‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

50 वर्ष की उम्र में अनिवार्य सेवानिवृत्ति, क्रॉस कंट्री दौड़ व परीक्षा परिणाम

NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ, Kumaun University Kumaon application process

प्राध्यापकों को 50 वर्ष की उम्र में अनिवार्य सेवानिवृत्ति, कूटा ने जताया रोष, बताया शिक्षा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण (Nainital News 11 August 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अगस्त 2024 (Nainital News 11 August 2024 Navin Samachar)। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा उत्तराखंड के 50 वर्ष की आयु के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश पर गहरा रोष व्यक्त किया है। कूटा ने इस आदेश को उच्च शिक्षा के विकास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और भय बढ़ाने वाला बताया है।

बताया गया है कि आदेश के अनुसार 50 वर्ष से अधिक उम्र के प्राध्यापक और कर्मचारी को एक स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से चयनित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। इस पर कूटा का कहना है कि यह भी कहा है कि उच्च शिक्षा में अन्य विभागों की अपेक्षा नियुक्ति के समय औसत उम्र अधिक होती है। डिग्री अर्जित करने और नियुक्ति प्रक्रिया के कारण औसतन 35 वर्ष के बाद ही नियुक्ति मिल पाती है।

उच्च शिक्षा में संविदा पर कार्यरत अधिकतर प्राध्यापक ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो चुकी है, ऐसे में 50 वर्ष में अनिवार्य सेवा निवृत्ति अव्यवहारिक है। कूटा ने यह भी स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालयी शिक्षकों की नियुक्ति की कोई उम्र नहीं होती है। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण शोध और अनुसंधान में 50 वर्ष से अधिक के प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्राध्यापक धीरे-धीरे निखरते हुए विषय विशेषज्ञ बनते हैं और विभाग एवं शोध विद्यार्थियों तथा प्रोजेक्ट में नेतृत्व करते हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री ने सीएम अनुसंधान प्रोजेक्ट परियोजना की शुरुआत की है।

कूटा ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मचारी इस निर्णय से आहत हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार 10 साल की संविदा को नियमित किया जा सकता है, और संविदा शिक्षकों का मानदेय 57770 करने के प्रस्ताव भी है। परंतु अधिकारी इस पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

कूटा की ओर से रोष व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, डॉक्टर दीपक कुमार, उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉक्टर उमंग सैनी, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर सीमा चौहान, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, डॉक्टर युगल जोशी, और डॉक्टर रितेश साह शामिल हैं।

पेरिस ओलंपिक के खिलाड़ियों को दी बधाई

कूटा ने पेरिस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने और पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, अमन सेहरावत और सर्बजोत सिंह तथा हॉकी टीम के खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं तथा उन्हें देश का गौरव कहा है।

डीएसबी परिसर में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन, मोनिका टम्टा और दीपांशु भट्ट ने मारी बाजी

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर द्वारा रविवार को नगर के डीएसए मैदान में बालक-बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यकारी डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी ने प्रातः 7.30 बजे से दौड आरंभ कराई। महिला वर्ग में मोनिका टम्टा ने प्रथम, शिवानी आर्य ने द्वितीय और दिव्या ने तृतीय जबकि पुरुष वर्ग में दीपांशु भट्ट ने प्रथम, हितेश पाल पांडिया ने द्वितीय और आशीष सिंह ज्याला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

(Nainital News 11 August 2024 Navin Samachar)
क्रॉस कंट्री दौड़ में विजयी रहे एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं।

विजयी धावकों को आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। विजयी खिलाड़ी आगामी 14 अगस्त को कुमाऊं यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेजिएट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में खेल विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, अपूर्व बिष्ट, चारू, लाल सिंह, अनमोल, और सुधांश का विशेष योगदान रहा।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News 11 August 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने रविवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत बीएससी गृह विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, वन विज्ञान, फूड टेक्नोलॉजी व बैक परीक्षा के बाद फूड टेक्नोलॉजी, बी-वॉक इन फूड टेक्नोलॉजी व हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बैक परीक्षा के बाद व एक्स विद्यार्थियों बीए एलएलबी-ऑनर्स, बीपीईएस, डिप्लोमा इन हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड बीएमएस एमबीए, एलएलएम, एमएससी-माइक्रोबायलॉजी, एमबीए, एमए-योग, बीए-जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन व एनीमेशन के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है। (Nainital News 11 August 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 11 August 2024 Navin Samachar, Uttarakhand News, Kumaon News, Nainital News, Compulsory retirement for Professors at age 50, cross country race at DSB Campus Nainital, DSB Campus Nainital, Exam results, Kumaon University, DSB Campus,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page