Nainital News

नैनीताल के आज 23 मई के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

महिला समूहों के उत्पादों की वैल्यू एडीशन, पैकेजिंग, ब्रांडिंग व ऑनलाइन मार्केटिंग करें: राज्यपाल
-राजभवन में आयोजित हुई महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2023। उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मंगलवार को राजभवन परिसर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में नैनीताल जिले के भीमताल, रामनगर, रामगढ़ व हल्द्वानी विकासखंड की महिलाओं ने अपने लकड़ी की कलाकृतियां, ऐंपण, हाथ से बने उत्पाद, एलईडी लाइट, मसाले, बेकरी उत्पाद, अचार, जैम आदि उत्पाद प्रदर्शित किए। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति बेहद प्रतिभावान होने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं। महिला स्वयं समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को ‘लोकल से ग्लोबल’ तक ले जाने की जरूरत है। इसके लिए उत्पादों में ‘वैल्यू एडीशन’ करने के साथ-साथ उत्पादों की पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर फोकस करने की आवश्यकता है। कुछ महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों को विदेशों में बिक्री किए जाने पर राज्यपाल ने उनकी सराहना की और कहा कि ऐसे समूह अन्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों को अपनी आय बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी अपने समूहों से जोड़ने को भी कहा। यह भी पढ़ें : फायदे का समाचार: यहां चल रही है 85 फीसद तक छूट, बस कल तक मौका…

राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि स्वयं सहायता समूहों को विभागीय योजनाओं के माध्यम से हरसंभव मदद दें और समूहों को उत्पादों के विपणन के लिए अधिक से अधिक आउटलेट तथा उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। इस दौरान सहायक परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ने जनपद में स्थापित स्वयं सहायता समूहों व ग्राम्य विकास के अन्य योजनाओं की जानकारी राज्यपाल को दी। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी गुरमीत कौर, ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों से आयी स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं। यह भी पढ़ें : यहां चल रही है खरीददारी पर 80 फीसद तक की छूट, एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी

पूर्व आआपा नेत्री के निधन पर शोक जताया

नैनीताल। नगर के कमेटी लाईन मल्लीताल निवासी आम आदमी पार्टी की नेत्री रही 70 वर्षीय सावित्री साह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं ने उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की, तथा परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए गहरा शोक तथा दुःख व्यक्त किया। बताया कि स्वर्गीय सावित्री साह पिछले कुछ महीनो से गंभीर रूप से बीमार चल रही थीं। उनका अंतिम संस्कार पांईस मे किया गया। शोक व्यक्त करने वालों में प्रदीप कुमार दुम्का, शाकिर अली, विजय साह, हरीश बिष्ट, रामनारायण, महेश आर्या, सुनील कुमार, विध्या देवी, नवीन उप्रेती, गंगा सिह बिष्ट व एल रहे। यह भी पढ़ें : गौरव: उत्तराखंड के मेधावियों लिए छप्पर फाड़ रही सिविल सेवा परीक्षा, अब तक रिकॉर्ड एक दर्जन के परीक्षा उत्तीर्ण करने की जानकारी

नयना देवी मंदिर में मधु-कैटभ दैत्यों के उद्धार व हरग्रीव अवतार की कथा

नैनीताल। नगर की आराध्य देवी श्री माँ नयना देवी मंदिर परिसर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तीसरे दिन ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी को व्यास गद्दी पर विराजमान सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने कथा को आगे बढ़ाते हुए माता भगवती के मार्गदर्शन में भगवान विष्णु द्वारा मधु-कैटभ दैत्यों के वध का प्रसंग पूरा किया और प्रसंगवश राजा सीकरध्वज को पत्नी द्वारा ज्ञान प्राप्त किये जाने का प्रकरण भी सुनाया। उल्लेखनीय है कि ‘नवीन समाचार’ लगातार नयना देवी मंदिर से भागवत कथा का लाइव प्रसारण कर रहा है। इसे नवीन समाचार के शीर्ष पर लाइव के साथ ही बाद में भी देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए

उल्लेखनीय है कि मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी यह आयोजन काफी लोकप्रिय हो रहा है। बताया गया है कि नयना देवी मन्दिर के फेसबुक पेज पर कथा के लाइव प्रसारण को अब तक बीस लाख लोग देख चुके हैं। इधर मंगलवार को प्रातः नियमित पंचदेव पूजा और देवी पूजन में मनोज चौधरी व दिनेश चौधरी ने यजमान के रूप में भागीदारी की। भागवत कथा 28 मई तक चलेगी। 29 मई को मन्दिर के 140वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के साथ कथा का समापन होगा। यह भी पढ़ें : भारी पड़ा सोशल मीडिया पर सांप को चबा जाना, नदी में उत्पात मचा रहे लोगों पर भी हुई कार्रवाई

