‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन में पूरे देश के साथ विदेशी धावक भी दौड़ेंगे… उत्तराखंड के विद्या भारती के विद्यालयों की बैडमिंटन, वॉलीबॉल और शतरंज खेलों की प्रतियोगिता प्रारंभ

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अगस्त 2024 (Nainital Monsoon Mountain Marathon-13th Edition)। सरोवरनगरी नैनीताल में वर्ष 2011 से हर वर्ष अगस्त माह के अंतिम रविवार को ‘टेलेंट हंट’ यानी प्रतिभाओं की खोज एवं बेहतर स्वास्थ्य की जागरूकता के मूल उद्देश्यों के साथ खेली जा रही एवं निरंतर अपना स्तर बढ़ा रही नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन प्रतियोगिता का 13वां संस्करण इस वर्ष आगामी 25 अगस्त को सुबह 7 बजे से नैनीताल के डीएसए मैदान में आयोजित होगा।

(Nainital Monsoon Mountain Marathon-13th Edition)
नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन प्रतियोगिता की जानकारी देते रन टु लिव संस्था के पदाधिकारी।

कुल 3.38 लाख रुपये से अधिक के नगद पुरस्कारों वाली इस मैराथन में देश के कमोबेश सभी प्रांतों के साथ दूसरे देशों के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। पहली बार महिला प्रतिभागियों को पुरुषों के बराबर राशि के ही पुरस्कार दिये जाएंगे।

बुधवार को नगर के रॉयल हैरिटेज होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के आयोजक संस्था रन टु लिव के सचिव सागर देवराड़ी ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी। बताया कि इस वर्ष हुई वनाग्नि की घटनाओं का देखते हुए ‘हरित भविष्य की ओर साथ’ की थीम पर आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागी आगामी 15 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं।

इतने मिलेंगे पुरस्कार

टाइमिंग चिप के साथ प्रस्तावित प्रतियोगिता 21 व 10 किमी के लिये 18 से 50 उम्र के लिये खुले एवं 50 से अधिक उम्र के बुजुर्ग तथा विद्यालयी बालक-बालिकाओं के लिये अलग-अलग कक्षा 8 तक के कनिष्ठ एवं 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के वरिष्ठ वर्गों में आयोजित होगी।

21 किमी के खुले वर्गों में 50, 25, 15, 10 व 5 हजार के 5 तथा 10 किमी की खुली दौड़ में 10, 7 व 5 हजार के 3 पुरस्कार, बुजुर्गों की 21 किमी के लिये 10, 7 व 5 व 10 किमी के लिये 5, 3 व 2 हजार के 3-3 पुरस्कार तथा 5 किमी के लिये 5, 3 व 2 हजार के 3 पुरस्कार दिये जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण 21 किमी के लिये 1600, 10 किमी के लिये 1000 व 5 किमी के लिये 200 रुपये का शुल्क देकर कराया जा सकता है।

बताया कि अब तक कीन्या के धावक स्टीव एनेक्स व अमेरिका निवासी अप्रवासी भारतीय सहित 200 प्रतिभागी पंजीकरण करा चुके हैं, जबकि 1000 के पंजीकरण कराने की संभावना है। इस अवसर पर रविकांत राजू, सुधीर वर्मा, भारत अधिकारी, नरेंद्र रावत व पंकज बिष्ट आदि लोग भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड के विद्या भारती के विद्यालयों की बैडमिंटन, वॉलीबॉल और शतरंज खेलों की प्रतियोगिता प्रारंभ (Nainital Monsoon Mountain Marathon-13th Edition)

(Nainital Monsoon Mountain Marathon-13th Edition)
सरस्वती विहार में चल रही प्रतियोगिताओं में खेलते बच्चे।

नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के विद्यालयों की बैडमिंटन, वॉलीबॉल और शतरंज खेलों की प्रतियोगिता प्रारंभ हो गयी है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रांत की बालक वर्ग की अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 की कुल 48 और बालिका वर्ग में कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

बॉलीबॉल के अंडर-17 एवं अंडर-19 में प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल की टीम फाइनल में पहुंच गई है वहीं बालिका बैडमिंटन में एसबीएम तारावती काशीपुर का मुकाबला एसबीएम रानीपुर हरिद्वार से फाइनल में होगा। अन्य वर्गों में आज नॉकआउट मैच हो रहे हैं, जबकि कल सभी के फाइनल मुकाबले होंगे।

प्रतियोगिता में सुमति, सुनील, चन्दन, नवीन, नीरज नौटियाल, और दीपक निर्णायक की भूमिका में हैं। आयोजन में प्रांतीय खेलकूद संयोजक रविन्द्र रावत, प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश, विक्रांत चौधरी, अमित, आदित्य, मनोज सहित सभी टीमों के प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे। (Nainital Monsoon Mountain Marathon-13th Edition)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Monsoon Mountain Marathon-13th Edition, Nainital Monsoon Mountain Marathon, Nainital, Marathon, Badminton, Volleyball, Chess Competitions, Vidya Bharti schools of Uttarakhand, Saraswati Vihar)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page