नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अप्रैल 2023। (Fewer tourists than expected in Nainital on three days long weekend, more in Kainchi) बदलते समय के साथ काफी चीजें, परिस्थितियां बदलती रहती हैं। पिछले सप्ताहांत सरोवरनगरी में उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़ के दृष्टिगत इस सप्ताहांत भी नगर में काफी अधिक संख्या में सैलानियों के उमड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन नगर में उम्मीद से कम सैलानी पहुंचे हैं। अलबत्ता, कैंची धाम के प्रति नैनीताल से अधिक उत्साह देखा जा रहा है। यह भी पढ़ें : नैनीताल बड़ी दुर्घटना: बिजली की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंसन लाइन पर करंट लगने से लाइनमैन की मौत…देखें वीडिओ :
सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि नगर में तीन दिन के सप्ताहांत के दूसरे दिन शनिवार को काफी संख्या में सैलानी वाहनों से पहुंचे। ऐसे में नगर की सभी पार्किंग भर जाने के उपरांत सुबह करीब 11 बजे रूसी बाइपास पर और इसके बाद नारायण नगर में सैलानियों के वाहनों को रोका गया। यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री के बाद मुख्यमंत्री से मिले कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री, कांग्रेस नेता भी मनाने में जुटे, चर्चाओं का बाजार गर्म…
इन दोनों स्थानों पर करीब 1200 वाहन रोके गए हैं। फिर भी यह संख्या पिछले सप्ताहांत के बाद जताई जा रही संख्या से कम रही है। अलबत्ता रूसी बाइपास पर वाहनों को रोके जाने से बल्दियाखान तक करीब एक-डेढ़ किलोमीटर तक सैलानियों के वाहनों की लाइन लगी रही। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने को लेकर कर्मचारी को दबंगों ने लिटा-लिटा कर पीटा…
सुश्री दीक्षित ने बताया कि यात्रियों में कैंची धाम के प्रति काफी अधिक आकर्षण देखा जा रहा है। जो कुल यात्री वाहन आ रहे हैं, उनमें से 40 से 45 फीसद यानी करीब आधे वाहन केवल कैंची धाम के लिए एवं शेष, नैनीताल, भवाली, भीमताल, मुक्तेश्वर तथा अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए आ रहे हैं। यह भी पढ़ें : चर्चित सामिया लेक सिटी के निदेशक गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ लुक आउट नोटिस…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।