उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

नैनीताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर सरस्वती की रिकॉर्ड जीत से कांग्रेस का लगातार दूसरी बार कब्जा बरकरार, 3 सभासद लगातार दूसरी बार-एक रिकॉर्ड तीसरी बार जीतीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष भी बने सभासद.. जानें इस जीत के माइने….

Nainital Nagar Palika

-पूर्व विधायक संजीव आर्य व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के साथ कांग्रेस को आगामी निकाय व विधानसभा चुनाव के लिये मिली संजीवनी (Nainital Nagar Palika Election Results-2025)-सरस्वती की समाजसेवी की छवि पर जनता ने किया भरोसा, पहले दिन से ले ली थी बढ़त, भाजपा अपने समर्थकों को भी अपने पक्ष में मतदान नहीं करा पाई

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जनवरी 2025। नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने अब तक के सर्वाधिक, 32 में से 31 बूथों पर जीत के साथ 3919 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर कांग्रेस पार्टी का कब्जा बरकरार रखा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी को अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले बेहतर छवि और लगातार 35 वर्षों से की गयी निस्वार्थ समाजसेवा का लाभ मिला।

0f8f69a08f6768575dbdf4cc82a487c7 1766611960इस कारण उन्होंने चुनाव के पहले दिन से ही बढ़त ले ली थी, जो मतदान के दिन तक बढ़ती चली गयी। रही-सही कसर कांग्रेस के दिशा से भटके प्रचार ने कर दी। भाजपा का प्रचार पूरी तरह से हिंदुत्व से दूर रहा। बल्कि यहां तक बताया गया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के एक-दो दिन पहले तक मुखर हिंदूवादी संगठनों को चुप रहने को कह दिया गया।

यानी भाजपा की विचारधारा पर चुनाव नहीं लड़ा गया, इससे चुनाव प्रत्याशियों की छवि पर केंद्रित हो गया और कांग्रेस प्रत्याशी की छवि हर दृष्टिकोण से भारी पड़ी। ऐसी स्थितियों के साथ भाजपा मुख्यमंत्री धामी के द्वारा बनाये माहौल का भी लाभ नहीं ले पायी और अपने समर्थकों को भी अपने पक्ष में मतदान नहीं करा पाई और बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।

‘स’ अक्षर से नाम व कुंभ राशि के प्रत्याशी के नैनीताल से जीतने का मिथक भी बरकरार

गौरतलब है कि सरस्वती की जीत के साथ नैनीताल नगर पालिका में राज्य बनने के बाद से ‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों के पालिकाध्यक्ष बनने का मिथक भी बरकरार रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नैनीताल में संजय कुमार संजू, सरिता आर्या, श्याम नारायण व सचिन नेगी आदि नाम के पहले स अक्षर वाले पालिकाध्यक्ष रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा इस चुनाव में एक तरह से हिंदुत्व की अपनी विचारधारा को किनारे करके चुनाव लड़ी। ऐसे में भाजपा की विचारधारा के मतदाताओं ने भी भाजपा की जगह कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।

ऐसे मिले चरणवार मत

आज तीन चरणों में हुई कुल 14386 मतों की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल को 8107, भाजपा प्रत्याशी को उनसे लगभग आधे 4188, उक्रांद की लीला बोरा को 125, निर्दली दीपा मिश्रा को 696, ममता जोशी को 391, संध्या शर्मा को 315 व नोटा को 50 मिले। जबकि 514 मत निरस्त हुए। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने अब तक के सर्वाधिक 3919 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, पहले चरण में हुई 5 वार्डो-स्नोव्यू, शेर का डांडा, स्टाफ हाउस, राजभवन व हरिनगर वार्ड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल 1476 मतों से आगे चल रही थीं।

उन्हें 2878, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 1402, उक्रांद की लीला बोरा को 52, निर्दलीय दीपा मिश्रा को 261, ममता जोशी को 216, संध्या शर्मा को 133 व नोटा को 17 मत मिले थे। वहीं दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी से अपने मतों के अंतर को लगभग दो गुना कर दिया। जबकि दूसरे चरण के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का अंतर 2811 हो गया। उन्हें दूसरे राउंड तक 5653, भाजपा प्रत्याशी को 2842, उक्रांद प्रत्याशी को 85, निर्दलीय दीपा मिश्रा को 568, ममता जोशी को 277, संध्या शर्मा को 249 व नोटा को 40 मत मिले।