आर्य समाज मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन

नैनीताल। नगर के आर्य समाज मंदिर में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष के अन्तर्गत विगत 20 मई 2023 से चल रहे वार्षिक उत्सव का आज समापन हुआ। इस दौरान महायज्ञ में सुमन नागपाल, श्रवण नागपाल, ललित एवं सुशील नागपाल ने सपत्नीक आहुतियाँ दी। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य अनुज शास्त्री ने कहा कि वेदों के ज्ञान से ही विश्व कल्याण संभव है। संगीताचार्य मोहित शास्त्री ने मानव कल्याण एवं सुखी जीवन के ईश्वर की अराधना के भजन गाये। यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की को चुकानी पड़ी मोबाइल के अधिक इस्तेमाल पर मां की डांट पर घर से भागने की बड़ी कीमत, धंधेबाज के चंगुल में फंसी, तीन ने किया दुष्कर्म

आर्य समाज के मंत्री केदार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व जन जागरण के लिए प्रातः 6 बजे से आर्य समाज के सन्यासियों, विद्वानों, अधिकारियों एवं रामा माउन्टेश्वरी पब्लिक सरस्वती विद्यालय नैनीताल के विद्यार्थियों ने बैंड धुन के साथ प्रभात फेरी निकाल कर युवा पीढ़ी को हर प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। पूर्णाहुति कार्यक्रम में अशोक कंसल, रेखा कंसल, मंजू कंसल, हेमा देवी, कुसुम गुप्ता, सर्वप्रिय कंसल, धनंजय बिष्ट, प्रदीप साह, रोहित गर्ग, सत्य प्रकाश आर्य, विनोद आर्य व हरिप्रिया आदि उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : 52 वर्षीय महिला पर बुरी नीयत से टूट पड़ा 22 वर्षीय नशेड़ी, महिला ने कर दिया दराती से प्रहार, गला घोंटकर पेड़ पर लटका दिया…

खुर्पाताल में देवी भागवत में भी उमड़ रहे श्रद्धालु

मुख्यालय के निकट खुर्पाताल में भी राज्य आंदोलनकारी गणेश बिष्ट की अगुवाई में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु भागवत कथा सुनने के लिए उमड़ रहे हैं। यह भी पढ़ें : अजीब मामला: पत्नी की रजामंदी से दो बच्चों की मां से बच्चा पैदा करना चाहता है अभियंता

बीएसएसवी में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के आईटी प्रोफेसर ने किया संबोधन, कल वैज्ञानिक रावत आएंगे

नैनीताल। नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में बुधवार को विद्यालय के पूर्व छात्र एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं वैज्ञानित प्रोफेसर दीवान रावत आ रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने बताया कि प्रो. रावत महान वैज्ञानिक हैं। वह सुबह साढ़े आठ बजे प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को सम्बोधित करेंगे। यह भी पढ़ें : प्रेम विवाह का ऐसा अंत : शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह किया, उससे तीन बच्चे पैदा किए, फिर कर दी नृशंस हत्या

वहीं मंगलवार को विद्यालय में रोटरी क्लब के सदस्य पहुंचे। उनके स्वागत में विद्यालय के बाल सैनिकों ने परेड की सलामी दी और उनके स्वागत में सभागार में फूलदेई पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय सदस्य यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के आईटी प्रोफेसर डॉ. भुवन उनहेलकर ने बच्चों को अनेक जानकारी दी और देशप्रेम के महत्व पर प्रकाश डाला। यह भी पढ़ें : नैनीताल में आयोजित हुई ‘नैनीताल ट्रेल अल्ट्रा मैराथन, नैनीताल के धावक एकेश तिवारी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने बताया कि रोटरी क्लब के सदस्यों ने विद्यालय को 10 कम्प्यूटर, 2 मशकबीन व 11000 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डॉ. सुभाष जैन, बबीता जैन, लक्ष्मी खन्ना, डॉ. अरुण सिंघल, गुलशन भ्रामरी व सुमित खन्ना के साथ विद्यालय के शिक्षक डॉ. रेनू, डॉ. नीलम, आलोक कुमार, मीनाक्षी, चन्द्रप्रकाश, गीतिका, उत्कर्ष बोरा, मनोज, अवन्तिका, निशा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण सती ने किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply