Nainital News File 6 July 2023 : नैनीताल के आज 6 जुलाई 2023 के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

0

Nainital News File 3 July 2023, The Uttarakhand State Legal Services Authority has initiated a comprehensive survey of waste pickers in the state to connect them with government welfare schemes and ensure their fundamental and legal rights. All District Legal Services Authorities have been instructed to conduct the survey and submit detailed reports within a month. In another news, Kumaun University has announced the results of various courses, including BBA, BCA, BCom Honors, MFA, BSc Forestry, LLB, and BPES. Additionally, the proposed examinations for undergraduate second-semester students have been rescheduled to start from July 11, as per the revised examination schedule on the university’s official website.

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,
समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

प्रदेश भर में चलेगा कालातीत सामग्री एवं औषधियों की बिक्री के रोकथाम हेतु अभियान

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जुलाई 2023। (Nainital News File 6 July 2023) उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदेशभर में एक्सपायरी यानी कालातीत सामग्री एवं औषधियों की बिक्री के रोकथाम हेतु अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी जनपदों में समितियां गठित कर दी गयी हैं।

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सैयद गुफरान ने बताया कि प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के निर्देशों पर राज्य प्राधिकरण एवं जिलों के विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में सभी जनपदों में इस पर रोक एवं आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रभावी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस हेतु सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अपने जनपद में एक्सपायरी सामग्री एवं औषधि की बिक्री के रोकथाम एवं जागरूकता अभियान हेतु एक कमेटी गठित करने को कहा गया है।

जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला औषधि निरीक्षक, जिला प्रशासन से नामित एक अधिकारी और जिला स्वास्थ्य विभाग से नामित एक अधिकारी सदस्य होंगे। इन समितियों को नियमित बैठक करने और आदेश के प्रभावी कार्यान्वयन के साथ संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा हर माह के प्रथम सप्ताह में अभियान की विस्तृत रिपोर्ट राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराने को कहा है।

‘द होली एकेडमी’ में मनाया गया 34वां स्थापना दिवस

नैनीताल। नगर के ‘द होली एकेडमी’ प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय का 34वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु विग, मुख्य अतिथि एसडीएम राहुल शाह की धर्मपत्नी शैफाली शाह, अंविक्षा सिजवाली, विद्यालय के प्रबंधक विजय विग व निक्की विग आदि ने केक काटा। साथ ही बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। उन्हें उपहार भी दिए गए। इस दौरान विद्यालय की सभी शिक्षिकाएँ भी मौजूद रहीं।

परीक्षाओं के आवेदन की प्रक्रिया घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 2022-23 सत्र की नई शिक्षा नीति से आच्छादित स्नातक यानी बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों की मुख्य, भूतपूर्व व बैक परीक्षा में प्रवेशित विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि आवेदन पत्र व शुल्क 10 से 23 जुलाई तक भरे व जमा किए जा सकते हैं।

पर्यावरण मित्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति पर शहरी विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के नामित सभासद राहुल पुजारी ने पर्यावरण मित्रों की बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा लगाई जाने वाली उपस्थिति के संबंध में राज्य अतिथि गृह में शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों में फील्ड में कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों के लिए बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराया जाना न्याय संगत नजर नहीं आता है। लिहाजा उन्होंने आग्रह किया कि इस व्यवस्था को हटाया। जाए

कुमाऊं विवि ने किए परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को एमएससी फूड टेक्नोलॉजी के पहले व तीसरे, बीएफए के पहले व पांचवे तथा बीकॉम ऑनर्स की बैक परीक्षा के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके तथा अपने परिसर व महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं।

पुलिस थाने में तोड़फोड़ व पुलिस कर्मी से मारपीट के आरोपित को नहीं मिली अग्रिम जमानत

नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल सुजाता सिंह की अदालत ने कोतवाली भवाली में घुसकर पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली गलौज, मारपीट, एक पुलिस आरक्षी हयात सिंह को चोट पहुंचाने, थाने में तोड़-फोड़ करने एवं सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले सह-आरोपित का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है।

मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके शर्मा ने आरोपित पारस भंडारी पुत्र किशोर भंडारी निवासी भवाली गाँव चौरसा थाना भवाली जिला नैनीताल के विरुद्ध भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 332, 323, 504 व 506 तथा शासकीय सेवा अधिनियम की धारा 3 के अभियोग पंजीकृत है। उन पर आरोप है कि गत 28 जून को थाना भवाली में तैनात पुलिस कर्मी हयात चंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके सिर पर किसी वस्तु से मार दिया व गाली गलौज करने लगे।

उसके साथ पहले से चोटिल देवेंद्र मेहरा पुत्र इन्द्रजीत मेहरा निवासी तल्लीताल और एक अन्य व्यक्ति धीरू रौतेला भी था। उनका कहना था कि बार सूरज बार वाले ने उनसे मारपीट की है, उसके मालिक मामू को थाने में बुलाया जाए, वह उसे थाने में ही मारेंगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और थाने में ही तोड़फोड़ व मारपीट करने लगे।

विश्व प्लास्टिक मुक्त दिवस पर पुनीत सागर अभियान के तहत नैनी झील की सफाई को चला अभियान

नैनीताल। विश्व प्लास्टिक मुक्त दिवस पर एकल प्रयोग प्लास्टिक को बंद करने के पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी की 5 यूके नेवल यूनिट नैनीताल के तत्वावधान में 25 कैडेटों व अधिकारियों ने नैनीताल झील व उसके आसपास सफाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर स्वच्छता पर पोस्टरों के साथ जन जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। साथ ही भोटिया माला बाजार तथा तिब्बती मार्केट मे व्यापारियों कों कागज तथा बाइओडिग्रेडेबल थैले वितरित किए।

इस अवसर पर नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने कहा कि 20वीं शताब्दी में खोजा गया प्लास्टिक कई तरह से उपयोगी होने के बावजूद सौ साल से भी अधिक समय तक नष्ट न होने के कारण पृथ्वी के पर्यावरण के लिए खतरा बन गया है। प्लास्टिक के टुकड़े और अवशेष भूमि में मिल जाते हैं, जिससे प्राकृतिक और सामाजिक पर्यावरण में नुकसान पहुंचता है। इस परिस्थिति में सकारात्मक बदलाव की आवश्यकता है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : Nainital News File 3 July 2023नैनीताल के आज 3 जुलाई 2023 के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कराएगा पूरे प्रदेश के कूड़ा-कचरा बीनने वालों का विस्तृत सर्वेक्षण

-सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को एक माह के भीतर देनी होगी सर्वेक्षण कराकर विस्तृत आख्या
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जुलाई 2023। (Nainital News File 3 July 2023) उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कूड़ा-कचरा बीनने वाले समाज के शोषित एवं कमजोर वर्ग के लोगों का सर्वेक्षण कराकर उन्हें उनके मौलिक या कानूनी अधिकारों की मुख्यधारा से जोड़कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की अनूठी पहल की शुरुआत की है।

Nainital News File 3 July 2023उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सैयद गुफरान ने बताया कि भारत के संविधान का अनुच्छेद 39 (क) समान न्याय एवं मुफ्त कानूनी सहायता के प्रावधानों से सम्बन्धित है। इसके तहत समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना तथा यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण किसी भी नागरिक को न्याय पाने से वंचित न किया जाये।

इसी संकल्प को पूरा करने के उदेश्य से उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के निर्देशों पर सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में एक अनूठी पहल की शुरूआत करने जा रहा है। इसके तहत सम्पूर्ण प्रदेश में समाज के सबसे शोषित एवं कमजोर वर्ग से आने वाले तथा शासकीय कल्याणकारी योजनाओं एवं अपने मौलिक तथा कानूनी अधिकारों से अनभिज्ञ रहने वाले कूड़ा-कचरा बीनने वाले लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर लाभान्वित करना है।

इसके लिए सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को ऐसे लोगों का सर्वेक्षण कराकर एक माह के भीतर विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि तदनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। सर्वेक्षण हेतु ऐसे वर्ग के लोगों की कुल जनसंख्या, साक्षरता दर, मूल निवास स्थान, स्वास्थ्य एवं आवास की स्थिति तथा जल एवं बिजली संयोजन, राशन कार्ड वोटर कार्ड आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र की उपलब्धता, शहरी स्थानीय निकायों अथवा अन्य निकायों या संस्थानों में पंजीकरण तथ शासकीय कल्याणकारी योजनओं से लाभान्वित की सूचना इत्यादि के बारे में सूचनाएं देनी होंगी।

कुमाऊं विवि ने किए परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने सोमवार को बीबीए के तीसरे, बीसीए तथा बीकॉम ऑनर्स बैक के पहले व पांचवे, एमएफए तथा बीकॉम टैक्सेसन के पहले, बीएससी फॉरेस्ट्री के सातवें, एलएलबी व बीपीईएस के पांचवे एवं बीकॉम फाइनेंसियल अकाउंटिंग के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके तथा अपने परिसर व महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं।

कुमाऊं विवि की 7 से प्रस्तावित परीक्षाएं अब 11 से

नैनीताल। कुमाऊं विवि की एनईपी यानी राष्ट्रीय शिक्षा अभियान से आच्छादित पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को छोड़कर चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर में वर्ष 2022-23 में प्रवेशित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर विद्यार्थियों की मुख्य, भूतपूर्व व बैक परीक्षाएं आगामी 7 जुलाई से प्रस्तावित परीक्षाएं अब 11 जुलाई से आयोजित होंगी। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने संबंधित विद्यार्थियों को विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा में शामिल होने को कहा है।

नैना पीक के भूस्खलन को रोकने के लिए वायर क्रेटों व सुरक्षा दीवारों के निर्माण तथा कैच पिटों की सफाई के निर्देश

नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में रविवार दो जुलाई को नैना पीक की चोटी से भूस्खलन होने और कुछ बोल्डरों के आबादी क्षेत्र के करीब किलबरी रोड पर भी गिरने की घटना प्रकाश में आई थी। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भूस्खलन की रोकथाम के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल को निर्देशित किया है कि भूस्खलन की घटना को रोकने के लिए इस क्षेत्र में सुरक्षा दीवार व वायरक्रेट का निर्माण करें और कैच पिटों की सफाई संबंधित कार्य कराएं।

डीएम के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया है कि पिछले कुछ वर्षों से नैनीताल वन प्रभाग स्थित नैना पीक (चाइना पीक) की पहाड़ियों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही है और पहाड़ियों में हो रहे भूस्खलन की जांच रोकथाम के संबंध में जिला स्तर से संबंधित विभागों के भूवैज्ञानिक, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सभी निरीक्षण किया गया है।

इसके अलावा विस्तृत एवं उच्च स्तरीय सर्वेक्षण एवं दीर्घकालिक उपचार हेतु शासन से अनुरोध किया गया है। इसी क्रम में उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन इकाई केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा भी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। लेकिन बीते रोज 2 जुलाई को यहां पुनः भूस्खलन की घटना होने से कुछ पत्थर बोल्डरों के बारापत्थर-किलबरी मार्ग पर आने की सूचना चिंताजनक है।

लिहाजा भविष्य में इस प्रकार की घटना से किसी प्रकार की जनहानि होना संभावित है। इसलिए नैना पीक की पहाड़ियों में सक्रिय भूस्खलन के डाउनस्ट्रीम में रेकी कराते हुए भूस्खलन के उपरांत गिरने वाले पत्थरों- बोल्डरों की तात्कालिक रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक कार्य वायरक्रेटों और सुरक्षा दीवारों के निर्माण व कैच पिटों की सफाई को गंभीरता से शीर्ष प्राथमिकता पर करें। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: