‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

नैनीताल के आज 7 मई के प्रमुख समाचार

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

बिरसिंग्या के ग्रामीणों ने सड़क के लिए विधायक को सोंपा ज्ञापन

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मई 2023। नैनीताल जनपद के धारी विकास खंड के ग्राम सभा बबियाड के तोक बिरसिंग्यॉ के लिए पांच किलोमीटर सड़क के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को श्रेत्रीय ग्रामीणों ने भीमताल के विधायक राम सिंह कैडा से मिलकर सड़क के निर्माण के लिए ज्ञापन सौपा। कहा कि आज अनुसूचित जाति बहुल बिरसिंग्या 5 किलोमीटर दूर है। सड़क न होने से किसानों की पकी फसल खेतों में ही सड़ जा रही है, और स्कूल दूर जंगल के रास्ते होने की वजह से यहां के बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रही है।

इसी तरह गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अपनी जान हथेली में रखकर लकड़ी के डोली में मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। बताया कि सड़क के लिए ग्रामीण वन विभाग को 90 हेक्टेयर भूमि भी हस्तांतरण कर चुके हैं। सरकार को अब वन विभाग को 53 लाख की धनराशि एनपीवी यानी क्षतिपूरक वृक्षारोपण के लिए जमा करनी है। यह धनराशि लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है। शिष्टमंडल में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा, मोहन चंद्र, प्रमोद कुमार व विनोद कुमार आदि लोग शामिल रहे।

गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर का जन्मदिन मनाया

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में रविवार को नोबेल पुरुस्कार प्राप्त गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जी-20 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुदेव के कार्यों पर चर्चा हुई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरुदेव 7 मई 1861 को पैदा हुए, 1913 में उन्हें नोबेल पुरुस्कार मिला।

उन्होंने भारतीय संस्कृति को पश्चिमी दुनिया में परिचित कराने का महान कार्य किया। वह भारत के 20वीं शताब्दी के सर्वाधिक प्रभावी व्यक्ति तथा कवि, लेखक, गीतकार, निबंधकार, उपन्यासकार व चित्रकार रहे। गीतांजलि, सोनार तारी, चित्रांगदा उनकी प्रमुख कृतियां हैं। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र सिंह बर्गली, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, डॉ. हेम जोशी, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की, मोहित खाती, वर्तिका अक्षिता व गौरव सहित एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

नैनीताल में बारिश का क्रम जारी

नैनीताल। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में इस सप्ताह के शुरू से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला इधर एक-एक दिन छोड़कर जारी है। रविवार को नगर में अपराह्न तक अच्छी धूप खिलने के बावजूद अचानक तीन बजे के करीब बारिश होने लगी। इस दौरान हल्की ओलावृष्टि हुई। अलबत्ता बारिश का सिलसिला बाद में रुक गया, और धूप खिल आई। लेकिन बारिश के सिलसिले के आगे जारी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। )

(Major news of Nainital today, May 7, Birsingya villagers submit memorandum to MLA for road, Gurudev Rabindra Nath Tagore’s birthday celebrated, rain continues in Nainital, ke aaj 7 maee ke pramukh samaachaar, birasingya ke graameenon ne sadak ke lie vidhaayak ko sompa gyaapan, gurudev raveendr naath taigor ka janmadin manaaya, naineetaal mein baarish ka kram jaaree) 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page