वेक्षण किया जाए। इस कार्य के उपरांत रिपोर्ट के आधार पर विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
स्वच्छता अभियान के लिये विशेष टीम व रोस्टर घोषित (Nainital-Investigation of encroachment on Drains)
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद नैनीताल को 14 से 28 जुलाई तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक वार्ड में गहन सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसका प्रभावी संचालन व निरीक्षण के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक सुमित कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कमल सिंह व दिनेश कटियार को क्रमशः सफाई निरीक्षण व दरोगा स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Investigation of encroachment on Drains, Encroachment In Nainital Drains, British Era Drains Nainital, Nainital Municipality Action)