April 19, 2024

नैनीताल के आज 13 मई के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

0

Selected ‘New News’ of Nainital today, May 13, science exhibition organized on completion of 25 years of second nuclear test in Pokhran, meritorious honored for best performance of 40 years and topping the city, Uttarakhand Landslide Reduction and Management Central team will survey the landslides of Naina Peak, Tiffin Top, Alukhet and Ladiyakantha, 26 people were invoiced for 10500 rupees by the municipality for spreading dirt and unsafe boating, popular bhajan singer Sudhakar was felicitated on his arrival in Nainital,naineetaal ke aaj 13 maee ke chuninda naveen samaachaar, pokharan mein hue dviteey paramaanu pareekshan ke 25 varsh poorn hone par hua vigyaan pradarshanee ka aayojan, 40 varshon ke sarvashreshth pradarshan va nagar mein top karane par sammaanit hue medhaavee, uttaraakhand bhooskhalan nyooneekaran evan prabandhan kendr kee teem karegee naina peek, tiphin top, aalookhet va ladiyaakaantha ke bhooskhalan ka sarve, gandagee phailaane va asurakshit naukaayan par paalika ne kie 26 logon ke 10500 rupe ke chaalaan, lokapriy bhajan gaayak sudhaakar ka naineetaal aagaman par kiya abhinandan

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

पोखरण में हुए द्वितीय परमाणु परीक्षण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मई 2023। एनसीसी की 5 यूके नेवल यूनिट के तत्वावधान में शनिवार को एनसीसी यूनिट अयारपाटा में पोखरण में हुए द्वितीय परमाणु परीक्षण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कमांडिंग ऑफीसर कैप्टन चन्द्र विजय नेगी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में कैडेटों ने पोखरण परमाणु परीक्षण से सम्बन्धित चार्ट तथा परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए।
इस अवसर पर कैप्टन नेगी ने कहा कि पोखरण-द्वितीय परमाणु परीक्षण मई 1998 में भारत द्वारा किए गए पांच परमाणु विस्फोटों की एक श्रृंखला थी। यह भी पढ़ें : तिहरे हत्याकांड में एक और शव मिला, चौथा शव भी महिला का, अनाथ हो गए हत्यारोपित के डेढ़ व तीन वर्षीय बच्चे

इन परीक्षणों ने भारत की परमाणु क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया और देश के वैज्ञानिक और रणनीतिक विकास पर इसका स्थायी प्रभाव पड़ा। सब ले. डॉ. रीतेश साह ने कहा कि परमाणु ऊर्जा संभवतः ऊर्जा के विभिन्न विकल्पों के मुकाबले कम कार्बन उत्सर्जन करती है। इस अवसर पर सब ले. गोविन्द बोरा, नवीन धूसिया, शैलेन्द्र चौधरी, जया बोरा सहित 12 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, चीफ इंस्ट्रटर, सुनीत बलौनी, पैनी ऑफीसर, शिवराज सिह वर्मा, भगवत बिष्ट, कमलेश जोशी, कमलेश बोरा सहित 115 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक के सीने के आर-पार हुआ 5 सूत का सरिया

40 वर्षों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व नगर में टॉप करने पर सम्मानित हुए मेधावी

नैनीताल। नगर के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विगत 40 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने का दावा किया गया है। इस अवसर पर 10वीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मनन गंगवार 96.8 प्रतिशत, राणा यशार्थ सिंह 95.2,, हर्ष साहनी 94.8, पार्थ ओली 93.6, रक्षित जोशी, अमन राज और अर्जुन यादव तीनों 92.6, रोहित आनंद सिंह, 92.4, प्रतेश गंगवार, नीलेश भौर्याल 91.8, अनुपम प्रताप सिंह, 91.4 दीपांशु पांडेय 91.2, पीयूष सत्याल 90.6 और दिव्यांश कुमार 90.4 को सम्मानित किया गया। यह भी पढ़ें : युवकों एवं पुलिस कर्मी के बीच मारपीट, अवैध वसूली के आरोप भी, एसपी ने सोंपी जांच…

प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड के नैनीताल नगर के टॉपर विद्यार्थी उनके विद्यालय से ही हैं। समारोह में विद्यालय के संरक्षक कामेश्वर प्रसाद काला, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह तथा कोषाध्यक्ष विपिन, शैक्षिक प्रभारी उमेश शर्मा, शैक्षिक समन्वयक डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी, अरुण कुमार यादव, अतुल कुमार पाठक, पवन जोशी, जनार्दन प्रसाद वर्मा, उमेश त्रिपाठी, विजय पांडेय, कौशल शाक्य, घनश्याम ढोलगाइ, डॉ. दिनेश नयाल, संजय मिश्रा व प्रमोद बघेल सहित सभी आचार्य व छात्र उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : बड़ा राजनीतिक विश्लेषण: कर्नाटक विधान सभा चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा संदेश, गांधी परिवार के लिए बजी खतरे की ‘जोर की घंटी’

गंदगी फैलाने व असुरक्षित नौकायन पर पालिका ने किए 26 लोगों के 10500 रुपए के चालान

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के निर्देश पर कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में बोट स्टैंड पंत पार्क, मॉलरोंड, न्यू पालिका व भोटिया मार्केट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गंदगी मिलने पर कैलाश, राजेंद्र, प्रेम, रोशन, मनमोहन, शंकर, विशन सिंह, विक्रम, सुन्दर, जय दास, गौरव, आकाश, गौतम, अंकित व शेखर का 500-500, राजवीर का 300, अनीता, दीपांशु, आशीष, नरेश, अमित, हरेंद्र, जसीम व दिलशाद का गंदगी फैलाने पर तथा व पर्यटकों को बिना लाइफ जैकेट के नौकायन कराने व नव मलिक समिति नागरिक संगठन का 250-250 रुपए तथा रोहित का 200 रुपए के चालान किए गए और इस तरह से कुल 26 लोगों 10500 रुपए अर्थदंड वसूला गया। कार्रवाई में कर समाहर्ता दीपराज, कमल कटियार, विक्की, संजय सिलेंलान व सनी आदि भी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : चार बच्चों के पिता-व्यवसायी ने शादी-बच्चों की बात छुपाकर युवती से 4 वर्ष तक किया दुष्कर्म

उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की टीम करेगी नैना पीक, टिफिन टॉप, आलूखेत व लड़ियाकांठा के भूस्खलन का सर्वे

नैनीताल। नगर की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक और टिफिन टॉप पर हो रहे भूस्खलन के दीर्घकालीन समाधान हेतु उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की सर्वे टीम द्वारा आगामी 17 से 20 मई के मध्य सर्वे किया जायेगा। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि टिफिन टॉप में मुख्य पर्यटक स्थल डोरथी सीट व्यू प्वॉइंटर पर दरारें आने तथा भू-स्खलन को देखते हुए गम्भीरता से लेते हुए भू-वैज्ञानिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, सहायक अभियंता सिंचाई, प्रांतीय खंड लोनिवि, राजस्व एवं वन विभाग की टीम का स्थलीय सर्वे हेतु गठन किया था। यह भी पढ़ें : नैनीताल: ढाबे की आढ़ में शराब पिलाने वाला गिरफ्तार, खुले में पीने वाले 6 शराबियों पर भी कार्रवाई

सर्वे टीम ने डोरथी सीट व्यू प्वांइट के लिए उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों से भू-तकनीकी सर्वेक्षण कराने का अनुरोध किया था। इस क्रम में डीएम ने प्रदेश के आपदा एवं पुनर्वास सचिव से भू-तकनीकी सर्वेक्षण कराये जाने का अनुरोध किया था। इस पर आपदा एवं पुनर्वास सचिव ने नैना पीक और टिफिन टॉप पर हो रहे भूस्खलन के सर्वे के लिए उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की टीम का गठन किया है। इसके अलावा डीएम गर्ब्याल ने बताया कि इस टीम से नगर के निकट आलूखेत एवं लड़ियाकांठा एवं अन्य ऐसे क्षेत्रों के भूस्खलन की संवेदनशीलता को देखते हुये भूस्खलन के दीर्घकालिक स्थाई समाधान हेतु सर्वे कराया जायेगा। यह भी पढ़ें : ऐसी घृणित घटना न सुनी होगी, युवक ने गौशाला में घुसकर कुछ ऐसा कर दिया…

लोकप्रिय भजन गायक सुधाकर का नैनीताल आगमन पर किया अभिनंदन

नैनीताल। कई फिल्मों एवं कई प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए गा चुके भजन गायक मथुरा वृंदावन के भजन गायक जेएसआर सुधाकर इन दिनों नैनीताल में हैं। बताया गया है कि वह जनपद के रामनगर में आगामी रविवार को आयोजित एक भक्ति संगीत के कार्यक्रम हेतु यहां आए हैं। शुक्रवार को कुमाऊं विवि शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड की प्रतीक काले रंग की कुमाऊनी टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में चेकिंग के दौरान तमंचे के साथ पकड़ा गया स्कूटी सवार

बताया गया कि संगीत से विसारद की उपाधि प्राप्त श्री सुधाकर पिछले 15 वर्षो से भक्ति संगीत के गायक हैं। उन्हें ब्रज रशिक के नाम से जाना जाता है। उनकी गहरी व मधुर आवाज में भक्ति गीत-संगीत आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं 92.7 एफएम रेडियो के साथ ही सुधाकर, आस्था, संस्कार, दिशा, दिव्य व दर्शन आदि आस्था से संबंधित टीवी चैनलों से सुनाई देती है। एचएमवी, टाइम म्यूजिक व टी सीरीज से उनकी कृष्ण रसखान, हित चौराशी, केशव माधव व राधा जुमेरी आदि कैसेट-एल्बम आ चुकी हैं। सुधाकर जगजीत सिंह, अनूप जलोटा व अनुराधा पौडवाल के साथ भी गा चुके है। इस दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो अवधेश मिश्रा, शशि सखी, भावना सखी, भागीरथी व श्रीमती मिश्रा आदि उपस्थित रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला