March 29, 2024

नैनीताल के आज 27 अप्रैल के चुनिंदा समाचार

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

(Selected news of Nainital today, April 27) डीएसबी परिसर के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अप्रैल 2023। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बर्गली के निर्देशन में नगर के नारायण नगर स्थित हिमालयन बोटैनिकल गार्डन का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भी पढ़ें : 12वीं की छात्रा ने ट्यूशन टीचर के साथ कर दी वारदात…

इस दौरान उन्होंने यहां फर्न की 40, आर्किड की 35 तथा औषधीय पौधों की अनेक प्रजातियों को देखा तथा महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। विद्यार्थियों ने इसके अलावा इंसेक्ट म्यूजियम सहित बटरफ्लाई गार्डन भी देखा। उन्हें वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत तथा अरविंद ने महत्पूर्ण जानकारियां दीं। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : अचानक बदले मौसम के मिजाज के बीच 13 मवेशियों पर गिरी बिजली, मौत…

इसके साथ ही विद्यार्थियों ने खुर्पाताल में मॉस गार्डन में रिक्सिया फ्लूटेंस, मारचंतिया, फुनारिया व ब्रायम सहित मॉस की प्रजातियों को देखा तथा उनकी जानकारी हासिल की। यहां वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत, तनूजा पांडे व सपना पंत ने उन्हें महत्वपूर्ण संबंधित जानकारियां दीं। इसके अलावा विद्यार्थियों ने संग्रहालय तथा ज्योलीकोट के गांजा में स्थित नर्सरी एवम शोध संस्थान में औषधीय पौधो का अवलोकन व अध्ययन भी किया। यहां विद्यार्थियों को डॉ. जावेद व अंबिका अग्निहोत्री ने संबंधित जानकारियां दी। यह भी पढ़ें : नैनी झील में तैरता मिला शव…

इस दौरान विवि के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत को तनुजा पांडे व डॉ.एसडी तिवारी द्वारा लिखित व फॉरेस्ट रिसर्च रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित नई ‘ब्रायोफाइट्स ऑफ मॉस गार्डन नैनीताल ए पिक्टोरल गाइड’ पुस्तक भेट की। इस दौरान विद्यार्थियों ने पुदीना, अश्वगंधा, निर्गुंडी, पत्थर चूर, पत्थर चट्टा, बेडू, वन अजवाइन, भोटिया बादाम, किलमोरा, ब्राह्मी, रोजमेरी,, आर्किड डेंड्रोबियम, बंदा, रिद्धि, वृद्धि, यूटिस पदम, गरुड़, क्वेरल, जिंगो बाइलोबा, सर्पगंधा, शिलिंग, ईसबगोल, पुनर्नवा तथा मानव शरीर एवं औषधीय पौधों के संबंध सहित जंगली कंदमूल फलों पर भी जानकारी एकत्र की। यह भी पढ़ें : हद है, पति-पत्नी ने हनी ट्रैप से शिक्षक को फंसाया, कमरे में ले जाकर बनाया अश्लील वीडियो

शैक्षिक भ्रमण में प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. कपिल खुल्बे, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हिमानी कार्की, वसुंधरा लोधियाल, जगदीश पपनै, मोहित, इंदर, प्रांजलि, अभिषेक सिकदर, प्रकाश, नीतेश, प्रेरणा, रिद्धि, सिद्धि, रुचि, लता, भावना, आस्था, ममता, नेहा अंजली, श्रुति वगुरु साहिबा आदि विद्यार्थी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट पार्क क्षेत्र में जिप्सी पर झपटी बाघिन, मुश्किल में फंसी महिलाओं सहित कई लोगों की जान

रोटरी क्लब ने जिला चिकित्सालय को भेंट किए दो बेबी वॉर्मर

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल ने गुरुवार को नगर के फ्रीमेशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय को 70 हजार रुपए की कीमत के दो बेबी वार्मर प्रदान किया। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि यह बेबी वॉर्मर जिला चिकित्सालय मैटर्निटी वार्ड में नवजात शिशुओं की देख-भाल में उपयोगी साबित होंगे। यह भी पढ़ें : हद है, पति-पत्नी ने हनी ट्रैप से शिक्षक को फंसाया, कमरे में ले जाकर बनाया अश्लील वीडियो

रोटरी के पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ने बताया कि आगे निकट भविष्य में 2 बेबी वॉर्मर भीमताल के सरकारी हॉस्पिटल में भी रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा उपलब्ध कराए जाएँगे। ये सभी बेबी वॉर्मर रोटरी क्लब की अध्यक्ष बबिता जैन के सौजन्य से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल द्वारा संचालित स्वास्थ्य लाभ सेवाओं के अंतर्गत प्रदान किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट पार्क क्षेत्र में जिप्सी पर झपटी बाघिन, मुश्किल में फंसी महिलाओं सहित कई लोगों की जान

नैनीताल में अचानक आंधी-तूफान के साथ बारिश-ओलावृष्टि

नैनीताल। सरोवरनगरी एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिन भर ठीक-ठाक रहने व धूप भी खिलने के बाद अचानक शाम करीब पांच बजे से आसमान बादलों से घिर आया और डरावने अंदाज के साथ आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने लगी। अलबत्ता करीब आधे घंटे के बाद बारिश तो रुक गई पर बारिशों की गरज-चमक जारी रही। यह भी पढ़ें : 18 वर्षीय छात्र चार दिन से गायब…

राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को नशे के विरुद्ध कार्य करने के निर्देश

नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं क्रियाकलापों की घटनाओं को संज्ञान में लिया जा रहा है। प्राधिकरण के सदस्य सचिव अनुज कुमार संगल ने बताया कि इस कड़ी में प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को नालसा यानी नशा पीड़ितों को विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं योजना-2015 के प्रभावी क्रियान्वयन, आम जनमानस मुख्यतः युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु विधिक साक्षरता एवं सहायता कार्यक्रमों एवं संगोष्ठियों का आयोजन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के समन्वय से नशामुक्ति व पुनर्वास केन्द्रों के मासिक निरीक्षण आदि के सम्बन्ध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। यह भी पढ़ें : अंतिम यात्रा पर निकले उत्तराखंड के परिवहन मंत्री…

राज्यपाल 29 को आएंगे, करेंगे गोल्फ के ज्यूरिस कप का उद्घाटन

नैनीताल। उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आगामी शनिवार 29 अप्रैल को जनपद भम्रण पर आ रहे है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि राज्यपाल प्रातः 10 बजे कैलाखान हैलीपैड नैनीताल पहुचेंगे और प्रातः 11 बजे से राजभवन नैनीताल में आयोजित ज्यूरिस कप का उद्घाटन करेंगे। आगे उनका 30 अप्रैल को प्रातः 8ः50 बजे कैलाखान हैलीपैड से देहरादून लौटने का कार्यक्रम है। यह भी पढ़ें : अंतिम यात्रा पर निकले उत्तराखंड के परिवहन मंत्री…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग