उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

ब्रेकिंग (Nainital Nagar Palika-1) : नैनीताल पालिका में पीसीएस प्रशासक के बाद आईएएस को ईओ की जिम्मेदारी

2

Nainital Nagar Palika

Nagar Nikay

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 दिसंबर 2023। नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) में पीसीएस अधिकारी केएन गोस्वामी को प्रशासक की, जबकि आईएएस अधिकारी राहुल आनंद को अगले 3 माह के लिए अधिशासी अधिकारी-प्रथम की जिम्मेदारी दी गयी है। आईएएस आनंद मोहन ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है। आगे श्री आनंद शनिवार को नगर पालिका में पालिका कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी लेने जा रहे हैं।

आईएएस राहुल आनंद बने नैनीताल के अधिशासी अधिकारीबताया गया है कि राहुल आनंद 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में परिवीक्षाधीन हैं। वह तीन दिन नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिशासी अधिकारी-प्रथम पद का दायित्व एवं शेष दिन न्यायिक जिम्मेदारी संभालेंगे। विदित हो कि नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिशासी अधिकारी-प्रथम आलोक उनियाल को डीएसए मैदान में झूलों एवं मनोरंजक गतिविधियों के मामले को उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने एवं आदेशों के बाद उच्च न्यायालय ने निलंबित कर दिया था।

अलबत्ता एक दिन पूर्व उच्च न्यायालय ने उन्हें इस संबंध में निदेशालय में प्रत्यावेदन देने की छूट दे दी है। उनके निलंबन के बाद अधिशासी अधिकारी-द्वितीय पूजा पालिका (Nainital Nagar Palika) में अधिशासी अधिकारी के रूप में दायित्वों का निर्वहन कर रही थीं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : (Nainital Nagar Palika-1) नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष व ईओ को पुर्नविचार याचिका पर नहीं मिली उच्च न्यायालय से राहत…

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2023 (Nainital Nagar Palika) नैनीताल नगर पालिका में झूलों एवं प्रदर्शनी की निविदा में गड़बडी के आरोप में निलंबन झेल रहे नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल और एक दिन बाद ही अपना कार्यकाल पूरा कर रहे, पूर्व में वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार खो चुके पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय से आज भी कोई राहत नहीं मिली है।

आज उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने दोनों की पुर्नविचार याचिका को खारिज कर दिया है। हांलाकि ईओ उनियाल को छूट दी है कि वह अपने निलंबर के खिलाफ शहरी विकास विभाग में प्रत्यावेदन दे सकते हैं और उस पर सरकार फैसला ले सकती है।

आज की सुनवाई के दौरान सरकार ने दोनों के विरुद्ध जांच रिपोर्ट न्यायालय में पेश की, जिसमें कहा गया है कि तीनों निविदाओं में पत्रावलियां स्पष्ट नहीं हैं। आधार और लागत का आंकलन नहीं किया गया है और ऐसा करना वित्तीय अनियमितताओं और उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली-2017 का सीधा उल्लंघन है। सरकार ने जांच रिपोर्ट में यह भी माना है कि पालिका द्वारा निविदादाता के प्रमाण पत्र को सही से नहीं देखा, यह भी जो वित्तीय अनियमितता है।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) में निविदा घोटालों पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया था और वित्तीय अनियमितता सहित अन्य गड़बडियों पर अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को निलंबित कर दिया था व पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिये थे।

इधर दोनों ने उच्च न्यायालय में पुर्नविचार याचिका दायर कर 1 अक्टूबर को पालिका बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने का हवाला देते हुये जांच रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत न करने का आरोप लगाते हुये पुर्नविचार याचिका दायर की थी, जिसे आज खारिज कर दिया गया है। इस प्रकार दोनों पालिका का कार्यकाल पूरा होने तक बेदाग होकर बाहर नहीं आ पाये हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika-1) के अध्यक्ष व ईओ को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत….

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 नवंबर 2023। वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों की गिरफ्त में आये नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अध्यक्ष सचिन नेगी व अधिकारी आलोक उनियाल को उच्च न्यायालय से फिर राहत नहीं मिली है। अब उच्च न्यायालय बुधवार यानी 8 नवंबर को इस मामले में सुनवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि दोनों को इससे पूर्व सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका पर भी राहत नहीं मिली थी।

उल्लेखनीय है कि नगर के डीएसए मैदान में लगने वाले मेले के मामले में उच्च न्यायालय में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के वित्तीय अधिकार सीज कर दिये थे और ईओ आलोक उनियाल को निलंबित कर दिया था, और सरकार से पूरे मामले की जांच करने को कहा था। ऐसे में दोनों ने राहत पाने के लिए नैनीताल उच्च न्यायालय में अलग-अलग पुर्नविचार याचिका दायर की हैं, साथ ही उच्च न्यायालय के आदेश की समीक्षा की मांग की गई है। लेकिन न्यायालय से फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि सरकार की ओर से की जा रही जांच में तेजी नहीं लाई जा रही है। जांच में तेजी लाई जाए। जबकि सरकार की ओर से कहा गया कि मामले में तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। कमेटी की ओर से जांच पूरी करने के लिए 15 दिन के समय की मांग की गई है।

एक अन्य मामले में याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया है कि उन्हें सुनवाई का मौका नहीं दिया गया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए बुधवार यानी 8 नवंबर की तिथि तय की है। साथ ही दोनों याचिकाकर्ताओं को भी न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। एक याचिका उच्च न्यायालय के कड़े रुख के बाद वापस ले ली गयी है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nainital Nagar Palika : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंप की 9 बिंदुओं पर नैनीताल नगर पालिका के कार्यों की जांच की मांग

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अक्टूबर 2023 (Nainital Nagar Palika)। नैनीताल नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल नगर पालिका के संबंध में एक ज्ञापन सोंपा और यहां अनियमितताओं का आरोप लगाते हुये जाँच की मांग की।

Nainital Nagar Palika
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपते भाजपा कार्यकर्ता।

मांग पत्र में आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा नजूल भूमि के संदर्भ में पारित 1995 के शासनादेश का उल्लंघन कर हल्द्वानी रोड़ स्थित पुराना कूड़ाखड्ड में दो दुकानों का निर्माण तथा डीएसए मैदान में रॉक क्लाइम्बिंग हेतु क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण बिना बोर्ड बैठक व शासन की अनुमति के किये। इसके अलावा भी अधिकतर निर्माण कार्य बिना निर्माण समिति व बोर्ड बैठक के पास किये किये गये हैं।

यही नहीं नगर पालिका एक्ट के प्राविधानों के खिलाफ अधिकतर सफाई उपकरणों व स्ट्रीट लाईट सम्बन्धी सामग्री की खरीद भी बिना स्वास्थ्य समिति व बोर्ड बैठक की स्वीकृति के की गयी है। लेक ब्रिज व कार पार्किंगों की निविदाओं की शर्तों में भी बोर्ड बैठकों में प्रस्ताव लाये बिना बार-बार बदलाव किया गया।

यह भी आरोप लगाया कि मल्लीताल स्थित रिंक हॉल को पालिका द्वारा जिन शर्तों पर लीज पर दिया गया था उसमें केवल स्केटिंग के अलावा अन्य कोई भी गतिविधि निषेध थी परन्तु वर्तमान में नियमों के विरुद्ध बिलियर्डस व रेस्टोरेन्ट का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा नगर पालिका को शहर के पुराने जलस्रोतों व जलाशयों को पुर्नजीवित करने के लिये धनराशि दी गयी थी, लेकिन पालिका द्वारा इस धनराशि से शहर में वाटर कूलर लगाये गये है जो कि वित्तीय वित्तीय अनियमित्ता है।

पालिका ने लाखों रुपये के लिफ्टर (कूड़ा गाड़ी) व गाडियों की रिपेयरिंग का कार्य भी एक दुकान से बिना बोर्ड के पास किये व बिना निविदा के दिया है। यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका नैनीताल द्वारा आउटसोसिंग के द्वारा कुशल-अकुशल कर्मचारियों को नगर पालिका में एक ही ठेकेदार द्वारा भी बिना ई-टैंडरिंग के नियम विरूद्ध तरीके से रखा जाता है। ज्ञापन में एक ही ठेकेदार से नगर पालिका में अधिकतर कार्य किये जाने का भी आरोप लगाते हुये इन कार्यों की गुणवत्ता की जाँच कराने की मांग भी गयी है।

ज्ञापन में नगर पालिका के सभासद मनोज साह जगाती, पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, महामंत्री व सभासद मोहन सिंह नेगी, अरविंद पडियार, विधायक सरिता आर्य, संतोष कुमार, बिमला अधिकारी, गोपाल रावत, दया किशन पोखरिया, बहादुर रौतेला, रोहित भाटिया, विश्वकेतु वैद्य, कविता गंगोला, राधा पांडे खोलिया आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nainital Nagar Palika : हाईकोर्ट के आदेश पर आया नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी और भाजपा का पक्ष

-पालिकाध्यक्ष ने किया अपने विरुद्ध जांच के आदेशों का स्वागत, कहा-जांच में निर्दोष साबित होंगे
-हाईकोर्ट द्वारा वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाने के बाद बोले पालिकाध्यक्ष

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्टूबर 2023 (Nainital Nagar Palika)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में नंदा देवी महोत्सव के दौरान लगे मेले और इसके बाद प्रस्तावित पुस्तक मेला व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के मामले में की जांच उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायालय से करवाने और जांच तक के लिये नैनीताल पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी है, एवं अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को निलंबित कर दिया है।

Nagar Nikay Nainital Nagar Palika)इस मामले में न्यायालय की सुनवाई के बाद अपने कार्यालय पहुंचे नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अध्यक्ष सचिन नेगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह उच्च न्यायालय की खंडपीठ की ओर से मामले की जांच के लिये सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाने के निर्णय का स्वागत करते हैं। जांच में वह पूरा सहयोग करेंगे। इससे उन्हें यह सिद्ध करने का मौका मिल गया है कि वह खुद पर लगे आरोपों को झूठा साबित कर सकें।

इसके साथ ही वह खंडपीठ के आदेश का अपने अधिवक्ता के माध्यम से अध्ययन करेंगे और अधिवक्ता के परामर्श से जो भी कदम अपेक्षित होगा, आगे बढ़ायेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि इसके बाद निर्णय उनके पक्ष में आयेगा और वह निर्दोष साबित होंगे।

उनका कहना है कि नंदा देवी महोत्सव के दौरान लगाये गये मेले में सफल घोषित ठेकेदार के द्वारा निविदा के साथ लगाये गये सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट के प्रमाण पत्र को न्यायालय ने गलत माना है। उनके अधिवक्ता ने इस पर कहा कि नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) में सीए के प्रमाण पत्र के सही या गलत होने की तकनीकी जांच के लिये कोई समर्थ कर्मी तैनात नहीं है। निविदा प्रक्रिया पूरी निविदा समिति द्वारा पूरी की गयी। मामले में संबंधित सीए की भी जांच होगी।

इसके अलावा न्यायालय द्वारा पुस्तक मेले को 35 दिनों के लिये 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मात्र 6.75 लाख रुपये में देने पर जतायी गयी आपत्ति पर श्री नेगी ने कहा कि नैनीताल शिक्षा का हब है। युवाओं को बेहतर पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु इसका प्रस्ताव आया था। पहले डीएम ने इसके लिये अनापत्ति नहीं दी थी, इस पर पालिका (Nainital Nagar Palika) ने भी इसकी अनुमति नहीं दी थी। कोई अनुबंध अब तक नहीं हुआ है।

किंतु बाद में एसडीएम ने नंदा देवी मेला समाप्ति होते ही इसे पहले अनापत्ति दी और अगले दिन स्वयं ही अनापत्ति को निरस्त कर दिया था। अनापत्ति को निरस्त किये जाने को संबंधित ठेकेदार ने उच्च न्यायालय की एकलपीठ में चुनौती देते हुये स्थगनादेश की मांग की थी और एकलपीठ ने ठेकेदार के पक्ष में स्थगनादेश दे भी दिया था।

लेकिन इसी बीच खंडपीठ ने स्वयं इस मामले में संज्ञान ले लिया और अब खंडपीठ के इस मामले में ताजा आदेश आया है। यह भी बताया कि पुस्तक मेले में कोई किराया न मिलने के कारण पुस्तक मेले के साथ मनोरंजन के लिये झूले आदि लगाने का प्राविधान किया गया था।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

भाजपा ने किया उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत, भाजपाई मनोनीत सभासद पालिकाध्यक्ष के साथ
नैनीताल। उच्च न्यायालय द्वारा नगर पालिका परिषद (Nainital Nagar Palika) नैनीताल के विरुद्ध आये निर्णय पर सत्तारूढ़ भाजपा दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है। एक ओर पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में भाजपा नैनीताल मंडल की ओर से उच्च न्यायालय के आदेश का हार्दिक स्वागत करने की बात कही गयी है, वहीं भाजपा के ही एक मनोनीत सभासद पालिकाध्यक्ष व पालिका के साथ नजर आये हैं।

भाजपा की ओर से इस मामले में कहा गया है कि भाजपा के नैनीताल मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट के नेतृत्व में पूर्व में ही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को नगर पालिका परिषद (Nainital Nagar Palika) नैनीताल में हो रही कई वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ जांच करने के लिए ज्ञापन दिया गया था। इसकी जांच डीएम नैनीताल और एसडीएम कोस्याकुटौली की निगरानी में वर्तमान में चल रही है।

बिष्ट ने कहा कि जांच कमेटी को भाजपा द्वारा पूर्व में कुमाऊं मंडलायुक्त को दिये गये ज्ञापन में पालिका (Nainital Nagar Palika) पर लगाये गये कई वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की भी जांच करनी चाहिये, जिससे कई अन्य वित्तीय अनियमिताएं भी उजागर होंगी।

वहीं मंडल महामंत्री मोहित लाल साह ने भी कहा कि भाजपा द्वारा दिये गये ज्ञापन में उठाये गये आरोपों की जांच होने से नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) क्षेत्र की जनता को नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की कार्यप्रणाली का पता चल सकेगा। वहीं दूसरी ओर भाजपा के नगर पालिका में मनोनीत सभासद व पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा कि निविदा प्रक्रिया में पूरी पालिका (Nainital Nagar Palika) बोर्ड व निविदा समिति शामिल रही है। इसलिये केवल पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई समझ से परे है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में अब दो किमी के सफर के लिए 59 की जगह चुकाने होंगे 70 रुपए

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 फरवरी 2023। जी हां, पर्यटन नगरी में हालांकि सभी सामान व सेवाएं महंगी ही मिलती हैं, लेकिन अब नगर में महंगाई की एक नई इबारत लिखी जा रही है। नगर के इंडिया होटल डाइवर्जन के चिड़ियाघर पिक-अप प्वॉइंट से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर स्थित चिड़ियाघर के ड्रॉप डाउन प्वॉइंट आने-जाने के लिए सैलानियों को अब 59 की जगह 70 रुपए यानी एक ओर का करीब एक किलोमीटर का 35 रुपए किराया चुकाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि उत्तराखंड परिवहन प्राधिकरण की ओर से पर्वतीय मार्गों के लिए टैक्सी का किराया 18।5 रुपए प्रति किलोमीटर तय है। इस प्रकार नैनीताल में किराया करीब दो गुना किराया हो गया है। यह भी पढ़ें : नग्न होकर नाबालिग से मालिश करवाता था पति, पत्नी भी देती थी साथ, मिली बड़ी सजा…

नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की बोर्ड ने सोमवार को आपात बैठक में सर्वसम्मति से चिड़ियाघर के लिए चलने वाली शटल टैक्सियों का किराया बढ़ाने और इस हेतु शटल टैक्सियों की निविदा राशि में मौजूदा 26 लाख में लगभग 15 लाख रुपए की वृद्धि करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। यह भी पढ़ें : होटल में मिले 24 वर्षीय युवती व 27 वर्षीय युवक के शव…

गौरतलब है कि चिड़ियाघर रोड की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है। इस तीक्ष्ण चढ़ाई वाली रोड पर कई जगह गड्ढे हैं। अब तक इसके रखरखाव का जिम्मा लोनिवि के पास था, किंतु अब नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के पास आ गया है। आगे देखना होगा कि पालिका (Nainital Nagar Palika) इस धनराशि का उपयोग इस मार्ग के रखरखाव के लिए करती है या नहीं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : पालिका (Nainital Nagar Palika) आवासों के किराये में वृद्धि के निर्णय को कई ओर से विरोध के बाद अब मिला बड़ा समर्थन…

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जनवरी 2023। नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) द्वारा गत दिवस नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) आवासों में रहने वाले गैर पालिका कर्मियों के किराये को बड़ी बढ़ोत्तरी कर तीन हजार रुपए मासिक कर दिया है। इसका पूर्व पालिकाध्यक्ष व स्थानीय सभासद व कांग्रेस पार्टी आदि की ओर से विरोध व नाराजगी व्यक्त की गई है। लेकिन अब इस मुद्दे पर नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की कार्रवाई के समर्थन का भी समाचार है। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग नैनीताल: अभी-अभी एक युवक ने विषपान किया….

उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संगठन की नैनीताल इकाई के महासचिव सोनू सहदेव ने नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि गत तीन जनवरी को नगर पालिका बोर्ड ने एतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाते हुए नगर पालिका के आवासों में निवासरत पालिका सेवारत कार्मिकों के इतर अन्य व्यक्तियों को आवंटित आवासों का किराया वृद्धि की है। यह भी पढ़ें : बनभूलपुरा पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर नई बहस ? मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

इस निर्णय का संगठन स्वागत करता है। यह भी कहा है कि पालिका (Nainital Nagar Palika) के कर्मचारियों से पूर्व से ही इस वृद्धि से भी अत्यधिक मकान किराया भत्ते की कटौती की जा रही है। ऐसे में यदि इस मुद्दे पर कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया या दबाव बनाया जाता है तो कर्मचारी पालिका (Nainital Nagar Palika) प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर पालिका हितों की लड़ाई के लिए सदैव साथ एवं तत्पर हैं। यह भी पढ़ें : पति-पत्नी के विवाद में एक दर्जन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती…

कहा है कि पालिका (Nainital Nagar Palika) कर्मचारियों की तीन से चार पीढ़ियां 8 गुणा 10 वर्ग फिट के छोटे से किचन व बाथरूम विहीन एक ही आवास में निवास करते हुए बीत चुकी हैं फिर भी एक ही परिवार के दो-दो कर्मचारियों का 8 हजार रुपए आवास भत्ता काटा जाता है। जबकि विरोध कर रहे लोगों से किचन व बाथरूमयुक्त घरों का किराया प्रतिवर्ष मात्र 555 व 455 रुपए ही है। यह भी पढ़ें : 19 वर्षीय छात्रा तीन दिनों से गायब

इसलिए सभी के लिए समान नीति होनी चाहिए, ताकि पालिका (Nainital Nagar Palika) कोष में किराये का पैसा भी जमा हो और नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की आर्थिक तंगी दूर हो सके, पालिका (Nainital Nagar Palika) इस धनराशि से अपने कर्मचारियों का वेतन व नगर में समस्त नगर वासियों को कुछ अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।

इसलिए संगठन अनुरोध करता है कि पालिका (Nainital Nagar Palika) एवं जनहित में बोर्ड बैठक में पालिका (Nainital Nagar Palika) आवासों के किराये में की गई वृद्धि को लागू करते हुए यथाशीघ्र नई दरों पर किराया बिलों को जारी कराया जाए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : पालिका (Nainital Nagar Palika) बोर्ड के आवासों का किराया बढ़ाने के निर्णय पर सभासद ने भी जताया विरोध

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जनवरी 2023। नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रमेश पांडे के बाद अब मल्लीताल बाजार वार्ड के सभासद मोहन सिंह नेगी ने भी नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की बोर्ड द्वारा पालिका के आवासों का किराया तीन हजार रुपए मासिक करने पर नाराजगी जताई है।

नेगी ने नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अध्यक्ष एवं सभासद को पत्र लिखकर कहा है कि उनका कहना है कि उन्हें यह बढ़ा हुआ किरासा मान्य नहीं है। उन्होंने बोर्ड बैठक में भी इस पर विरोध जताया था। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग नैनीताल: अभी-अभी एक युवक ने विषपान किया….

उनके वार्ड स्थित कमेटी लाइन स्थित पालिका (Nainital Nagar Palika) आवासों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कई लोगों के पास केवल एक कमरा है। इसका तीन हजार रुपए मासिक किराया उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि यह बढ़ा हुआ किराया लागू किया जाता है तो वह इसके विरोध में विरोध-प्रदर्शन और क्षेत्रीय लोगों के साथ आंदोलन करेंगे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : साइकिल-बाइकों के लिए लाइसेंस होगा अनिवार्य, किरायेदार अन्य को नहीं दे पाएंगे कब्जा

-पालिका (Nainital Nagar Palika) बोर्ड की बैठक में लिए गए कई निर्णय

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2023। नैनीताल में टैक्सी-बाइकों व साइकिलों को अब नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) से लाइसेंस लेना होगा, तथा नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की दुकानों के किरायेदार अपनी दुकानों को अपने परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य किसी को सबलेट नहीं कर पाएंगे, यानी किसी अन्य को किराये पर नहीं दे पाएंगे।

वहीं, पालिका (Nainital Nagar Palika) के भवनों में रहने वाले लोगों को अब पालिका (Nainital Nagar Palika) को किराया देना होगा। नगर पालिका द्वारा संचालित लेक ब्रिज चुंगी पर अब अलग-अलग समय पर चुंगी की दरें अलग-अलग नहीं, वरन समान होंगी। इससे भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी। पालिका ने चुंगी के लिए निजी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए पास का शुल्क भी बढ़ा दिया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एक भगवा झंडा लगने पर शुरू हुई राजनीति, और बढ़ा आरोप-प्रत्यारोपों का दौर…

मंगलवार को नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिए गए। इसके अलावा बैठक में पालतू कुत्तों के लाइसेंस शुल्क को 100 रुपए से बढ़ाकर 500 कर दिया गया। वहीं नगर में व्यवसायिक रूप से चलने वाली साइकिलों व मोटरसाइकिलों के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है।

साइकिलों के लिए एक वर्ष का लाइसेंस शुल्क 1000 रुपए और मोटर साइकिलों के लिए 1200 रुपए होगा। नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के आवासों का किराया 3000 रुपए प्रतिमाह होगा, इसमें हर 5 साल में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी। यह भी पढ़ें : निजी चिकित्सालय में फिल्म गब्बर जैसी शर्मनाक हरकत, 7 माह के मृत बच्चे को गंभीर बताते हुए थमा दिया सवा दो लाख का बिल…

बैठक में दाखिल खारिज के शुल्क एवं लेक ब्रिज चुंगी के प्रवेश शुल्क में भी नए वित्तीय वर्ष से वृद्धि का प्रस्ताव पास किया गया है। यह भी तय हुआ कि नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) कार्यालय के पीछे स्थित पुराने घोड़ा स्टैंड के पार्क को महिला स्वयं सहायता समूहों को हाट बाजार लगाने के लिए निःशुल्क दिया जाएगा। नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के मॉल रोड स्थित नर्सरी स्कूल के मैदान को शादी-विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए 10 हजार रुपए शुल्क लेकर ही दिया जाएगा।

बैठक में नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट को कही और स्थांतरित करने के प्रस्ताव को विचाराधीन रखा गया। यह भी पढ़ें : फिर सिर उठाने लगा कोरोना, अब एक पुलिस कर्मी के बिना किसी ट्रेवल हिस्ट्री के कोरोना होने से हड़कंप

यह भी कहा गया कि नगर में साइकिलें लाइसेंस लेकर ही चलेंगी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें मॉल रोड जैसे ऐसे स्थान पर नहीं चलानी होगी, जहां आम लोगों को असुविधा हो। बैठक में यह मामला भी जोर-शोर से उठा कि नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की एक दुकान, जिसमें एक नामी रेस्टोरेंट चलता था, करोड़ों रुपए में किसी को बेच दिया गया है।

इस पर हुई चर्चा के बाद तय हुआ कि पालिका (Nainital Nagar Palika) की दुकानों के किरायेदार दुकानें अपने परिवार के अलावा किसी अन्य को किराये पर नहीं दे पाएंगे। यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हल्द्वानी में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण का मामला, घर बचाने को हर जुगत की जाने लगी

तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी पर ठेकेदारों के द्वारा वाहन चालकों को समय के आधार पर गुमराह किए जाने की शिकायतों पर तय हुआ कि अब चुंगी की दरें पूरे दिन समान रहेगी। इनके साथ बोर्ड बैठक में 15 से अधिक बिंदुओं पर चर्चा हुई व निर्णय लिए गए।

बैठक में सभासद मनोज साह जगाती, मोहन बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, सपना बिष्ट, मनोज जोशी, राहुल पुजारी सहित सभी सभासद एवं कार्यालय प्रभारी शिवराज नेगी सहित कई पालिका (Nainital Nagar Palika) कर्मी मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सभासदों का 25 घंटे तक, रात भर चला धरना पहुंचा मांगें मनवाने तक, डीएसए कार पार्किंग का एक वर्ष का ठेका होगा निरस्त

-25 घंटों से अधिक रात्रि भर चले धरने के बाद मानी गई नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के सभासदों की मांग
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 सितंबर 2022। नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की बोर्ड ने पालिका (Nainital Nagar Palika) द्वारा संचालित डीएसए पार्किंग को 20 माह के लिए एकमुस्त ठेके पर दिए जाने के विरुद्ध इसे केवल मौजूदा वित्तीय वर्ष के आठ माह के लिए ही देने और शेष एक वर्ष के ठेके को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।

माना जा रहा है कि इसके बाद मौजूदा ठेकेदार डीएसए कार पार्किंग को 31 मार्च 2023 तक ही चला सकेंगे, और इसके बाद नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) को पार्किंग का ठेका नए सिरे से देना होगा। देखें विडियो :

उल्लेखनीय है कि पालिका (Nainital Nagar Palika) द्वारा डीएसए कार पार्किंग का ठेका एकमुस्त 20 माह के लिए यानी 31 मार्च 2024 तक के लिए ठेके पर दे दिया था। सोमवार को अपराह्न दो बजे से शुरू हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने यह मुद्दा उठाया और इसे मनवाने के लिए कुर्सियों की जगह बीच की वेल में जमीन पर बैठ गए थे और रात्रि में पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिकारियों व कर्मचारियों के जाने के बाद भी रात भर वहीं धरने पर जमे रहे।

इधर, अपराह्न में करीब साढ़े तीन बजे पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी एवं अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के साथ हुई वार्ता के बाद उनकी मांग मान ली गई। अधिशासी अधिकारी वर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से पालिका (Nainital Nagar Palika) बोर्ड ने इस बारे में प्रस्ताव पारित कर दिया है। नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने भी इसकी पुष्टि की है।

उधर सभासदों ने कहा है कि उनकी फल संरक्षण विभाग द्वारा नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के भवन को अन्य को उपयोग में देने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के भवन से कब्जेदार के रूप में हटाए गए अधिवक्ता के फिर से काबिज होने और नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के आवास में पालिका के एक पूर्व अभियंता के कब्जे को हटाने के प्रस्ताव भी स्वीकृत कर लिए गए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

नैनीताल: यह भी पढ़ें : पिछले 20 घंटों से, रात्रि में भी धरने पर बैठे रहे हैं नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के सभासद, जानें क्या है मामला ?

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 सितंबर 2022। नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) में डीएसए पार्किंग के ठेके में अनियमितता को लेकर नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के सभासद सोमवार की पूरी रात्रि पालिका (Nainital Nagar Palika) बोर्ड की बैठक वाले सभागार में विरोध-प्रदर्शन पर रहे। सोमवार अपराह्न 2 बजे से शुरू हुई बोर्ड बैठक के करीब 22 घंटे बीत जाने के बाद से सभासद बोर्ड बैठक स्थल पर भी जमे हुए हैं।

उनका कहना है कि मांगें माने जाने तक वह आंदोलन पर डटे रहेंगे। जबकि दूसरी ओर इस मामले में नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिशासी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया, जबकि पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि सभासदों के साथ वार्ता की जा रही है। उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इधर, दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन पर जमे नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिकारियों ने बिना बोर्ड की अनुमति के डीएसए मैदान स्थित कार पार्किंग का ठेका 20 माह के लिए दे दिया है।

इसका सभी सभासदों ने 10 माह बाद सोमवार को हुई बैठक में विरोध किया और मांग की कि इसे 20 की जगह 8 माह का कर दिया जाए और इसके बाद नए सिरे से पार्किंग की निविदा आमंत्रित कर ली जाए। इस मामले में उन्होंने रात्रि में पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिकारियों व कर्मचारियों के जाने के बाद भी धरना जारी रखा है।

उन्होंने कहा कि यदि पालिका (Nainital Nagar Palika) बिना बोर्ड बैठक के ठेका दे सकती है तो बोर्ड की आपत्ति पर इसे निरस्त भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिकारी रात्रि में बोर्ड बैठक के समापन की घोषणा किए बिना ही चले गए। वह अभी भी बोर्ड बैठक में हैं। सभासद मनोज साह जगाती ने दावा किया कि सभासदों को आज भी किसी वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दोगुना होगी नौकाओं की लाइसेंस फीस और दोगुना ही नौकाओं का होगा किराया, पालिका (Nainital Nagar Palika) की बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पारित, सभासद अभी भी धरने पर बैठे

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 सितंबर 2022। नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) की लंबे समय से बहुप्रतीक्षित बैठक सोमवार को पालिका (Nainital Nagar Palika) के सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान नैनी झील में चलने वाली नौकाओं का लाइसेंस शुल्क और नौकाओं का किराया दोगुना करने का प्रस्ताव पास हो गया।

अब गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही नैनी झील में नौकायन का किराया 210 की जगह 420 रुपए देने होंगे। अलबत्ता, देखने वाली बात होगी कि नौकाएं दोगुना किराया लेने के बाद भी आधी झील का ही चक्कर लगाएंगी या पूरी झील का।

बहरहाल, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के संचालन में सोमवार को आयोजित हुई और पालिका (Nainital Nagar Palika) सभासदों के डीएसए मैदान की कार पार्किंग को एक वर्ष की जगह 18 माह के लिए दिए जाने के फैसले के विरोध के कारण देर रात्रि तक चली बैठक में इसके अलावा भी कई प्रस्ताव पारित हो गए।

नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) अध्यक्ष सचिन नेगी के प्रयासों से नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के नर्सरी विद्यालय की संविदा शिक्षिकाओं का मानदेय 9 हजार से बढ़कर 12 हजार करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

पर्यावरण मित्रों के 500 रुपए दैनिक भत्ते के प्रस्ताव को स्वीकृत कर शासन को भेजने सहित लाइफ जैकेटों की खरीद की दरों में वृद्धि, नाव चालकों के लाइसेंस हस्तांतरण शुल्क में पांच हजार रुपए की वृद्धि, बाहरी व्यक्ति के लाइसेंस खरीदने पर शुल्क दस हजार रुपए करने, संविदा कर्मचारियों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने और साफ सफाई के लिए समितियों का गठन करने के प्रस्तावों सहित करीब 20 प्रस्ताव पारित हुए। 

बैठक में सभासद दीपक बर्गली व मनोनीत सभासद मनोज जोशी को छोड़कर सभी सभासद मौजूद रहे, और सभी डीएसए पार्किंग के मुद्दे पर अपनी कुर्सियों की जगह बीच के स्थान में जमीन पर बैठ गए। देर रात्रि 10 बजे समाचार लिखे जाने तक भी सभासद इस मुद्दे पर विरोध करते हुए धरने पर बैठे हुए हैं।

बैठक में लेखाकार दीपक चंद्र बुदलाकोटी ने माह अगस्त 2022 तक का आय व्यय प्रस्तुत किया, तथा इसके साथ ही बोर्ड बैठक में 2022-2023 का बजट प्रस्तुत किया गया। बजट में वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुमानित आय रूपए 40,45,34,080 तथा अनुमानित व्यय 46,97,01,200 रुपए, 1 अप्रैल 2022 को नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) का प्रारंभिक अवशेष 9,63,31,911.14 रुपए तथा मार्च 2023 का अंतिम अनुमानित अवशेष 3,11,64,791.14 रुपए प्रदर्शित किया गया,

जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया। बैठक में कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, हरीश मेलकानी, चेतन जोशी व जफर अली भी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) नैनीताल में फिर गजब मामला, चेक पालिका (Nainital Nagar Palika) के पास, उसे पता ही नहीं और बैंक खाते से निकल गए करीब डेढ़ लाख रुपए

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अप्रैल 2022। नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) में जो न हो जाए, वहीं कम है। यानी यहां कुछ भी हो सकता है। अब यहां ऐसा मामला है, जिसे जो भी सुने तो हतप्रभ रह जाए।

हुआ यह है कि नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के खाते से तीन चेकों के माध्यम से 1.48 लाख रुपए निकल गए हैं, लेकिन जब पालिका (Nainital Nagar Palika) ने बैंक से पड़ताल की तो बताया गया कि यह चेक तो नगर पालिका के पास ही हैं, और पालिका को पता ही नहीं कि चेक उनके पास हैं, फिर भी उन्हीं नंबरों के चेकों से रुपए निकल गए।

बहरहाल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिशासी अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसएसआई जगबीर सिंह को सोंपी गई है।

नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने प्रारंभिक जांच व जानकारी के आधार पर बताया कि बीती 23 मार्च व 2 अप्रैल को नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक खाते ये एक लाख 48 हजार 300 रुपए 3 चेकों के माध्यम से निकाले गए हैं, और यह धनराशि वाराणसी के खातों में जमा हुई है। जबकि जिन चेकों के माध्यम से यह धनराशि निकली है, वह वास्तव में नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के पास हैं। इसका अर्थ यह हो सकता है कि उन्हीं नंबरों के फर्जी चेक बनाकर रुपए निकाले गए।

अब पुलिस को इसी बात की जांच करनी है। नगर कोतवाल ने कहा कि आगे जरूरत पड़ी तो जांच वाराणसी पुलिस को भी हस्तांतरित की जा सकती है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिकारी हमेशा की तरह जवाब न देना पड़े, शायद इसलिए फोन ही नहीं उठा रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर शहरी विकास मंत्री को सोंपा ज्ञापन, आउटसोर्स कर्मियों ने वेतन न मिलने से किया कार्य बंद

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसंबर 2021।उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) शाखा के सदस्यों ने बुधवार को प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत को उनके आवास पर एक ज्ञापन सोंपा।

ज्ञापन में नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) नैनीताल में पर्यावरण मित्रों के 263 पदों के सापेक्ष 197 पद ही भरे होने के कारण हो रही दिक्कतों की जानकारी देते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में स्थानीय निकायों में ढांचा लागू कर समाप्त किए गए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया सीधी भर्ती से करने की मांग की गई है।

इसके अलावा नगरपालिका (Nainital Nagar Palika) में रिक्त पड़े लेखाकार तथा कर व राजस्व अधिकारी के पदों पर नियुक्ति करने, नियमितीकरण नियमावली 2013 को संशोधित कर कर्मचारियों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को 1974 की नियमावली का लाभ देने, स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की सिफारिशों के अनुरूप

मकान किराये की दरें पुनरीक्षित करने, उनके बंद पड़े सामूहिक बीमे को दुबारा से लागू करने, निकायों में सफाई कार्य कर रहे स्नातक कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत करने व उनसे सफाई कार्य ना लेने तथा वाल्मीकि समाज के लोगों से उनके आवास खाली नहीं कराने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव, महेन्द्र लाल, संजय भगत, अनिल कुमार, अमन टांक, राहुल पुजारी व आशु कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

दो माह से वेतन न मिलने के कारण पालिका (Nainital Nagar Palika) के आउटसोर्स वाहन चालक कर्मियों ने काम किया बंद
नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत वाहन चालकों एवं हेल्परों ने पिछले 2 माह से वेतन का भुगतान न होने के कारण बुधवार से कार्य बंद कर दिया। उनका कहना था कि बार-बार निवेदन करने के बावजूद उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण वह 15 दिसंबर से कार्य करने में असमर्थ हैं। उन्होने कहा कि वेतन का भुगतान होने पर ही वह सभी कर्मचारी अपने कार्य करने के लिए तैयार होंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ वाहन चालक नगर का कूड़ा फेंकने के लिए हल्द्वानी जाते है। इस दौरान उन्हें रास्ते खाने का खर्चा स्वयं ही वहन करना होता है। दो माह से वेतन न मिलने के कारण कभी-कभी उन्हें बिना खाना खाए ही भूखे आना-जाना पड़ता है।

उनका वेतन भी मात्र 9 हजार व साढ़े सात हजार है। इस पर नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार ने कहा कि काम बंद किए जाने के बाद आउटसोर्स एजेंसी को धनराशि भेज दी गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पलिका बोर्ड बैठक: समितियों का गठन, टकराव, हंगामा, धरना, यूजर चार्ज व दुकानों के किराये पर निर्णय

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 दिसंबर 2021। नैनीताल नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) बोर्ड की बैठक में शनिवार को समितियों का गठन किया गया। वित्त समिति की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी को दी गई, जबकि स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष गजाला कमाल, पुस्तकालय समिति की रेखा आर्य, कर निर्धारण समिति की प्रेमा अधिकारी, निर्माण समिति के पुष्कर बोरा, शिक्षा समिति की निर्मला चंद्रा, हाट फड़ समिति के राजू टांक तथा फ्लैट समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भगवत सिंह रावत को सौपी गयी।

बैठक में सीएम की घोषणा के अनुरुप मल्लीताल रामलीला मैदान के समीप मार्केट प्लाजा के निर्माण के लिए सभी सभासदों ने स्वीकृति जतायी साथ ही राजभवन क्षेत्र में प्राकृतिक रुप से बनी झील-जलश्रोत के संरक्षण का प्रस्ताव भी पास किया गया।

इसके अलावा भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एफ्रोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम के मामले न्यूनतम शुल्क पांच सौ रुपये तय किया गया। साथ ही अक्टूबर माह में आई आपदा में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए सभी सभासदों की ओर से आए प्रस्तावों को जिला प्रशासन के पास स्वीकृति के लिए जल्द भेजने का फैसला लिया गया। बैठक में ठोस कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन के तहत बीपीएल परिवारों से मात्र दस रुपया यूजर चार्च यानी शुल्क लेना तय किया गया।

बैठक में पत्रकारों के प्रेस क्लब को तल्लीताल में कक्ष आवंटन किए जाने के मुद्दे पर भी सभी सभासदों ने अपनी सहर्ष सहमति प्रदान की गई अब जल्दी ही प्रेस क्लब के लिए आवंटित भवन पालिका (Nainital Nagar Palika) द्वारा सुपुर्द किया जाएगा।

बैठक में सभासद सागर आर्या, सुरेश चंद्र, निर्मला चंद्रा, रेखा आर्या, पुष्कर बोरा, भगवत रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, दीपक बर्गली, सपना बिष्ट, कैलाश रौतेला, दया सुयाल, राजू टांक, मोहन नेगी, प्रेमा अधिकारी व तारा राणा, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, अवर अभियंता डीएस मेहरा, स्वास्थ्य अधिकारी डा.जीएस धर्मशक्तू, स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार, टीएस सुनील कुमार खोलिया, टीआई हिमांशु चंद्रा, कार्यालय अधीक्षक संजय कनवाल, हरीश मेलकानी, सूरज चौहान, हेम पंत व प्रेम बहगुणा आदि मौजूद रहे।

हंगामे के बाद गैलरी में धरने पर बैठे सभासद
नैनीताल। शनिवार को पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगर पालिका परिषद (Nainital Nagar Palika) की बोर्ड बैठक में जहां कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों में मुहर लगी वहीं बैठक के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिकांश सभासदों की ओर से पालिका प्रशासन के अधिकारियों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कार्यदायी संस्था के कार्यकाल बढ़ाने के लिए फिलहाल टेंडर न करके उसे ही आगे बढ़ाने की मांग रखी।

इस पर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिकारियों व सभासदों के बीच बात नहीं बनी। बाद में गुस्साएं सभासद अपनी कुर्सी छोड़ गैलरी में धरने में बैठ गए। करीब आधे घंटे तक धरने में बैठे रहने के बाद पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के आग्रह पर वह दुबारा अपनी सीट पर बैठे। बाद में तय किया गया कि इस बारे में शासन स्तर के वार्ता की जाएगी तथा मामले को लेकर विधिक राय भी ली जाएगी।

अधिकारियों पर आरोप
नैनीताल। बोर्ड बैठक में नगर पालिका (Nainital Nagar Palika) के सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि पालिका (Nainital Nagar Palika) बोर्ड में जो प्रस्ताव पारित हो जाते हैं उन पर पालिका (Nainital Nagar Palika) के अधिकारियों की ओर से कार्रवाई बिलंब से की जाती है जिसकी वजह से उन्हें अपने वार्डो के लोगों को जबाब देना भारी पड़ जाता है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी बात को ऊपर व चुने गए जनप्रतिनिधियों की बातों को बिल्कुल भी महत्व नहीं देते जिसकी वजह से उन्हें अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन तक करना पड़ता है। विभागीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा महत्व न दिए जाने पर अक्सर यह स्थिति बनी रहती है।

दुकानों का किराया बढ़ाकर हर माह एक करोड़ का राजस्व प्राप्त करेगी पालिका (Nainital Nagar Palika)
नैनीताल। बैठक में पालिका (Nainital Nagar Palika) की आय में बढ़ोत्तरी करने के लिए पालिका की सीमा के तहत स्थित दुकानों का किराया सर्किल रेट के आधार पर बाजार दरों के अनुरुप बढ़ाए जाने को भी हरी झंडी दी गयी।

तय किया गया कि सर्किल रेट के हिसाब से बाजार दरों में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी लेकिन यह शुल्क हर माह दुकानदार को जमा करना होगा। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के मुताबिक इससे पालिका (Nainital Nagar Palika) को हर माह एक करोड का राजस्व मिलेगा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : आठ दिन बाद खुली नैनीताल नगर पालिका के लेखा विभाग की सील

-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2011 से नगर पालिका में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भविष्य निधि की सुविधा लागू होने के बाद से रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराने पर 29 सितंबर को कर दिया था सील

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अक्टूबर 2021। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आठ दिन बाद नैनीताल नगर पालिका के लेखा विभाग की सील खोल दी है। उल्लेखनीय है कि संगठन ने वर्ष 2011 से नगर पालिका में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भविष्य निधि की सुविधा लागू होने के बाद से रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराने पर गत 29 सितंबर को नगर पालिका के लेखा विभाग को सील कर दिया था।

इसके बाद नगर पालिका ने केंद्र सरकार के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को कुछ हद तक मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करा दिए और लेखा कार्यालय के बंद होने से कार्य प्रभावित होने का हवाला देते हुए सील खोलने का निवेदन किया था। इस पर बृहस्पवितार शाम आए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों ने सील खोल दी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : केंद्रीय एजेंसी ने सील किया नैनीताल नगर पालिका का लेखा विभाग

-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2011 से नगर पालिका में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भविष्य निधि की सुविधा लागू होने के बाद से रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराने पर उठाया कदम

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 29 सितंबर 2021। केंद्र सरकार के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बुधवार को अवकाश के दिन नैनीताल नगर पालिका के लेखा विभाग के कार्यालय में ताले जड़ दिये।

कार्यालय के मुख्य द्वार के साथ खिड़कियों पर भी ताले लगाए गए हैं, चेन से बांधा है ओर नोटिस चिपकाए हैं। नोटिस में लिखा गया है कि यह कार्रवाई ईपीएफओ हल्द्वानी के आदेश के तहत ईपीएफ एवं एमपी अधिनियम 1952 की धारा 13 के तहत की गई है।

बुधवार दोपहर अचानक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारी-कर्मचारी नगर पालिका कार्यालय के छापेमारी के अंदाज में धड़धड़ाकर घुसे और उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से लेखा विभाग व रिकॉर्ड कक्ष आदि के बारे में जानकारी मांगी। इस बीच उनकी कार्यालय में मौजूद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा से वार्ता हुई और उन्होंने लेखा विभाग के कार्यालय में ताले डाल दिए।

पूछे जाने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 से ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नियम नगर निकायों पर लागू हुए। संगठन के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में वर्ष 2018 में भी और अभी हाल में भी वर्ष 2011 से असंगठित क्षेत्र के नगर पालिका में कार्यरत कामगार उपलब्ध कराने वाले ठेकेदारों-संस्थाओं आदि के बारे में जानकारी मांगी थी।

हाल में मिले संगठन के नोटिस पर 2011 से अब तक के रिकॉर्ड तैयार किए जा रहे थे और काफी रिकॉर्ड तैयार भी हो गए थे, अलबत्ता रिकॉर्ड उन्हें भेजे नहीं जा सके थे। इसलिए यह कार्रवाई की गई। आगे संगठन से अनुरोध किया जा रहा है कि यथाशीघ्र प्रपत्र प्राप्त कर कार्यालय को खोलने की अनुपति दी जाए।

नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने उम्मीद जताई कि पुराने ठेकेदारों की सूची उपलब्ध कराने के साथ बृहस्पतिवार को कार्यालय के ताले खोल दिए जाएंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल नगर पालिका के सभासदों ने दिया इस्तीफा

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 सितंबर 2021। नैनीताल नगर पालिका के 15 में से 13 निर्वाचित एवं सभी 3 नामित सभासदों ने इस्तीफा दे दिया है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को भेजे गए ज्ञापन में नगर पालिका के निर्वाचित सभासद सागर आर्य, सुरेश चंद्र, सपना बिष्ट, निर्मला चंद्रा, रेखा आर्य,

भगवत रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, कैलाश रौतेला, दया सुयाल, राजू टांक, मोहन सिंह नेगी व प्रेमा अधिकारी तथा मनोनीत सभासद मनोज जोशी, तारा राणा व राहुल पुजारी के हस्ताक्षर हैं। केवल दीपक बर्गली व पुष्कर बोरा ने पत्र में हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

ज्ञापन में त्यागपत्र देने का कारण नगर पालिका के साथ जिला व पुलिस प्रशासन पर उपेक्षा के साथ ही सीएम को भेजे जाने वाले शिकायती पत्रों पर कार्रवाई न होने का आरोप लगाया गया है। खास बात यह भी है कि उपेक्षा से नाराज सभासदों में सरकार से नामित तीनों सभासदों के साथ सभी भाजपा सभासद शामिल हैं।

सभासद मनोज साह जगाती ने कहा कि कुछ सभासद नगर से बाहर हैं, उन्होंने भी इस मुहिम में साथ होने की बात कही है। वहीं नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी का फोन जहां स्विच ऑफ मिला, वहीं अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने त्यागपत्र देने की जानकारी से इंकार किया। उन्होंने कहा कि यदि त्यागपत्र दिया गया होगा तो उसे बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

मंडलायुक्त को भेजे पत्र में सभासदों का कहना है कि जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के बावजूद नगर पालिका, उत्तराखंड शासन तथा प्रशासन एवं सीएम हेल्प लाइन पर की गई शिकायतों पर संज्ञान नहीं लिया जाता और कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

शिकायतों का समाधान करने की जगह उल्टे तथ्यों को छुपाने की चेष्टा की जाती है। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों आदि से संबंधित बैठकों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता है।

नैनीताल नगर पालिका के कर अधीक्षक, कर निरीक्षक एवं लेखाकार का स्थानांतरण कर दिया गया है, परंतु इन पदों पर नई तैनातियां नहीं की गई हैं, इससे जनहित के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे ऐसा लगता है कि संवैधानिक पद होने के बावजूद नैनीताल नगर पालिका में इस पद की आवश्यकता नहीं है, इसलिए वे तत्काल प्रभाव से जनहित में स्वैच्छिक त्यागपत्र देने को बाध्य हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद नगर पालिका बोर्ड ने दिखाया बड़ा दिल, दैनिक वेतनभोगी व आउटसोर्स कर्मियों को भी पहली बार मिलेंगी छुट्टियां

नवीन समाचार, नैनीताल, 02 दिसम्बर 2020। नैनीताल नगर पालिका अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद बड़ा दिल दिखाते हुए पहली बार अपने दैनिक वेतन और आउटसोर्स कर्मियों को वर्ष में 14 दिन वेतन सहित अवकाश देगी। साथ ही तल्लीताल क्षेत्र में हाइड्रॉलिक पार्किंग निर्माण करेगी।

बुधवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक में रसोई गैस सप्लाई के लिए मल्लीताल लकड़ीटाल क्षेत्र को लीज पर देने और नगर के ई-रिक्शा चलाने के प्रस्तावों पर भी सहमति जताई गई। बुधवार को पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में नामित सभासदों ने उप समितियों की अध्यक्षता की दावेदारी पेश करने पर बोर्ड बैठक में गहमागहमी की स्थिति रही।

इस बारे में नगर पालिका के सभासदों से लेकर अधिकारियों में कानूनी जानकारी का अभाव देखा गया। इस पर विधिक राय लेने और तब तक चुनाव करवाकर उपसमितियों का दायित्व देने पर सहमति जताई गई।

बैठक में ईओ अशोक वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा जीएस धर्मसत्तू, टीएस लता आर्या, एसआई कुलदीप आर्य, लेखाधिकारी राहुल सिंह, कनिष्ठ अभियंता डीएस मेहरा, संजय कनवाल, सभासद मनोज जगाती, कैलाश रौतेला, सागर आर्या, सुरेश चंद्र, गजाला कमाल, मनोज जोशी, राहुल पुजारा, निर्मला चंद्रा, मोहन नेगी, रेखा आर्य, दया सुयाल, प्रेमा अधिकारी, सपना बिष्ट, दीपक बर्गली, पुष्कर बोरा, भगवत रावत व हरीश मेलकानी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 10 वर्ष में पहली बार मिला नगर पालिका नर्सरी विद्यालय की शिक्षिकाओं को दिवाली बोनस, हर्ष

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 नवंबर 2019। बड़े-बड़े नामदार जो हजार मिन्नतों के बाद न कर पाए, वह कामदारों ने बिना कहे कर डाला। नैनीताल नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित नर्सरी विद्यालय में पिछले 10 वर्ष से संविदा पर कार्यरत शिक्षिकाओं को इस वर्ष पहली बार दीपावली पर बोनस मिला है। इससे इसी वर्ष करीब 6 वर्ष के बाद इन शिक्षिकाओं के मानदेय को रुपए छह हजार से बढ़ाकर नौ हजार रुपए किया गया है।

शिक्षिकाओं बीना जोशी व भारती जोशी ने इस पर हर्ष जताते हुए नगर पालिका के वर्तमान प्रशासन, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, लेखाकर राहुल सिंह, ओएस राजेंद्र जोशी तथा नगर पालिका बोर्ड के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही विश्वास जताया है कि वर्तमान पालिका बोर्ड एवं प्रशासन उनकी लंबे समय से चली आ रही नियमितीकरण की मांग पर भी कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें : पालिका टीम को हरिनगर में क्षतिग्रस्त मिला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का बॉयलर

नैनीताल। नगर पालिका की नयी बोर्ड का वार्ड वार सफाई अभियान शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान वार्ड के सदस्यों ने वार्ड संख्या 4 हरीनगर की सभासद रेखा आर्या के नेतृत्व में वार्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वार्ड सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का बॉयलर लंबे समय से फटा हुआ मिला। इस दौरान पालिका के कर्मियों ने वार्ड में सफाई अभियान भी चलाया।

अभियान में नगर पालिका के भगवत रावत, मनोज साह जगाती, सुरेश चंद्र, प्रेमा अधिकारी, निर्मला चंद्रा, दया सुयाल व गजाला कमाल आदि सभासद तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. धर्मशत्तू, स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार, दिनेश कटियार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुंदर मेहरा, शेखर साह व गिरीश पपनै आदि भी साथ रहे।

पूर्व समाचार :  नैनीताल राजभवन वार्ड में मिला ‘चिराग तले अधेरा’

-राजभवन गेट पर स्थित कैंटीन में होता मिला प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग, किया 1000 का चालान
-दूसरों को शिक्षा देने वाले नामी कॉलेज परिसर में मिला बचे हुए खाने का दुरुपयोग
-तीसरे दिन राजभवन वार्ड में चला पालिका का सफाई अभियान
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 दिसंबर 2018। नैनीताल नगर पालिका बोर्ड कीे ओर से शपथ ग्रहण करने के अगले दिन से ही जारी सफाई जागरूकता अभियान बृहस्पतिवार को तीसरे दिन नगर के वार्ड-3 यानी अयारपाटा वार्ड में जारी रहा।

वार्ड की सभासद निर्मला चंद्रा की अगुवाई में चले सफाई अभियान में भगवत रावत, मनोज साह जगाती, सागर आर्या व गजाला कमाल के साथ नगर पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. धर्मशत्तू, स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार व दिनेश कटियार भी शामिल रहे। इस दौरान पालिका के दल को राजभवन की मौजूदगी वाले नगर के इस सबसे प्रतिष्ठित वार्ड में ‘चिराग तले अधेरा’ जैसी स्थिति देखने को मिली।

पहले राजभवन की कैंटीन में प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री का प्रयोग किया जाता पकड़ा गया। स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि इस पर कैंटीन संचालक हरिओम का 1000 रुपये का चालान किया गया। वहीं निकट के एक नामी कॉलेज के परिसर में रहने वाले कार्मिकों के द्वारा बचा हुआ खाना डस्टबिन में डालने से बंदरों-लंगूरों द्वारा गंदगी फैलाने की स्थिति दिखाई दी।

इस पर कार्मिकों को बचा खाना डस्टबिन की जगह गड्ढा बनाकर कम्पोस्ट खाद बनाने को कहा गया। साथ ही वार्ड वासियों से वार्ड में कूड़ा इधर-उधर फेंकने की जगह केवल पालिका के कूड़ेदानों में ही डालने की गुजारिश की गयी। इस दौरान एलपीएस स्कूल सहित कुछ स्थानों पर सफाई एवं झाड़ियां कटान का कार्य भी किया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

पूर्व समाचार : दूसरी सुबह भी तड़के ही सफाई अभियान पर उतरे पालिकाध्यक्ष, दूसरे दिन वार्ड 2 शेर का डांडा में सफाई की स्थिति का लिया जायजा

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 दिसंबर 2018। सामान्यतया निर्वाचित सदस्य अपने कार्यकाल के कुछ शुरुआती दिन चुनाव के दौर की थकान निकालने के लिए गुजारते हैं, और कई बार तो उनका कार्यकाल इस तरह उनके पूरे कार्यकाल में बिना कोई काम किये ही गुजर जाता है।

लेकिन नैनीताल नगर पालिका में ऐसा नहीं है। यहां नयी बोर्ड शपथ ग्रहण के बाद पहले दिन से ही नये पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृत्व में मैदान में सफाई अभियान के साथ उतर गयी है। साथ ही पालिका कर्मियों में भी कार्य के प्रति नया जोश भर दिया है।

इसकी शुरुआत मंगलवार को स्टाफ हाउस वार्ड से हुई थी, जबकि बुधवार को दूसरे दिन भी पालिकाध्यक्ष नेगी वार्ड सदस्यों एवं पालिका कर्मियों को साथ लेकर वार्ड 2 शेर का डांडा में निकले और वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही वार्डवासियों को गंदगी न करने के प्रति जागरूक भी किया गया एवं उनसे बेहतर सफाई के लिए सुझाव एवं वार्ड की अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गयी।

बताया गया कि नालों की सफाई को संयुक्त रूप से करने के लिए सिचाई विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है। अभियान में सभासद मनोज साह जगाती, भगवत रावत, सुरेश आर्य व गजाला खान के साथ ही नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार, मयंक व हरीश मेलकानी आदि कर्मचारी भी शामिल रहे।

पूर्व समाचार : एक नंबर वार्ड स्टाफ हाउस से की थी शुरुआत

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 दिसंबर 2018। नैनीताल नगर पालिका की पूरी नयी बोर्ड शपथ ग्रहण के बाद पहले दिन से ही नये पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृत्व में मैदान में सफाई अभियान के साथ उतर गयी है। साथ ही पालिका कर्मियों में भी कार्य के प्रति नया जोश भर दिया है।

मंगलवार को सुबह आठ बजे ही पालिकाध्यक्ष नेगी के नेतृत्व में नगर के एक नंबर यानी स्टाफ हाउस वार्ड में निकले, और स्टाफ हाउस वार्ड में हनुमान मंदिर से शुरू करते हुए रोपवे स्टेशन के पास बिलौरिया तक के क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई अभियान चलाने के लिये रणनीति तय की गयी। साथ ही वार्डवासियों को गंदगी न करने के प्रति जागरूक भी किया गया एवं उनसे बेहतर सफाई के लिए सुझाव भी लिये गये। साथ ही वार्ड की अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गयी।

बताया गया कि सनवाल स्कूल के पास के नाला नंबर 20 की सफाई सोमवार से ही शुरू कर दी गयी है। आगे नालों की सफाई को संयुक्त रूप से करने के लिए सिचाई विभाग के अधिकारियों  से भी संपर्क किया जाएगा। अभियान में स्टाफ हाउस वार्ड के सभासद सागर आर्य ने भी प्रमुख भूमिका निभाई, जबकि मनोज साह जगाती, भगवत सिंह रावत, सुरेश चंद्र व गजाला खान के साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. जीएस धर्मशक्तू भी पालिकाकर्मियों के साथ अभियान में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक नैनीताल नगर पालिका की 10वीं बोर्ड ने कार्यभार ग्रहण किया, यह बोले नवनिर्वाचित अध्यक्ष

नैनीताल, 2 दिसंबर 2018। देश की तीसरी बंगाल प्रेसीडेंसी एक्ट 1942 के तहत अपनी स्थापना के चार वर्ष के अंदर ही 1945 में स्थापित ऐतिहासिक नैनीताल नगर पालिका के अब तक के 10वें व राज्य बनने के बाद पांचवे नगर पालिकाध्यक्ष पद के रूप में सचिन नेगी ने 15 सभासदों के साथ पदभार ग्रहण कर लिया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेगी ने दलगत भावना से ऊपर उठकर और सभी सभासदों को साथ लेकर चलने की बात कही। साथ ही नगर में गंदगी की समस्या को सबसे बड़ी बताते हुए इसके लिए कल सुबह सात बजे से ही वार्ड 1 स्टाफ हाउस से सफाई अभियान शुरू करने की बात कही। साथ ही अपने घोषणा पत्र को पूरा करने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने सोमवार को 11 बजे से नये सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल बनाने के लिए अनौपचारिक बैठक करने की बात भी कही।