अपना बूथ भी नहीं जीत पाई, 32 में से केवल एक बूथ में जीती भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट नगर के 32 में से अपने बूथ सहित 31 बूथों में कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे रही। यहां तक कि वह मल्लीताल बाजार के दो में से एक बूथ भी नहीं जीत पाई। केवल सूखाताल का बूथ रहा जहां जीवंती कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रहीं। उल्लेखनीय है कि सूखाताल वार्ड से भाजपा की सभासद प्रत्याशी गजाला कमाल भी चुनाव जीती हैं।

नैनीताल नगर पालिका से 3 सभासद लगातार दूसरी बार-एक रिकॉर्ड तीसरी बार जीतीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष भी बने सभासद

(Nainital Nagar Palika Election Results-2025नैनीताल। नैनीताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नगर पालिका नैनीताल व भवाली के साथ भीमताल नगर पंचायत की मतगणना हुई। सबसे पहले डाक मत पत्रों की और इसके बाद वार्डों की मतगणना की गयी। अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिये कुल 31 डाक मत पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से अध्यक्ष पद के 12 और सभासद पद के 11 मतपत्र उद्घोषणा प्राप्त न होने के कारण अस्वीकृत हुए।

इसके बाद पांच वार्डों के सभासद पद के प्रत्याशियों की मतगणना प्रारंभ हुई। जिसमें वार्ड 1 स्टाफ हाउस में कुल 1114 मतों में से निर्दलीय रमेश प्रसाद को 372, रोहित कुमार को 221, रोहित कुमार ‘चाम्बा’ को 216, निवर्तमान सभासद सागर आर्या को 141 व गंगा सागर को 121 और नोटा को 6 मत मिले। वहीं वार्ड 2 शेर का डांडा से कुल पड़े 994 मतों में से निर्दलीय अंकित चंद्रा को 312, भाजपा के प्रदीप कुमार को 306, निवर्तमान सभासद सुरेश चंद्र को 191, अनुराग चंद्र को 101, नीरज कुमार को 55 और नोटा को 1 मत मिले। अंकित चंद्रा के केवल 7 मतों के अंतर से जीतने पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने पुर्नमतगणना की मांग की।

वार्ड 3 से कुल पड़े 689 मतों में से सीधे मुकाबले में भाजपा समर्थित निर्दलीय काजल आर्या को 461 व निवर्तमान सभासद निर्मला चंद्रा को 199 और नोटा को 8 मत मिले। वार्ड 4 में कुल 995 मतों में से निर्दलीय शीतल धीरज कटियार को 283, रेखा देवी को 173, भाजपा की साक्षी को 162, विशाखा पवार को 142, अंजली आर्या को 103, तारा आर्या को 78 व काजल चौधरी को 20 तथा नोटा को 6 मत मिले। वार्ड 5 स्नो व्यू में कुल 1358 मतों में से निर्दलीय जितेंद्र कुमार पांडे को 790, निवर्तमान सभासद पुष्कर बोरा को 422, भाजपा प्रत्याशी तारा राणा को 77 व निर्दलीय प्रकाश पांडे को 25 तथा नोटा को 5 मत मिले।

वहीं वार्ड संख्या 6 नारायण नगर में भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सभासद भगवत रावत को सर्वाधिक 449, निर्दलीय अतुल कुमार को 242, नरेंद्र बिष्ट को 220, गोविंद बिष्ट को 154, योगेश चंद्र को 23 व नोटा को 4 तथा वार्ड संख्या 7 सूखाताल में कुल पड़े 839 मतों में से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सभासद गजाला कमाल को सर्वाधिक 420 तथा निर्दलीय राजू वर्मा को 267, महक को 126 व नोटा को 3 तथा वार्ड संख्या 8 अयारपाटा में कुल पड़े 962 वोटों में से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती को 494, निर्दलीय जगदीश सिंह को 230, मोहित जोशी को 110, संजय कर्नाटक को 47, रेनू सिराला को 44 और नोटा को 4 मत मिले।

इसी तरह वार्ड 8 अपर माल में कुल पड़े 1018 मतों में से निर्दलीय पूरन बिष्ट को 516, नीरू पुजारी को 250, पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी को 210 और नोटा को 7 तथा वार्ड संख्या 10 नैनीताल क्लब में कुल पड़े 1023 मतों में से निर्दलीय सपना बिष्ट को लगातार तीसरे चुनाव में 435, कमल कुमार जोशी को 217, पवन खड़ायत को 107, सौरभ सिंह को 67, भाजपा के नवीन जोशी को 63, शादाब हुसैन को 39, आफताब अहमद को 33, पंकज बेरिया को 27 और नोटा को 1 मत मिले। (Nainital Nagar Palika Election Results-2025, Nainital News, Nainital Nagar Palika, Nainital Nagar Palika Election Resuls, Dr. Saraswati Khetwal)

वहीं नैनीताल के वार्ड 11 कृष्णापुर में कुल 1054 मतों में से सुरेंद्र कुमार को सर्वाधिक 169, निवर्तमान सभासद कैलाश रौतेला को 163, पूर्व सभासद डीएन भट्ट को 144, कविता गंगोला को 139, आसिफ सिकंदर को 103, ममता रावत को 72, हरी सिंह बिष्ट को 65, आकाश कुमार को 63, विवेक बिष्ट को 44, मनोज को 39, मानवेंद्र नयाल को 13 व नोटा को 3, वार्ड 12 सैनिक स्कूल में 700 मतों में से निर्दलीय लता दफौटी को 309, रमा भट्ट को 139, मीरा बिष्ट को 98, अर्चना पाठक को 72, सावित्री पवार को 70 व नोटा को 4 मत मिले हैं।

वार्ड 13 आवागढ़ में 840 मतों में से निर्दलीय राकेश पवार को 396, शार्दूल नेगी को 246, मोहम्मद फैजल को 92, अजय बिष्ट को 84 व नोटा को 2, वार्ड 14 मल्लीताल बाजार में कुल 995 मतों में से पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’ को सर्वाधिक 292, आशीष साह को 283, निवर्तमान सभासद मोहन नेगी को 224, गौरव बिष्ट को 74, विजय साह को 58, शैलेश बिष्ट को 43 व नोटा को 4 और वार्ड 15 तल्लीताल बाजार से कुल 698 मतों में से निर्दलीय गीता उप्रेती को 353, पूर्व सभासद किरन साह को 229, भाजपा की गायत्री बिष्ट को 105 व नोटा को 3 मत मिले हैं।

भाजपा के 3 प्रत्याशी लगातार दूसरी बार जबकि कांग्रेस समर्थित सपना बिष्ट रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार जीतीं, कई निवर्तमान व पूर्व सभासद चुनाव हारे (Nainital Nagar Palika Election Results-2025)

नारायण नगर से भाजपा के भगवत रावत, अयारपाटा से भाजपा के मनोज जगाती, सूखाताल से भाजपा की गजाला कमाल ने लगातार दूसरी बार जबकि नैनीताल क्लब से कॉंग्रेस समर्थित सपना बिष्ट ने रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचा। अपर माल से पूरन बिष्ट जीते। वहीं निवर्तमान सभासद सुरेश चंद्रा, निर्मला चंद्रा, सागर आर्या, मोहन नेगी, कैलाश रौतेला व पूर्व सभासद डीएन भट्ट व कैलाश अधिकारी आदि चुनाव हार गये। (Nainital Nagar Palika Election Results-2025, Nainital News, Nainital Nagar Palika, Nainital Nagar Palika Election Resuls, Dr. Saraswati Khetwal)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital Nagar Palika Election Results-2025, Nainital News, Nainital Nagar Palika, Nainital Nagar Palika Election Resuls, Dr. Saraswati Khetwal, Result of Municipal Election of NainitalDistrict, Result of Municipal Election of Uttarakhand-2025, Uttarakhna News, Nainital News, Election Result, Nikay Chunav, Civic Election, Municipal Election, Nikay Chunav Results, Civic Election Results, Municipal Election Results, Trends of municipal elections,

see who is ahead and who is behind, Nainital Nagar Palika Results, Uttarakhand Local Body Election Results 2025, Uttarakhand Local Body Election Results 2025, Uttarakhand Civic Election Result, Uttarakhand Nagar Nikay Chunav Result 2025 LIVE, Uttarakhand Local Body Election Results, Uttarakhand Nikay Chunav Result Live, Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Counting Of Votes Live, Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Result LIVE, Uttarakhand Nikay Chunav Result Live, Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Result, Uttarakhand Nagar Palika Result 2025 Live,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page