April 24, 2024

नैनीताल के आज 15 मई के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

0

Nainital News 15th May 2023, Today’s selected ‘Navin Samachar’ of Nainital on 15th May, naineetaal ke aaj 15 maee ke chuninda naveen samaachaar

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

कुमाऊं विश्वविद्यालय पहुंची राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मई 2023। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के बहुप्रतीक्षित निरीक्षण के लिए नैक यानी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम नैनीताल पहुंच चुकी है। यह टीम अगले दो दिन यानी 17 मई तक विश्वविद्यालय के नैनीताल तथा भीमताल परिसरों के साथ प्रसासनिक भवन का निरीक्षण करेगी। यह भी पढ़ें : गंगोलीहाट में चौहरे हत्याकांड के मामले में 4 दिन बाद हुआ ऐसा खुलासा कि कोई सोच भी नहीं सकता था…

इस दौरान कुलपति प्रो.मनमोहन चौहान नैक की टीम को विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति, उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण देंगे। नैक की टीम की अध्यक्षता नेहू तथा मिजोरम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.अमर राय कर रहे हैं, जबकि टीम में असम के प्रो. देवाशीष नाथ, मिजोरम विश्वविद्यालय के प्रो.लोकनाथ मिश्र, नागपुर विश्वविद्यालय के प्रो.प्रफुल साबले, कोलकाता के प्रो.आदित्य प्रसाद, केरला के प्रो.के सी सनी व कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रो.फारूक शाह हैं। यह भी पढ़ें : पहाड़ के बेटे को मिली सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी

जबकि कुमाऊं विश्वविद्यालय की आईवीएसी टीम में प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो.प्रदीप गोस्वामी, प्रो.अनिल बिष्ट, प्रो.गीता तिवारी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.मनीषा जलाल, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य व दुर्गेश डिमरी सहित सभी डीन, विभागाध्यक्ष, दीपक बिष्ट, कैलाश जोशी, एलडी उपाध्याय, प्रो.एलएस लोधियाल, प्रो.ललित तिवारी, मनोज व पंकज सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं। बताया गया है कि नैक की टीम पूर्व छात्र-छात्राओं के साथ छात्र संघ के पदाधिकारियों एवं वर्तमान तथा पूर्व विद्यार्थियों से भी मिलेगी। नैक की टीम के स्वागत के लिए विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली के साथ कुमाऊनी संस्कृति को भी दिखाया जा रहा है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : हाईकोर्ट ने एलटी संवर्ग की भर्ती परीक्षा नए सिरे से कराने के आदेश, योग्यता पर भी साफ की स्थिति

जिला बार एसोसिशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर एक सहित कुल नौ नामांकन पत्र जमा, अध्यक्ष पद पर मनीष मोहन जोशी ने भरा नामांकन

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल नौ नामांकन पत्र प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के लिए मनीष मोहन जोशी ने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र भरा, उपाध्यक्ष पद पर तारा आर्या, सचिव पद पर संजय सुयाल व भानु प्रताप सिंह मौनी, संयुक्त सचिव पद पर मेघा उप्रेती सुयाल तथा कार्यकारणी सदस्य पद के लिये जितेंद्र बंगारी, अर्चित गुप्ता व किरन आर्या ने अपने नामांकन पत्र भरे। आगे मंगलवार को नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख है। इसके बाद नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। चुनाव प्रक्रिया में सह निर्वाचन अधिकारी बीके सांगुड़ी, ओंकार गोस्वामी व प्रमोद बहुगुणा आदि शामिल रहे। यह भी पढ़ें : नैनीताल: युवती से जंगल में दो युवकों ने की हैवानियत

प्रदेश भर पूरे वर्ष होगा नुक्कड़ नाटकों का मंचन, फिल्म-टीवी के कलाकार बिना पारिश्रमिक के देंगे योगदान

-नगर से ‘नशा नहीं, कभी नहीं’ नुक्कड़ नाटक के मंचन से हुई शुरुआत
नैनीताल। मंच आर्ट एंड थियेटर रेपेट्री नैनीताल एवं डॉ. लीलाधर भट्ट स्मृति कल्याण समिति नैनीताल ने नशे के विरूद्ध नुक्कड़ नाटकों के मंचन की श्रृंखला की शुरूआत करने जा रही है। बताया गया है कि इस श्रृंखला में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में 300 नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा। इस मुहिम में मुम्बई फिल्मोद्योग के फिल्मों व टीवी से जुड़े कई कलाकार बिना किसी मानदेय के भाग लेेंगे। पूरे वर्ष भर चलने वाली नुक्कड़ नाटकों की इस श्रृंखला का शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल, हरीश राणा व राजेश आर्या के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान ‘नशा नहीं-कभी नहीं’ नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह भी पढ़ें : हद हो गई, चार महिलाओं ने किया एक महिला का ही अप्राकृतिक तरीके से यौन उत्पीड़न… 50 हजार का मामला..

बताया गया है कि मंगलवार को तल्लीताल बाजार में तीन शो किये जाएंगे। इसका उद्घाटन मुम्बई के फिल्म अभिनेता सतीश त्रिवेदी, टीवी के प्रसिद्ध शो बुगीबुगी तथा मूवर्स एंड शेखर के लेखक व अभिनेता संजीव मेहता व प्रो. गिरीश रंजन तिवारी करेंगे। बताया गया है कि श्री मेहता ने एमएससी डीएसबी परिसर नैनीताल से की है। इस श्रृंखला में पहला नुक्कड़ नाटक ‘नशा नही कभी नही’ का निर्देशन नैनीताल के रंगकर्मी फिल्म अभिनेता नेशनलस्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली के स्नातक इदरीस मलिक ने किया है। नाटक का उद्घाटन मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी ने किया। नाटक में जीविका राज, अनुष्का, अग्रवाल, ओशिन मलिक, बबीता बिष्ट, आदित्य राज, हेम बिष्ट, प्रियांशु विष्ट, कृष्णा कुमार, नीरज डालाकोटी, पवन कुमार, मो. जावेद हुसैन, इदरीस मलिक, कंवल मलिक, राज भट्ट, चंद्रेश ममगाई, हिमांशु आहूजा, सुमन कीर्ति, लीला राज विभिन्न भूमिकाओं में होंगे। यह भी पढ़ें : नैनीताल के 15 मई के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : अचानक बदला मौसम, हुई डरावनी बारिश व ओलावृष्टि

नैनीताल की पूजा ने उत्तीर्ण की राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा

नैनीताल। जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट के ग्राम बेलुवाखान निवासी डा.पूजा आर्या ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। स्थानीय ग्रामीण विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त और कृषि विश्व विद्यालय राजस्थान से शोध कार्य कर अपने मेहनत से पूजा ने राजस्थान के बाबा गंगादास राजकीय महिला विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। पूजा के पिता रॉबिन आर्य जल संस्थान से सेवानिवृत है जबकि माता तारा देवी गृहणी हैं। बचपन से मेधावी पूजा की सफलता पर परिजनों एवं स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की है। यह भी पढ़ें : नाबालिग से 4 माह में 15 से अधिक बार दुष्कर्म…

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 116 करोड़ से अधिक के 19923 वादों का निस्तारण

नैनीताल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में उच्च न्यायालय सहित प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों एवं अन्य न्यायालयों की 103 खंडपीठों राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के आदेशों पर आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 19923 वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। इन मामलों के जरिए एक अरब 16 करोड़ 48 लाख पांच हजार 673 रुपए के समझौते किए गए। यह भी पढ़ें : संचार, समाचार लेखन, संपादन, विज्ञापन, टेलीविजन, रेडियो, फीचर व ब्रांड प्रबंधन

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सदस्य-सचिव जिला जज सहदेव सिंह ने बताया इस दौरान उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने 16 वादों का निस्तारण किया। इसी तरह जिला न्यायालय अल्मोड़ा में 71, बागेश्वर में 82, चमोली में 53, चंपावत में 41, देहरादून में 1801, हरिद्वार में 1214, नैनीताल में 566, पौड़ी गढ़वाल में 307, पिथौरागढ़ में 211, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी गढ़वाल में 238, उधमसिंह नगर में 1617 व उत्तरकाशी में 161 के अलावा उपभोक्ता न्यायालय में 20, ऋण वसूली अधिकरण देहरादून में 111 एवं अभी न्यायालय में नहीं गए 13352 प्री लिटीगेशन वादों का निस्तारण किया गया। यह भी पढ़ें : स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा होटल में लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली, अश्लील पॉर्न वीडियो बनाए जाने की संभावना

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur
गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला