‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 13, 2024

नैनीताल में मिली सांप की एक नई प्रजाति, हॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता के नाम पर दिया गया नाम

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अक्टूबर 2024 (Nainital-New Specie of Snake found-Named onActor) नैनीताल सहित पश्चिमी हिमालय में सांप की एक नई प्रजाति की खोज हुई है, जिसे वैज्ञानिकों ने हॉलीवुड के सुपर स्टार अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम पर ‘एंगुइकुलस डिकैप्रियोई’ नाम दिया है। लेटिन भाषा में इसका शाब्दिक अर्थ छोटा सांप बताया गया है। यह सम्मान डिकैप्रियो के सांपों के संरक्षण तथा उनका जीवों को बचाने और प्रदूषण कम करने में विशेष योगदान के कारण दिया गया है। उल्लेखनीय है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो एक प्रसिद्ध अभिनेता और पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा योगदान दिया है।

(Nainital-New Specie of Snake found-Named onActor) भारत में सांप की नई प्रजाति मिली, बॉलीवुड एक्टर Leonardo DiCaprio पर नाम रख  दिया - The Lallantopप्राप्त जानकारी के अनुसार भारत, जर्मनी, और इंग्लेंड के शोधकर्ताओं की टीम ने 2020 में इस प्रजाति की खोज की थी। यह सांप विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू, उत्तराखंड के नैनीताल और नेपाल के चितवन नेशनल पार्क में पाया जाता है।

ऐसा होता है ‘एंगुइकुलस डिकैप्रियोई’ (Nainital-New Specie of Snake found-Named onActor)

यह सांप लगभग 22 इंच लंबा होता है, और इसके छोटे-छोटे दांत होते हैं। इसकी गर्दन बड़ी होती है और इसकी खोपड़ी मजबूत होती है, और इसका थूथन गोल होता है । इसके ऊपर छोटे-छोटे गहरे भूरे रंग के धब्बे भी होते हैं। यह सांप ‘कोलुब्रिडे’ परिवार का सदस्य है जो कि पृथ्वी पर सांपों का सबसे बड़ा परिवार है। इसमें कुल 304 वंश और 1,938 प्रजातियां होती हैं। दुनिया में जितने सांप हैं, उसका लगभग दो-तिहाई हिस्सा इसी परिवार से है।

यह सांप शांत प्रवृत्ति का है और पकड़ने पर हिलना-डुलना बंद कर देता है। इस नई प्रजाति की खोज ने भारतीय सांपों के बारे में नई जानकारी प्रदान की है।शोधकर्ताओं की इस टीम में मिजोरम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एचटी लालरेमसांगा, जीशान मिर्जा, वीरेंद्र भारद्वाज, सौनक पाल, गर्नोट वोगेल, पैट्रिक डी कैम्पबेल और हर्षिल पटेल शामिल थे। इस अध्ययन को ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है। (Nainital-New Specie of Snake found-Named onActor)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-New Specie of Snake found-Named onActor, Nainital News, Wild Life, Himalaya, Snake, Leonardo DiCaprio, Species Discovery, Western Himalayas, Scientific Research, India, Wildlife Conservation, New Species, Environmental Conservation, A new species of snake found in Nainital, named after a famous Hollywood Actor,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page