‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 5, 2024

विद्यार्थियों के लिये एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम, एनसीसी की नेवल यूनिट के लिये चयन व चित्रकला एवं ऐपण प्रदर्शनी…

Nainital News Navin Samachar Logo

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये आठ दिवसीय एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ (Nainital News 18 September 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 सितंबर 2024। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में 18 से 25 सितंबर 2024 तक चलने वाले आठ दिवसीय एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को भारतीय सेना में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण न केवल एसएसबी के लिए अर्हता प्राप्त करने में सहायक होगा, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क, दृढ़ निश्चय, निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास भी करेगा।

bd5739786d5468f3e4d46dce986cb0c8 515182313
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी एवं प्राध्यापक।

विशिष्ट अतिथि और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने कहा कि यह प्रयास छात्रों को आत्मविश्वासी और मजबूत बनाकर देश की सेवा के लिए तैयार करेगा। विजिटिंग प्रोफेसर कर्नल डीके रावत ने कहा कि सशस्त्र बलों में अनुशासन, टीम वर्क और निर्णय लेने की क्षमता की आवश्यकता होती है, और यह कार्यक्रम इन्हीं क्षमताओं को उभारने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसी तरह ग्रुप कैप्टन संदीप मोहन ने कहा कि यह कार्यक्रम एसएसबी की कठिन मांगों को पूरा करने और विद्यार्थियों को भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ. रीतेश साह ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 32 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

राजकीय पॉलीटेक्निक के 24 विद्यार्थी एनसीसी की नेवल यूनिट के लिये चयनित (Nainital News 18 September 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में बुधवार को संस्था के एनसीसी नेवल प्लाटून में नए कैडेटों का नामांकन किया गया। पंजीकरण की प्रक्रिया 5 उत्तराखंड नेवल बटालियन के कमान अधिकारी भारतीय नौसेना के कैप्टन चंदर विजय नेगी के निर्देशन और पर्यवेक्षण में आयोजित हुई। पंजीकरण के दौरान इच्छुक विद्यार्थियों ने दौड़, पुशअप और सिटअप जैसी शारीरिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया।

cdd5939dcbece33be74606e831288da4 273446519
एनसीसी नेवल यूनिट की चयन प्रक्रिया में शामिल विद्यार्थी एवं अधिकारी।

इस प्रक्रिया के दौरान पेटी अधिकारी मुकेश कुमार आर्या और वरिष्ठ एनसीसी कैडेट्स ने सहयोग प्रदान किया। कमान अधिकारी कैप्टन चंदर विजय नेगी की संस्तुति पर कुल 24 विद्यार्थियों का एनसीसी नेवल के लिए नामांकन किया गया, जिसमें 18 छात्र और 6 छात्राएं सम्मिलित हैं।

मानसखंड पर आयोजित हुई चित्रकला एवं ऐपण प्रदर्शनी, शिवानी रहीं प्रथम (Nainital News 18 September 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनी महिला जागृति संस्था के तत्वावधान में बुधवार को नैनीताल क्लब के सभागार में मानसखंड विषय पर आधारित चित्रकला एवं ऐपण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने आयोजक संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला एवं अन्य अतिथियों के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया। चित्रकला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान शिवानी, द्वितीय स्थान खुशी उप्रेती और तृतीय स्थान सुनंदा रॉय ने तथा जान्हवी भगत, साहिबा, निकिता पवार, कमला चिलवाल, यशिका जोशी और कोमल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये।

(Nainital News 18 September 2024 Navin Samachar)
पुरस्कार प्राप्त करते विजयी प्रतिभागी।

विधायक सरिता आर्या ने इस अवसर पर ‘मानसखंड मंदिर माला योजना’ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सकारात्मक पहल बताया और ऐपण कला के संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और युवा ऐपण कलाकारों ने अपनी कृतियों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जीवंती भट्ट ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक पारुमीता साह ने प्रतिभागियों को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया जबकि अध्यक्ष मंजू रौतेला ने ऐपण के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। आयोजक सचिव हरीश राणा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मानसखंड योजना की थीम को केंद्र में रखकर किया गया। इस दौरान मीनू बुधलाकोटी, अमिता साह, सचिव रश्मि राणा, सांस्कृतिक सचिव दीपा जोशी, प्रिया रावत, मोहित साह, नीरज बिष्ट, अभिषेक बिष्ट सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी भी उपस्थित रहे। (Nainital News 18 September 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Nainital News 18 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, NCC News, Army, SSB training program for students, selection for Naval Unit of NCC, Painting and Aipan exhibition,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page