नैनीताल में चलती कार की छत पर हवाखोरी करने वाले मुरादाबाद के युवकों को खानी पड़ी थाने की हवा
डॉ.नवीन जोशी July 8, 2025 0
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जुलाई 2025 (Nainital-Moradabad youths on Roof of Moving car)। नैनीताल की पर्यटन नगरी में सार्वजनिक सड़कों पर जीवन को खतरे में डालकर स्टंटबाजी करने वाले सैलानियों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बीते दिनों चलती कार की छत पर बैठकर खतरनाक तरीके से हवा लेते तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने गंभीरता से संज्ञान लिया। देखें संबंधित वीडिओ :
Related Posts:
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleनैनीताल पुलिस की तत्परता से युवकों की हुई पहचान मुरादाबाद निवासियों के रूप में
वीडियो में तीन युवक नैनीताल रोड पर सफेद रंग की चलती कार की छत पर बैठे हुए दिख रहे थे, जो सड़क सुरक्षा नियमों का घोर उल्लंघन था। यह कृत्य स्वयं उनकी जान को संकट में डालने वाला, साथ ही अन्य वाहन चालकों व राहगीरों के लिए भी खतरनाक था। मामले की जांच में जुटी मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने वीडियो की पुष्टि करते हुए स्टंट करने वाले युवकों की पहचान अदनान पुत्र इकराम, हम्जा पुत्र मोहम्मद वारिश और उमर पुत्र मोहब्बे अली, सभी निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में की।
यदि आप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका सहयोगी बने तो संपर्क करें 8077566792 अथवा 9412037779 पर। |
वाहन सीज, चालानी कार्रवाई व कड़ी चेतावनी (Nainital-Moradabad youths on Roof of Moving car)
पुलिस द्वारा तीनों युवकों के विरुद्ध तत्काल चालानी कार्रवाई की गई और वाहन को सीज कर दिया गया है। साथ ही उन्हें मल्लीताल कोतवाली बुलाकर विधिवत रूप से काउंसलिंग दी गई, जिसमें उन्हें भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस के समक्ष तीनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा याचना की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोहराया कि नैनीताल में सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, स्टंटबाजी अथवा जनसुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Moradabad youths on Roof of Moving car, Nainital Car Roof Stunt, Tourists Stunt in Nainital, Nainital Police Action, Moradabad Youths in Nainital)