उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 30, 2025

नैनीताल जनपद के तहसीलदारों के स्थानांतरण, छात्रा को मिले चार स्वर्ण पदक, वनाग्नि की रोकथाम के लिये नियंत्रित फुकान और नये जल संयोजन हुए प्रतिबंधित

Nainital News Navin Samachar Logo

नैनीताल जनपद की सभी तहसीलों के तहसीलदारों के स्थानांतरण

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अप्रैल 2025 (Nainital News Today 11 April 2025 Navin Samachar) जनपद में राजस्व व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में नैनीताल की जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कई तहसीलदारों का स्थानांतरण कर दिये हैं। जारी आदेश के अनुसार धारी के तहसीलदार ललित मोहन तिवारी को कालाढूंगी, रामनगर के तहसीलदार कुलदीप पांडे को लालकुआं, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन कुमार को धारी, नैनीताल की तहसीलदार मनीषा मरकाना को रामनगर, कालाढूंगी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट को हल्द्वानी और लालकुआं के तहसीलदार युगल किशोर पांडे को नैनीताल तहसील में स्थानांतरित किया गया है। इन तैनातियों को शीघ्र प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।

छात्रा प्रेरणा पांडे को प्रदान किये गये चार स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. ललित तिवारी ने शुक्रवार को एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा प्रेरणा पांडे को चार स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। मूल रूप से भीमताल निवासी प्रेरणा वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रही हैं, जो वर्तमान में आईआईएम जम्मू से एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं।

(Nainital News Today 11 April 2025)दीक्षांत समारोह में अनुपस्थित रहने के कारण प्रेरणा को सीताराम जिंदल स्वर्ण पदक, कोठारी एकता शिक्षा श्री पुरस्कार, कुलपति स्वर्ण पदक तथा सीएन राव फाउंडेशन प्रोत्साहन स्वर्ण पदक प्रदान आज अलग से प्रदान किये गये। इस अवसर पर डॉ. नीता बोरा शर्मा, डॉ. संजय पंत, डॉ. गगन होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा और डॉ. विजय कुमार ने प्रेरणा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान वितरण के समय प्रेरणा के पिता, डॉ. नवीन पांडे, विशाल, गौरव और आनंद कुमार भी उपस्थित रहे। प्रेरणा की यह उपलब्धि छात्राओं को अनुसरण हेतु प्रेरित करने वाली है।

वनाग्नि की रोकथाम के लिये वन विभाग की टीम कर रही नियंत्रित फुकान

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ग्रीष्मकाल में वनों को अग्निकांड से बचाने हेतु सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देशों पर अमल करते हुए नैनीताल जिले में वन विभाग व प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग सहित वनाग्नि की दृष्टि से संवेदनशील सभी क्षेत्रों में फायर ड्रिल की जा रही है। इसके अंतर्गत सड़क किनारे गिरे सूखे पत्ते और विशेष रूप से पिरूल को नियंत्रित फुकान कर हटाया जा रहा है ताकि आग की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

47ca4af80d6307c34eb756e3ea19195d 85036176
हल्द्वानी रोड पर नियंत्रित तरीके से चीड़ की पत्तियों को जलाती वन विभाग की टीम।

उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही केवल मुख्य मार्गों तक सीमित नहीं है बल्कि वन क्षेत्रों में भी विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं। वन विभाग द्वारा जागरुकता अभियानों के माध्यम से ग्रामीणों व स्थानीय लोगों को भी सतर्क किया जा रहा है, ताकि वे समय रहते वनाग्नि की घटनाओं को पहचान कर विभाग को सूचित करें। विभागीय टीम जंगलों में आग पर नियंत्रण के लिए सुसज्जित उपकरणों और संसाधनों के साथ तैयार हैं। वन विभाग का लक्ष्य इस वर्ष वनाग्नि की घटनाओं को शून्य तक सीमित करना है।

वनाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की आगजनी गतिविधियों से बचें और आग लगने की स्थिति में तत्काल वन विभाग या प्रशासन को सूचित करें, ताकि वनों की जैव विविधता व संपदा की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। (Nainital News Today 11 April 2025)

15 अप्रैल से नहीं मिलेंगे नये जल संयोजन, वाहनों की धुलाई व पंपों का प्रयोग प्रतिबंधित (Nainital News Today 11 April 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। ग्रीष्मकाल में बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंताओं को 15 अप्रैल से मानसून प्रारंभ होने तक विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिलाधिकारी ने जिले के चारों जल संस्थान खण्डों नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि आगामी 20 जून तक जल स्रोतों के जलस्तर में हो रही गिरावट के कारण पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने हेतु कठोर कदम उठाए जाएं।

Nainital News Today 11 April 2025 Navin Samacharनिर्देशों के तहत इस अवधि में कोई भी नया जल संयोजन स्वीकृत नहीं किया जाएगा तथा भवन निर्माण हेतु पहले से स्वीकृत संयोजनों को भी निरस्त कर दिया गया है। साथ ही सभी सर्विस सेन्टरों पर वाहनों की धुलाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही पेयजल संयोजनों में पम्प के प्रयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। पकड़े जाने पर पम्प जब्त कर संयोजन काट दिया जाएगा। (Nainital News Today 11 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Transfers, Education, Forest Fire)

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पेयजल का उपयोग सिंचाई, धुलाई या अन्य अनावश्यक कार्यों में प्रतिबंधित रहेगा और छत की टंकियों से रिसाव या ओवरफ्लो की स्थिति में संबंधित उपभोक्ता पर जुर्माना लगाकर संयोजन विच्छेदित कर दिया जाएगा। मुख्य और वितरण पाइपलाइनों में लीकेज की स्थिति पर तत्काल मरम्मत के निर्देश भी दिए गये हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि जनता की पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस हेतु सभी संबंधित अधिकारी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें। (Nainital News Today 11 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Transfers, Education, Forest Fire)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 11 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Transfers, Education, Forest Fire, Nainital News Today, 11 April 2025, Navin Samachar, Tehsildars of Nainital district transferred, student gets four gold medals, Gold Medal, Controlled Burning, Controlled Forest Fire, Vanagni, controlled fukan, new water connections banned, forest fire prevention,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page