April 24, 2024

नैनीताल के आज के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’ (Nainital News 31 May 2023)

0

Nainital News 31 May 2023, Today’s selected ‘New News’ of Nainital, Dr. Sanwal became President of Kumaon University Non-Teaching Staff Association, Jagdish Secretary, National Poetry Seminar will be held on the 200th birth anniversary year of Maharishi Dayanand Saraswati, Patent, Copyright, Trademark, Trade Secret in Startups Explained the utility of geo tagging, strategy for organizing awareness camps in drug-affected areas and banning drug trade, Governor’s Cup Sailing Regatta to be held in Naini Lake: Governor, MA Geography exam results declared,

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

डॉ. सनवाल बने कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणएत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, जगदीश सचिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2023। डॉ. मोहित सनवाल कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणएत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित हुए द्विवार्षिक चुनाव में 121 मतदाताओं में से 105 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इनमें से 71 मत डॉ. सनवाल को और दूसरे प्रत्याशी नवल किशोर बिनवाल को 34 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा सचिव पद पर जगदीश चंद्र 63 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी जीवन रावत को 41 मत प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व चंद्र शेखर पंत उपाध्यक्ष, आशा आर्या महिला उपाध्यक्ष, संजीत राम उपसचिव तथा तारा रैखोला कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। यह भी पढ़ें : सैलानियों के आवागमन के बीच नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर ताकुला में दिखा दुनियां का सबसे लंबा विषधर ‘हिमालयन किंग कोबरा’ 

चुनाव संपन्न करने में बहादुर बिष्ट मुख्य चुनाव अधिकारी, एलडी उपाध्याय, त्रिलोक सिंह रौतेला, कुंवर सिंह जलाल, राजेंद्र कुमार ने चुनाव अधिकारी के रूप में योगदान दिया और विजयी प्रत्याशियों को चुनाव उपरांत शपथ दिलाई। विजयी प्रत्याशियों को समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों और विभिन्न संगठनों द्वारा बधाई दी गयी है। यह भी पढ़ें : नाबालिग किशोरी को भगाने के प्रयासों से लोग हुए आक्रोशित, आक्रोश देख दूसरे समुदाय के 42 व्यापारी गायब ! 

महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वें जन्म जयन्ती वर्ष पर होगी राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी

नैनीताल। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वें जन्म जयन्ती वर्ष के अवसर पर आर्य समाज मंदिर नैनीताल में केन्द्रीय आर्य युवक परिषद यमुनानगर हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 4 जून को शाम 6 बजे से भजन संध्या व राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आर्य समाज मंदिर के मंत्री केदार सिंह ने सभी धर्म प्रेमियों एवं सहयोगियों को इस अवसर पर आमंत्रित करते हुए बताया कि इस अवसर पर वैदिक ज्ञान पीठ आश्रम यमुनानगर के पूज्य स्वामी सच्चिदानन्द सरस्वती का विशेष आशीर्वाद मिलेगा। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए 7000 पदों पर भर्ती व दर्जनों नए पदों, नई तहसील आदि के 52 बड़े निर्णय 

स्टार्ट अप्स में पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, ट्रेड सीक्रेट व जियो टैगिंग की उपयोगिता बताई

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में ‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट एवं आईपी मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता, विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. ललित मोहन तिवारी ने पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, ट्रेड सीक्रेट व जियो टैगिंग आदि के विषय में जानकारी देते हुए स्टार्ट अप्स में इनकी उपयोगिता के बारे में बताया। यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा में बारात के लिए आए 16 साल के नाबालिग की नदी में डूबने से मौत, हल्द्वानी में युवक का शव मिलने से सनसनी 

कार्यशाला में 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सेंटर की निदेशक प्रो. सुषमा टम्टा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन डॉ. राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट की विभागाध्यक्ष डॉ. दीपाक्षी जोशी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन केयूआईआईसी की संयोजक प्रो. नीलू लोधियाल ने किया। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 26 साल की शिक्षिका की संदिग्ध मौत, मौत से पहले दी जानकारी 

नशा प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों के आयोजन व नशे के व्यापार पर रोक लगाने पर बनी रणनीति

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जनपद नैनीताल में नशे से पीड़ित लोगों के पुनर्वास एवं नशे के उन्मूलन के संबंध में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुल्यानी ने जनपद में गठित नशारोधी विशेष इकाई के साथ बैठक की। यह भी पढ़ें : पर्यटन नगरी में बड़ा हादसा, स्कूटी सहित खाई में गिरी युवती, मौत

इस अवसर पर नशा उन्मूलन के संबंध में जनपद के मुख्य प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें जागरूकता शिविरों का आयोजन करने एवं नशे के व्यापार पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक कदमों पर चर्चा की गयी। बताया गया कि प्राधिकरण की सचिव द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर जनपद के नशा मुक्ति केंद्रो का निरीक्षण किया जा रहा है, एवं इस संबंध में स्वयंसेवकों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बैठक में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स के बलवंत सिंह कंबोज उप प्रभागीय वन अधिकारी ममता चंद सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : 14 वर्षीय बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया गया, पिता पर हत्या का आरोप 

केएमवीएन के नए एमडी का किया अभिनंदन

नैनीताल। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व मे निगम के नए प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी से मिलकर उनका पौधा भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान डॉ. तिवारी के समक्ष निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन देने सहित कर्मचारियों की समस्याएं भी रखी गईं। वहीं डॉ. तिवारी ने कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि निगम को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कर्मचारियों को दिन-रात मेहनत करनी होंगी। इस अवसर पर महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला, उपाध्यक्ष गौतम कुमार व पीतांबर दुम्का तथा निगर के महाप्रबंधक एपी बाजपई, भुवन कांडपाल व मोहम्मद ताहिर आदि भी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के व्यवसायी की बालाजी से लौटते हुए यूपी में दुर्घटना में मौत, पत्नी-बच्चे भी थे साथ में 

नैनी झील में आयोजित होगी गर्वर्नर्स कप सेलिंग रिगाटा: राज्यपाल

नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल की विश्व प्रसिद्ध नैनी झील में शीघ्र ही एनसीसी के सहयोग से गवर्नर्स कप सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। यह बात प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने जिला-मंडल मुख्यालय नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में स्थित एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कही। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : मौलवी ने महिलाओं के लिए जारी किया फरमान, मोबाइल के इस्तेमाल, शादी-विवाह के कार्यक्रम में जाने और वहां लड़कों के स्वागत करने पर रोक लगाने को कहा…

इस अवसर पर राज्यपाल ने ग्रुप मुख्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और कैडेटों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल ने परिसर में लगे रॉक क्लाइंबिंग, शिप मॉडलिंग व शूटिंग से संबंधित उपकरणों का भी अवलोकन किया। शिप मॉडलिंग डेमो के संबंध में ब्रीफिंग कर रही एनसीसी नेवल यूनिट की कैडेट श्रेया बिनवाल से राज्यपाल बेहद प्रभावित हुए और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेटों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। यह भी पढ़ें : पर्यटन नगरी में बड़ा हादसा, स्कूटी सहित खाई में गिरी युवती, मौत

इस अवसर पर राज्यपाल ने सम्मानित होने वाले सभी अधिकारियों व कैडेटों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वे अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी ने पिछले कई दशकों से युवाओं के बीच अनुशासन, समर्पण और देश सेवा की भावना को जीवंत रखा है। राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी युवाओं पर ही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एनसीसी उत्कृष्ट कार्य कर रही है। यहां के कैडेटों का प्रशिक्षण, अनुशासन और जज्बा उच्च स्तर का है। इस पर हम सभी को गर्व है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के व्यवसायी की बालाजी से लौटते हुए यूपी में दुर्घटना में मौत, पत्नी-बच्चे भी थे साथ में 

राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी उत्तराखंड द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, पुनीत सागर अभियान, जी-20 पर्यावरण के मुद्दों सहित ट्रेकिंग व खेल के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल ने अपनी स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि वे स्वयं 1968 में एनसीसी के कैडेट रहे हैं। एनसीसी के द्वारा जो प्रशिक्षण और कड़ी मेहनत से कैडेट्स को तैयार किया जाता है वह अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड के अवसर पर उत्तराखंड के कैडेटों का प्रतिभाग करना सभी राज्य वासियों के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर एनसीसी उत्तराखंड के एडीजी मेजर जनरल पीएस दहिया, कमांडेंट ग्रुप मुख्यालय कोमोडोर बीआर सिंह व राज्यपाल की धर्मपत्नी गुरमीत कौर सहित एनसीसी की विभिन्न यूनिटों के अधिकारी और कैडेट उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : मौलवी ने महिलाओं के लिए जारी किया फरमान, मोबाइल के इस्तेमाल, शादी-विवाह के कार्यक्रम में जाने और वहां लड़कों के स्वागत करने पर रोक लगाने को कहा…

एमए जियोग्राफी के परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने एमए-जियोग्राफी के पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के उप परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके तथा अपने परिसर व महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। (Nainital News 31 May 2023) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur
गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला