वायुसेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती की जानकारी, निरोगी रहने के गुर और आर्य समाज मंदिर का रास्ता बंद करने का आरोप
इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को वायुसेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती की दी जानकारी (Nainital News 26 September 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 सितंबर 2024 (Nainital News 26 September 2024 Navin Samachar)। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की जानकारी देने के उद्देश्य से वायु सैनिक चयन केंद्र संख्या 2 रेस कोर्स नई दिल्ली की टीम इन दिनों नैनीताल जनपद में है। इस दौरान गुरुवार को टीम ने सार्जेंट संजय कुंडू के नेतृत्व में नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज दोगड़ा, ज्योलीकोट व पटवाडांगर पदमपुरी और गुनियालेख में छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समन्वय से आयोजित इस जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को अग्निवीर भर्ती के लिये आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और अग्निवीर के रूप में मिलने वाले लाभों की जानकारी भी विधिवत रूप से दी गयी और छात्र-छात्राओं में देशभक्ति का जज्बा भरते हुए उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी बताया कि चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को घोषित आरक्षण का लाभ कैसे मिलेगा। टीम में सार्जेंट दीपक केशरी व प्रशासनिक सहायक दुष्यंत के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।
हल्दी, शहद, अदरक और मौसमी फलों-सब्जियों से निरोगी रहने के गुर सिखाये (Nainital News 26 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के निकटवर्ती महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयुर्वेदिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ. रेनू आर्य ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, और अभिभावकों को निरोगी रहने के गुर सिखाए गए।
इस हेतु उन्होंने दैनिक दिनचर्या, प्राणायाम, ऋतुचर्या, योग, और आहार व्यवहार पर जोर देते हुए बताया कि हल्दी, शहद, अदरक जैसी चीजों को रसोई में शामिल कर और मौसमी फलों और सब्जियों के सेवन से हम कई रोगों से बच सकते हैं। इस दौरान बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए पुस्तकों और पोस्टरों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पांडे, शिक्षक दीपा बिष्ट, हरीश बिष्ट, रेखा भट्ट, दीपिका गलाकोटी, खष्टी सिजवाली, हिमानी आर्य, लक्ष्मी जोशी व प्रियंका आर्य सहित अन्य कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
आर्य समाज मंदिर का रास्ता बंद करने का आरोप
नैनीताल। नगर के तल्लीताल स्थित 20 मई 1874 को स्थापित देश के सबसे पुराने बताये जाने वाले आर्य समाज मंदिर का बंद किया गया रास्ता खोलने के लिये जनसहयोग की आकांक्षा की गयी है। आर्य समाज मंदिर के मंत्री केदार सिंह रावत इस मामले की शिकायत जनता दरबार सहित विभिन्न मंचों पर कर चुके हैं। उनका कहना है कि नैनीताल नगर की स्थापना के 40 वर्ष बाद स्थापित नगर का यह पहला धार्मिक स्थल पिछले 150 वर्षों से मानवता के कल्याण के लिये वेदों का प्रचार कर रही है।
इधर इस मंदिर के बगल से आने वाला मंदिर का रास्ता बन्द कर मंदिर की हवा व रोशनी भी रोक दी गई है। विगत 2 वर्षों से वह रास्ता खोलने का अनुरोध कर रहे हैं। इस पर भी शासन-प्रशासन उदासीन रहा और वहां पर पक्का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में उन्होंने रास्ता खोलने हेतु जन सहयोग की आकांक्षा की है। (Nainital News 26 September 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News 26 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 26 September 2024, Navin Samachar, NavinSamachar, recruitment as Agniveer in Air Force, Agniveer, Information about recruitment as Agniveer in Air Force, tips to stay healthy, allegation of blocking the way to Arya Samaj temple Arya Samaj Mandir,)