‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 13, 2024

नशा एवं कूड़ा मुक्त मैराथन, डॉ. शिवांगी व डॉ. प्रसन्ना मिश्रा को नई जिम्मेदारी, जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आआपा की नई कार्यकारिणी व स्वच्छता जागरूकता अभियान

Nainital News Navin Samachar Logo

नैनीताल में नशा एवं कूड़ा मुक्त मैराथन का आयोजन, 350 से अधिक युवाओं ने लिया भाग (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 सितंबर 2024 (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा डीएसए नैनीताल में आज नशा मुक्त एवं कूड़ा मुक्त नैनीताल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत ‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ साप्ताहिक आयोजन का समापन भी हो गया।

आयोजक सचिव हरीश राणा ने बताया कि मैराथन में 350 से अधिक युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला और मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। महिला श्रेणी में बीना बसेड़ा, मीनाक्षी फर्तियाल बबीता बिष्ट, कनिष्ठ बालक वर्ग में राघवेंद्र बिष्ट, कृष्णा बिष्ट व गोकुल बगड़वाल, वरिष्ठ पुरुष वर्ग में अमन बिष्ट, नितिन कुमार व आशीष ज्याला प्रथम तीन स्थानों पर रहे। संचालन नीरज बिष्ट ने किया।

इस अवसर पर करन रौतेला, विमल सिंह, अर्जुन देव, दीवान रौतेला, हेमंत बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, सागर बिष्ट, माणिक साह, मोहित पालीवाल, प्रमोद रौतेला, भास्कर जोशी और गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।

डॉ. शिवांगी बनीं कुमाऊं विश्वविद्यालय एनएसएस की तदर्थ कार्यक्रम समन्वयक, कूटा ने दी बधाई (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की डॉ. शिवांगी चन्याल को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का तदर्थ कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) की ओर से उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया और उनकी नियुक्ति पर बधाई दी गई।

92b87292b1a919510b273c673bc86174 328261998इसके अलावा कूटा ने अल्मोड़ा एसएसजे विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर प्रमोशन पाने वाले डॉ. प्रियंका सागर, डॉ. डी.पी. यादव, डॉ. अरशद हुसैन, डॉ. रिजवाना सिद्दीकी, डॉ. ज्योति जोशी, डॉ. संजीव आर्य और डॉ. नीता भारती को भी तथा एसोसिएट प्रोफेसर बनने पर डॉ. धनी आर्य, डॉ. बलवंत कुमार, डॉ. एच.आर. कौशल, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. भुवन चंद्र, डॉ. प्रतिभा फिलोरिया, डॉ. दीपक सागर, डॉ. सबीहा नाज और डॉ. वंदना जोशी को भी शुभकामनाएं दी गईं।

इस हेतु कूटा ने कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट और पूर्व कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट का भी आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कूटा के उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा और डॉ. रितेश साह सहित कई शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा डॉ. प्रसन्ना मिश्रा का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा और संविदा प्राध्यापक डॉ. प्रसन्ना मिश्रा का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) के पद पर चयन हुआ है। डॉ. प्रसना ने अपनी बीए, एमए और पीएचडी की शिक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से प्राप्त की है। उन्होंने ‘जेंडर बेस्ड डिस्क्रिमिनेशन इन डिजास्टर मैनेजमें-अ पॉलिसी इश्यू विद स्पेशल रेफरेंस टू साउथ एशिया’ विषय पर शोधकार्य पूर्ण किया है।

54373d24c92f967a42cfde5aa01d486e 576601669वर्तमान में डॉ. प्रसना श्रीनगर गढ़वाल स्थित एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय में रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्यरत हैं। काशीपुर निवासी डॉ. प्रसना ने 2018 में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी और 2021 में अपनी पीएचडी पूरी की।

उनकी इस सफलता पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. पदमसिंह, प्रो. चित्रा पांडे, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. कल्पना अग्रहरी, डॉ. हिरदेश कुमार, डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ. मोहित रौतेला, कूटा अध्यक्ष, महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी और डॉ. रितेश साह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

डीएसबी परिसर में नवनियुक्त डीएसडब्ल्यू बोर्ड की आवश्यक बैठक संपन्न (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) कार्यालय में नवनियुक्त डीएसडब्ल्यू बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि सभी प्रवेशित छात्र-छात्राओं की सूची बनाई जाएगी, हॉस्टल में प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू बनाया जाएगा और डीएसबी के विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए समुचित योजना बनाई जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ने कहा कि बोर्ड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके शैक्षणिक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और रचनात्मक योगदान की सराहना की। बैठक में सहायक डीएसडब्ल्यू प्रो. आरसी जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रितेश साह, डॉ. महेश आर्य, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. शिवांगी, डॉ. दीपिका पंत, और डॉ. हर्ष चौहान सहित कई अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हल्द्वानी का दबदबा, अंडर-14 और अंडर-17 में ट्रॉफी पर कब्जा (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar

नैनीताल। नैनीताल जनपद के बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में 12 वर्षों के बाद दूसरी बार आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। कई रोमांचक मुकाबलों के बीच, अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग में हल्द्वानी की टीम ने विजेता बनकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि अंडर 19 में रामनगर की टीम ने ओखलकांडा को कड़े मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की। अंडर 14 में बेतालघाट की टीम दूसरे स्थान पर रही।

34205b695a509fdbbab79de73dbc3605 1079364905प्रतियोगिता का शुभारंभ डाइट के पूर्व प्राचार्य शिवदत्त जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, और पूर्व छात्र संघ महासचिव तारा सिंह भंडारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंडर 14 वर्ग में हल्द्वानी की टीम ने बेतालघाट को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। वहीं, अंडर 17 में भी हल्द्वानी ने रामनगर को पराजित किया। अंडर 19 का फाइनल मुकाबला रामनगर और ओखलकांडा के बीच हुआ, जिसमें रोमांचक मुकाबले में रामनगर ने विजय प्राप्त की।

विजयी टीमों को प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, तारा भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, दीप चंद्र रेखाड़ी, और रमेश तिवारी द्वारा ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल में मुकुल भट्ट, जीवन पंवार, हेमा नेगी, रेनू बोहरा, गिरीश देवराड़ी, संजय बोहरा, और देवेंद्र सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चंद्र रिखाड़ी और सत्यदेव सिंह ने किया।

स्वच्छता दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित, नैनीताल के विकास पर हुई विचार-विमर्श (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar

नैनीताल। स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर बुरांश संस्था द्वारा चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज नैनीताल के सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था ‘नैनीताल में विकास हो रहा है..?’ प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि राहुल चौहान, मैनेजर इंडियन बैंक, और विशिष्ट अतिथियों में विनोद पांडे, यशपाल रावत, डॉ. एसएस बिष्ट, हिमांशु पांडे और कविता गंगोला शामिल रहे। निर्णायक मंडल में रंगकर्मी एवं छायाकार बृजमोहन जोशी और सांस्कृतिक कर्मी डॉ. प्रगति जैन शामिल रहे।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नैनीताल के विकास पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने नैनीताल की सीमित भार क्षमता, टिफिन टॉप की स्थिति, कंक्रीट के बढ़ते जंगल, जनसंख्या वृद्धि, और जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। विद्यार्थियों ने कहा कि पर्यटन के नाम पर हो रही बेतहाशा भीड़ और अनियंत्रित विकास नैनीताल के अस्तित्व के लिए खतरा बनता जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि विनोद पांडे ने स्वच्छता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और 18 सितंबर को इसे मनाने के कारणों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पक्ष में गीतांजलि ने प्रथम, शांभवी ने द्वितीय, प्रणव पपनोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आशीष मेहरा को सांत्वना पुरस्कार मिला। विपक्ष में श्रीम पन्नू ने प्रथम, वर्तिका पांडे ने द्वितीय, खनक ठठोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और मयंक बुधलाकोटी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

सीनियर वर्ग में पक्ष में फातिमा सिद्दीकी ने प्रथम, वर्तिका पांडे ने द्वितीय, काव्या जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और वनिता पांडे को सांत्वना पुरस्कार मिला। विपक्ष में प्रिशा बोहरा ने प्रथम, अर्पित पांडे ने द्वितीय, निवेदिता उप्रेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और सार्थक टंडन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्था की अध्यक्ष कंचन जोशी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

आआपा की नगर मंडल की नई कार्यकारिणी गठित, जीवन बने अध्यक्ष, महिला मोर्चा की कमान विद्या देवी को (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar

नैनीताल। आम आदमी पार्टी की नैनीताल क्लब में नैनीताल विधानसभा नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गिरीश सत्यवली के नेतृत्व में नगर मंडल की नई टीम को चुना गया। नई कार्यकारिणी में जीवन नेगी को नगर मंडल अध्यक्ष बनाया गया, राजेश कुमार को उपाध्यक्ष, हरीश बष्ट को सचिव, नवीन उप्रेती को कोषाध्यक्ष, गौरव बब्बी को मीडिया प्रभारी और विनोद कुमार को जिला मीडिया प्रभारी चुना गया।

5d4a614836c6ccd75de00b5ba5e92b9b 373237926साथ ही महिला मोर्चा की अध्यक्ष विद्या देवी और दीपा आर्य को महिला मोर्चा की सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने भी सभा को संबोधित किया और पार्टी को दान के रूप में एक चेक सौंपा। पूर्व अध्यक्ष शाकिर अली ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार ने किया। सभा में नए शामिल हुए सदस्यों का स्वागत किया गया और उन्हें माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया।

बैठक में हर्ष गैड़ा, महेश महतोलिया, गोपाल बोरा, मोहन उपाध्याय, गंगा ििबष्ट, संजय कुमार, रजनी सहदेव, अब्दुल हसीन, नईम अहमद, विजय साह, अजय कोहली, नवीन नैथानी, हरीश बिष्ट, विक्रम सिंह, दीपक आर्य, हेमंती शाही, सूरज कुमार और अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे। Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Drug and garbage free marathon, Nainital News Today, Navin Samachar, 22 September 2024 Navin Samachar, Navin Samachar)

राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान (Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar

नैनीताल। राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी के विद्यार्थियों के द्वारा अपने परिवार के सदस्यों, आस-पड़ोस के लोगों और गांव के परिवारों में जाकर स्वच्छता प्रश्नावली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है।
(Nainital News 22 September 2024 Navin Samacharविद्यालय के शिक्षक गौरी शंकर कांडपाल ने बताया कि यह अभियान समग्र शिक्षा नैनीताल के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता प्रश्नावली के माध्यम से घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समग्र शिक्षा नैनीताल के जिला समन्वयक गणेश पांडे ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी के विद्यार्थियों के साथ की गई है। Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Drug and garbage free marathon, Nainital News Today, Navin Samachar, 22 September 2024 Navin Samachar, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News 22 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Drug and garbage free marathon, Nainital News Today, Navin Samachar, 22 September 2024 Navin Samachar, Navin Samachar, new responsibilities to Dr. Shivangi and Dr. Prasanna Mishra, district level volleyball competition, debate competition, new executive of AAP, cleanliness awareness campaign, )

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page