भाजपा के मंडल अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी, 100 किलो हर्बल रंगों से नैनीताल में फागोत्सव मनाने की तैयारी, विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

नवीन जोशी ने की नैनीताल भाजपा के मंडल अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 फरवरी 2025 (Nainital News Today 11 February 25 NavinSamachar)। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने मंडल अध्यक्ष के पदों के लिये दिशा-निर्देश जारी करने के बाद पार्टीजनों के द्वारा दावेदारी करना भी शुरू हो गया है। पहला दावा पार्टी के युवा नेता एवं उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नवीन जोशी ‘कन्नू’ की ओर से किया गया है जो पार्टी से पिछले 15 वर्षों से जुड़े हुए एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं और समाज में अपनी साफ-सुथरी एवं ईमानदार छवि के लिए पहचाने जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि जोशी इससे पूर्व नैनीताल क्लब वार्ड संख्या-10 से भाजपा के चुनाव चिह्न पर सभासद पद का चुनाव लड़ चुके हैं। वर्तमान में वे भाजपा मंडल नैनीताल के आईटी सेल के संयोजक एवं मल्लीताल बाजार शक्ति केंद्र के प्रभारी हैं और बूथ अध्यक्ष के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विधानसभा, लोकसभा एवं निकाय चुनावों में भाजपा की जीत में योगदान देते आ रहे हैं।
इसके अलावा वह पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में डीएसबी परिसर उपाध्यक्ष एवं नगर उपाध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। छात्र राजनीति में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है। उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से स्नातक एवं सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त करने के दौरान छात्र संघ में सचिव पद का चुनाव भी लड़ा था।
100 किलो हर्बल रंगों से मनाया जाएगा नैनीताल में फागोत्सव
नैनीताल। नैनीताल की सबसे पुरानी धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा इस वर्ष आयोजित होने जा रहे 29वें फागोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता तथा महासचिव जगदीश बावड़ी के संचालन में बैठक आयोजित की। बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया, साथ ही सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’ को नगर पालिका परिषद नैनीताल का सभासद बनने पर पुष्प माला और चुन्नी औढ़ाकर सम्मानित किया गया।

बैठक में सभा की कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णयों का अनुमोदन किया गया। साथ ही बताया गया कि इस वर्ष भी भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कपिल जोशी द्वारा सभा को 100 किलो हर्बल रंग एवं झोले उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे लोग पर्यावरण हितैषी होली का आनंद ले सकें। बैठक में 29वें फागोत्सव के आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया।
बैठक में अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, मुकुल जोशी, मुकेश जोशी, अमर साह, मिथिलेश पांडे, गिरीश भट्ट, कमलेश डोंडियाल, सतीश पांडे, दिनेश भट्ट, भुवन बिष्ट, दीप गुरुरानी, हीरा सिंह रावत, विक्रम साह, दीपक गुरुरानी, गोविंद सिंह तथा प्रो. ललित तिवारी आदि उपस्थित रहे।
सात चौराहों के चौड़ीकरण के तहत नगर पालिका के पीछे पार्क को भी सड़क में मिलाने का कार्य प्रारंभ, आएगी जाम में कमी
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना चौहान की पहल पर जिला मुख्यालय एवं पर्यटननगरी-सरोवरनगरी नैनीताल के सात चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में नगर के तल्लीताल गांधी चौक, मल्लीताल पंत पार्क, मस्जिद तिराहा, फांसी गधेरा, मनु महारानी, चीना बाबा के साथ स्टेट बैंक चौराहों पर सड़कों के चौड़ीकरण की योजना है। इस कड़ी में स्टेट बैंक के पास नगर पालिका के पुराने घोड़ा स्टेंड की जगह बनाये गये पार्क को भी सड़क में मिलाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके लिये यहां मजदूरों के साथ ही डोजर मशीन को भी कार्य पर लगाया गया है।

लोनिवि के सहायक अभियंता पीसी उप्रेती ने बताया कि योजना के तहत पार्क के एक हिस्से को सड़क में मिलाया जा रहा है, जबकि नगर पालिका के भवन और पार्क के बीच के स्थान को पाटकर पार्क को पीछे किया जा रहा है। इस तरह वहां पहले की तरह सैलानी विश्राम कर सकेंगे और पूर्व की तरह महिला समूहों को भी वह स्थान व्यवसायिक गतिविधियों के लिये उपलब्ध हो सकेगा।
साथ ही यहां पास में स्थित प्राथमिक विद्यालय भी पूर्व की जरह चलता रहेगा। जबकि सड़क से पार्क के हिस्से के मिल जाने से यहां पर वाहनों के लिये डायवर्जन उपलब्ध हो सकेगा और वे आसानी से घूम भी पाएंगे और जाम की समस्या में कमी आएगी।
सीआरएसटी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण (Nainital News Today 11 February 25 NavinSamachar)
नैनीताल। डॉ. आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल के सभागार में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अकादमी के महानिदेशक बीपी पांडे के दिशा-निर्देशों पर आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम तकनीकी सत्र में कार्यक्रम निदेशक डॉ. ओम प्रकाश ने विद्यार्थियों को भूकंप, भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ और वनाग्नि जैसी आपदाओं पर विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही उन्होंने हाल ही में उत्तरकाशी में आए भूकंप के झटकों को राज्य के लिए चेतावनी मानते हुए भविष्य में बड़े भूकंप की संभावना को लेकर जागरूक रहने पर बल दिया। आगे द्वितीय तकनीकी सत्र में अग्निशमन विभाग के भोपाल सिंह मेहता, कविता सकलानी एवं मीरा भैर्याल ने घरों और वनों में लगने वाली आग पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया एवं अग्निशमन यंत्रों के उपयोग, संचालन एवं प्रदर्शन एवं विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का अभ्यास कराया।
साथ ही डॉ. मंजू पांडे ने विद्यालयी आपदा प्रबंधन योजना पर पावर पॉइंटके माध्यम से प्रस्तुतीकरण देते हुए विद्यालय आपदा प्रबंधन कार्य योजना के तहत समिति गठन एवं विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों को कार्ययोजना में शामिल करने पर जोर दिया। अंतिम सत्र में विभिन्न आपदाओं के दौरान किए जाने वाले आवश्यक उपायों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सोबन सिंह बिष्ट, शिक्षक गणेश दत्त लोहनी, डॉ. गौरव भाकुनी, राजेश लाल, ललित जीना, शैलेंद्र चौधरी, मनीष साह, रितेश साह, राजेश कुमार, तारा जोशी एवं गीता बिष्ट सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। (Nainital News Today 11 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Mandal President of BJP, BJP, Fagotsav in Nainital,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 11 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Mandal President of BJP, BJP, Fagotsav in Nainital, Herbal Colours, Holi, Holi with Herbal Colours, Disaster Management, CRST Inter College, Holi in Nainital, Contest for the post of Mandal President of BJP, Preparation to celebrate Fagotsav in Nainital with 100 kg herbal colours, training of students in Disaster Management,)