इससे पूर्व मल्लीताल फ्लैट्स मैदान पर आयोजित भव्य समारोह में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला ने पालिकाध्यक्ष व सभासद वार्ड नंबर 1 से सागर आर्या, 2 से सुरेश आर्य, 3 से निर्मला, 4 से रेखा आर्य, 5 से पुष्कर बोरा, 6 से भगवत महरा, 7 से गजाला कमाल, 8 से मनोज साह जगाती, 9 से दीपक बर्गली, 1 से सपना बिष्ट, 1 से कैलाश रौतेला, 12 से दया सुयाल, 13 से राजू टाक, 14 से मोहन नेगी व 15 से प्रेमा अधिकारी को को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पूर्व विधायक सरिता आर्य, डॉ नारायण सिंह जंतवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, डॉ सरस्वती खेतवाल, नीरज जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, श्यामनारायण, संजय कुमार संजू, गुरु सिंह सभा अध्यक्ष सरदार जोगेंदर सिंह, पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश साह, कांग्रेस नेता डा. रमेश पांडेय, जेके शर्मा, हेम आर्य, पालिका ईओ रोहिताश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डा. जीएस धर्मशक्तू,

कुलदीप कुमार, डीएम मेहरा, कर अधीक्षक लता आर्य, कर निरीक्षक अनुपमा भट्ट, प्रमोद कुमार समेत सहित अनेक अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान हिमांशु पांडे, सुनील मेहरा व अनुपम कबडवाल सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष के समर्थन में नारेबाजी भी की।

विभिन्न संगठनों सहित अध्यक्ष प्रत्याशियों ने किया अभिनंदन, कम पड़ी फूलमाला

नैनीताल। नगर पालिका के नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी एवं सभासदों का स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रम काफी लंबा चला। समारोह में नेगी के ही आमंत्रण पर मौजूद रहे अध्यक्ष प्रत्याशी तथा मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, टैक्सी-ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष व प्रत्याशी रहे नीरज जोशी के साथ ही डा. सरस्वती खेतवाल व नलिनी नेगी के साथ तल्लीताल व्यापार मंडल की ओर से विक्की राठौर, पूर्व सांसद डा. महेंद्र पाल, पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल व

सरिता आर्या, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, मुकेश जोशी व संजय कुमार ‘संजू’, देवभूमि सफाई मजदूर संघ के ओम प्रकाश चौटाला, दिनेश कटियार, निकाय कर्मचारी संघ के प्रमोद कुमार, खीम सिंह राणा व शिवराज नेगी, तिब्बती बाजार की ओर से पेमा गेकिल शिथर व भोटिया मार्केट की ओर से आनंद सिंह खंपा के साथ ही घोड़ा चालक कल्याण समिति,

फड़ व्यवसायियों व अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने भी नये अध्यक्ष व बोर्ड सदस्यों का स्वागत किया। स्वागत का क्रम इतना लंबा चला कि फूल मालाएं कम पड़ी। स्वागत करने वाले अपने फूल भी नहीं लाये थे, इसलिए पहले गले में डाली गयी मालाओं को फिर-फिर पहनाया गया।

पिता हुए भावुक

नैनीताल। समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन नेगी के पिता प्रेम सिंह नेगी, माता दीपा नेगी व बड़े भाई संदीप नेगी सहित पत्नी-बच्चे एवं अन्य पारिवारिक जन भी मौजूद रहे। इस दौरान सचिन के संबोधन के दौरान खासकर उनके पिता प्रेम सिंह नेगी बेहद भावुक दिखे।

दो सभासद आये नेताओं की वर्दी में

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष एवं 15 सभासदों में से दो सभासद स्टाफ हाउस वार्ड के सागर आर्या और अयारपाटा वार्ड के मनोज जगाती सामान्यतया नेताओं द्वारा प्रयुक्त सफेद कुर्ता-पाजामा व जैकेट में नजर आये। वहीं भाजपा के टिकट पर जीते कैलाश रौतेला गेरुवा रंग का गमझा गले में डाले हुए थे। जबकि अध्यक्ष सहित अन्य अधिकांश प्रत्याशी कमीज व कोट-पैंट में तथा एक-दो को छोड़कर सभी महिला सभासद साड़ी पहनकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुईं।

नैनीताल नगर पालिका के अब तक के पालिकाध्यक्ष

  1. 1941 से 1953 रायबहादुर जसौद सिंह बिष्ट
  2. 1953 से 1964 रायबहादुर मनोहर लाल साह
  3. 1964 से 1971 बाल कृष्ण सनवाल (अधिवक्ता)
  4. 1971 से 1977 किशन सिंह तड़ागी (अधिवक्ता)
  5. 1977 से 1988 प्रशासक
  6. 1988 से 1994 राम सिंह रावत (अधिवक्ता)
  7. 1994 से 1997 प्रशासक
  8. 1997 से 2002 संजय कुमार संजू (अधिवक्ता)
  9. 2002 से 2008 सरिता आर्या (प्रथम महिला पालिकाध्यक्ष)
  10. 2008 से 2013 मुकेश जोशी (पूर्व पालिका सभासद)
  11. 2013 से 2018 श्याम नारायण (पूर्व शिक्षक)

सभासद सपना बिष्ट को छोड़कर पूरी बोर्ड नौसिखिया

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका की नई बोर्ड में सामान्य सीट से लगातार दूसरी बार जीती एकमात्र पूर्व सभासद सपना बिष्ट के अलावा सभी सदस्य नए यानी पहली बार चुने हुए पहुंचे हैं। इस लिये नई बोर्ड केवल एक महिला सभासद को छोड़कर पूरी तरह से नौसिखिया होगी। अलबत्ता नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि वह पहले ही पालिका के उपनियमों की पुस्तक को मंगाकर उसका अध्ययन करने लगे हैं, इसलिए नियमों की जानकारी का अभाव खलने नहीं देंगे।

साथ ही यह भी दिलचस्प रहा है कि सपना बिष्ट को छोड़कर नगर पालिका के चुनाव में मैदान में आये सभी पूर्व सभासदों के साथ ही उनकी पत्नियों को भी मतदाताओं ने नहीं जिताया। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़े पूर्व सभासद राजेंद्र परगाई व दीपा मिश्रा के साथ ही पूर्व सभासद डीएन भट्ट, दीप नारायण,

नीतू बोहरा, जितेंद्र बिष्ट, किरण साह, पूर्व मनोनीत सभासद राजेश वर्मा व पूर्व सभासद मनोज अधिकारी की पत्नी नीमा अधिकारी आदि सभी चुनाव हार गये। इसलिये नई बोर्ड के लिये उनका कार्यकाल चुनौती के साथ एक अवसर भी होगा। इस चुनाव से भाजपा को गैरभाजपाइयों को वार्डों में टिकट देने का सबक भी मिला है।

बहुत खूब: सभासद मनोज ने शपथ ग्रहण से पहले भी की सफाई

नैनीताल। नगर के अयारपाटा वार्ड से निर्वाचित सभासद मनोज साह जगाती पिछले लंबे समय से रविवार एवं अन्य अवकाश के मौकों पर अपने साथियों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाये हुए हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी उन्होंने अपने साथियों प्रियांशू प्रसाद, गोविन्द प्रसाद व सुनील चंद्र आदि के साथ अयारपाटा शिव मंदिर से डीएसबी परिसर व लेक व्यू पॉइंट तक सफाई अभियान चलाया और इन स्थानों से करीब 4 कट्टे कूड़ा एकत्र किया।

मनोज ने बताया कि इसमें से अधिकांश गंदगी शराब की बोतलों और चिप्स कुरकुरे व मोमो के पैकेट आदि की थी। उन्होंने कहा कि नगर के अधिकांश खूबसूरत स्थानों को युवाओं ने शराब पीने का अड्डा बना दिया है, जो कि बेहद चिंताजनक है। बताया कि वे अब तक 3271 कट्टे कूड़ा नगर के विभिन्न स्थानों से निकाल चुके हैं।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग