स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान, पर्यटन सचिव का दौरा, पॉलीटेक्निक में संगोष्ठी, बूट कैंप व पीएम को ज्ञापन
सरिता, दीपा, बिंदु, सुरजी व यशपाल को मिलेगा ‘स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान-2024’ (Nainital News 4 September 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 सितंबर 2024 (Nainital News 4 September 2024 Navin Samachar)। हिमालयन एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी (हर्ड्स) द्वारा इस वर्ष ‘स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान-2024’ के लिए उत्तराखंड राज्य के शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, शैक्षिक नवाचार और सामाजिक सरोकारों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह सम्मान डॉ. सरिता उनियाल, डॉ. दीपा सिंह, बिंदु साह, सुरजी नेगी, और यशपाल सिंह रावत को प्रदान किया जाएगा।
हर्ड्स संस्था के सचिव व स्पर्श गंगा अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि इन शिक्षकों को आगामी 17 दिसंबर 2024 को ‘स्पर्श गंगा दिवस’ के अवसर पर 11 हजार रुपये के नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष की चयन समिति में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’, शिक्षाविद डॉ. एसडी तिवारी, प्रो. प्रभाकर बड़ोनी, प्रो. एमस पांडे, प्रो. सीएस जोशी और डॉ. सर्वेश उनियाल शामिल थे।
इन शिक्षकों का चयन उनके शैक्षिक नवाचार, क्रियात्मक शोध, और सामाजिक सरोकारों के आधार पर किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, हर्ड्स के अध्यक्ष केके पांडेय, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नवीन वर्मा, डॉ. सुरेश डालाकोटी, डॉ. नवीन जोशी, डॉ. प्रमोद कुमार अग्रवाल गोल्डी, डॉ. एलएम पांडे, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय और डॉ. मनोज पांडेय ने भी शिक्षकों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने किये कैंची धाम व ग्वेलज्यू के दर्शन (Nainital News 4 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। उत्तराखंड सरकार के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को नैनीताल पहुँचे। इस दौरान उन्होंने जनपद के कैंची धाम और गोल्ज्यू मंदिर घोड़ाखाल के दर्शन किए। आगे श्री कुर्वे गुरुवार 5 सितंबर को कुमाऊं मंडल विकास निगम की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में क्षेत्र के पर्यटन विकास के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।
इस दौरान उनके साथ कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, निगम के दीपक पांडे और मंदिर समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सचिव ने इस दौरान कई पर्यटन योजनाओं की समीक्षा भी की।
राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन (Nainital News 4 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में दिनांक 2 से 4 सितंबर तक स्लॉग सॉल्यूशन्स देहरादून द्वारा तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तकनीकी विशेषज्ञों ने सिविल एवं मैकेनिकल तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को ऑटोकैड सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र-छात्राओं को पीएलसी और सूचना प्रौद्योगिकी के छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के उद्योग में होने वाले तकनीक प्रयोगों से अवगत कराया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नवीनतम तकनीकी प्रगति और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों से अवगत कराना था।
राजकीय पॉलीटेक्निक में आयोजित तकनीकी संगोष्ठी में शामिल छात्र-छात्राएं।संगोष्ठी में स्लॉग सॉल्यूशन्स की ओर से किरण बिष्ट, मोहित पवार, सूरज सिंह और मयंक अभिनव ने तकनीकी क्षेत्र में उभरते हुए रुझानों, नवीनतम सॉफ्टवेयर टूल्स और तकनीकी कौशल विकास के महत्व से उपस्थित छात्रों और संकाय सदस्यों को संबंधित विषय में तकनीकी नवाचारों से अवगत कराया। संस्थान के प्रधानाचार्य एकेएस गौड ने स्लॉग सॉल्यूशन्स के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आशा व्यक्त की।
डीएसबी परिसर में यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के सहयोग से बूट कैंप का आयोजन (Nainital News 4 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के भौतिकी विभाग के सभागार में बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता निदेशालय तथा इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल के द्वारा यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के सहयोग से एक बूट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा और डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत द्वारा ने गया।
इस अवसर पर प्रो नीता बोरा ने सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन के लिए आवश्यक है और प्रकृति के संरक्षण एवं नीति निर्धारण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रो संजय पंत ने युवाओं की जागरूकता को देश एवं विश्व को नई दिशा देने के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम में निदेशक प्रो आशीष तिवारी ने सभी का स्वागत किया। उत्तराखंड सरकार की ओर से सूरज चंद ने कहा कि यूएन कई तरीकों से नीति निर्माण में युवाओं के सहयोग से कार्य कर रहा है।
यूएनडीपी की ओर से दीक्षा सिंह और देवेश गुप्ता ने भी विचार साझा किए और कार्यशाला की जानकारी दी। संचालन करते हुए निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि यह बूट कैंप सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस द्वारा यूथ एंड सिविल सोसाइटी ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर उत्तराखंड सरकार और यूएनडीपी के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और नीति निर्माण में उनके योगदान को सुनिश्चित करना है।
दिनभर चली कार्यशाला में प्रतिभागियों ने वनाग्नि और ठोस कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन की नीति पर भी चर्चा की गयी। तकनीकी सत्रों में प्रो गीता तिवारी, उपनिदेशक डॉ. पैनी जोशी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. श्रुति साह, डॉ. नवीन पांडे, यूएनडीपी से प्रणव पंत, भूपेंद्र यादव, स्वाति सिंह, डॉ. किरण तिवारी, धीरज जोशी उपाध्याय, दिशा, शाहबाज, वसुंधरा, दीपा, आरिफ, अग्निहोत्री, निर्मला, लक्षिता, आभा, कुंदन, दर्शन, मनीषा, आनंद, एनसीसी के कैडेटों सहित 70 प्रतिभागी शामिल रहे।
वक्फ बोर्ड अधिनियम में सुधार और शंकराचार्य के अधीन सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग, पीएम को ज्ञापन (Nainital News 4 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नैनीताल निवासी युवा अधिवक्ता नितिन कार्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वक्फ बोर्ड अधिनियम कानून में सुधार की मांग की है। पत्र में श्री कार्की ने वक्फ बोर्ड और वक्फ अधिनियम 1995 के तहत वक्फ बोर्ड की संरचना को संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के विपरीत बताते हुए कहा है कि इससे अन्य धार्मिक समुदायों के खिलाफ भेदभाव होता है। साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड को असाधारण शक्तियों से युक्त बताते हुए इसे विवाद और सामाजिक कलह का कारण भी बताया है और शंकराचार्य के अधीन एक सनातन बोर्ड की स्थापना की भी सिफारिश भी की है।
नितिन कार्की ने पत्र में वक्फ बोर्ड के संचालन पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसमें भेदभावपूर्ण व्यवहार, भूमि अधिग्रहण और प्रबंधन में अनियमितताएं, पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव, और सामाजिक सद्भाव को प्रभावित करने वाले मुद्दों को शामिल किया है। यह भी कहा है कि वक्फ अधिनियम ‘एक राष्ट्र, एक कानून’ के सिद्धांत के अनुरूप होना चाहिए जिससे सभी नागरिकों के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार, तटस्थ निरीक्षण, पारदर्शिता के लिए नियमित ऑडिट और सार्वजनिक प्रकटीकरण और कानूनी सुधारों की भी मांग की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि संयुक्त संसदीय समिति इस मामले पर गंभीरता से विचार करेगी और देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम उठाएगी। (Nainital News 4 September 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital News 4 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News 4 September 2024, 4 September 2024, Navin Samachar, Sparsh Ganga Shikshashri Samman, visit of Tourism Secretary, seminar in Polytechnic, Boot camp, memorandum to PM,)