सीआरएसटी प्रबंध समिति के नए सदस्य, सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन क्लब की नई कार्यकारिणी, ध्वस्त किया अवैध निर्माण, एरीज के वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता…
पांडे, पाठक, रावत व साह शासन से बने सीआरएसटी प्रबंध समिति के सदस्य (Nainital News Today 11 July 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जुलाई 2024 (Nainital News Today 11 July 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान रावत, आईआईटी रुड़की के के पूर्व कुलपति डॉ. पीके पांडे, कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष आलोक साह व इतिहासकार डॉ. शेखर पाठक को शिक्षा नगरी नैनीताल के सबसे पुराने विद्यालय सीआरएसटी इंटर कालेज की प्रबंध समिति का सदस्य बनाया गया है। उत्तराखण्ड शासन की ओर से अपर सचिव उत्तराखंड शासन ने इस संबंध में नैनीताल की जिलाधिकारी को लिख पत्र विद्यालय को प्राप्त हो गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पांडे तथा प्रबंध समिति के सदस्य आलोक साह ने आज कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलपति से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें शासन से प्राप्त पत्र सौंपा। कुलपति ने आश्वस्त किया कि वह विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। प्रधानाचार्य पांडे ने बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष नैनीताल के जिलाधिकारी होते हैं तथा चार सदस्य शासन से मनोनीत किए जाने का प्रावधान है।
उल्लेखनीय है नये सदस्य डॉ. पांडे बीआईएस भीमताल के पूर्व निदेशक, आलोक साह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम एवं एसबीआई शिकागो के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रहे हैं, जबकि डॉ. शेखर पाठक हिमालयी राज्य उत्तराखंड को समझने के लिए प्रसिद्ध अस्कोट-आराकोट अभियान के संस्थापक जबकि कुलपति डॉ. रावत दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे युवा प्रोफेसर एवं उत्तराखंड मूल के अंतराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध शिक्षाविद् एवं वैज्ञानिक रहे हैं।
सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन क्लब की नई कार्यकारिणी गठित (Nainital News Today 11 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। सीआरएसटी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। कैप्टन ललित मोहन साह को कार्यकारिणी में अगले सत्र के लिएसंरक्षक, जगदीश बवाड़ी को अध्यक्ष, खीम राज सिंह बिष्ट को उपाध्यक्ष, डॉ. मनोज बिष्ट ‘गुड्डू’ को महासचिव, शैलेन्द्र बर्गली को उप सचिव व धर्मेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
क्लब की बैठक में यह भी तय किया गया कि नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से हर वर्ष की तरह आजादी के वर्ष 1947 से खेला जा रहा एचएन पांडे स्मृति स्वतंत्रता दिवस कप हॉकी टूर्नामेंट आगामी 1 अगस्त से डीएसए मैदान में खेला जाएगा। बैठक में जगदीश लोहनी, प्रो. ललित तिवारी, विनोद साह, आनंद बिष्ट, भूपाल नयाल, मोहित साह, शैलेन्द्र चौधरी व राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
प्राधिकरण ने ध्वस्त किया छत पर किया जा रहा अवैध निर्माण (Nainital News Today 11 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण ने नगर की मॉल रोड पर एक भवन में डाली जा रही छत के निर्माण को रोकते हुए ध्वस्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुार यहां शालीमार होटल के पास बायोटेक कॉप्लेक्स की छत पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। सूचना मिलने पर प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल के निर्देशों पर अवर अभियंता प्रियंका कुंजवाल के नेतृत्व में पहुंची विभागीय टीम ने छापेमारी कर निर्माण रुकवाया और निर्माण को ध्वस्तर करवा दिया।
एरीज के वैज्ञानिकों ने खगोलीय पिंडों से निकलने वाले जेटों की गतिशीलता पर प्लाज्मा संरचना के प्रभाव का पता लगाया (Nainital News Today 11 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। वैज्ञानिकों ने खगोलीय जेटों की प्लाज्मा संरचना के प्रभाव का पता लगाया है, जो आयनित पदार्थ के बहिर्वाह हैं और ब्लैक होलों, न्यूट्रॉन तारों और पल्सार जैसे सघन खगोलीय पिंडों से विस्तारित किरणों के रूप में उत्सर्जित होते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार वर्षों के शोध के बावजूद यह ज्ञात नहीं है कि खगोलीय जेट किस तरह के पदार्थ से बने होते हैं। क्या वे मात्र इलेक्ट्रॉन या प्रोटॉन से बने होते हैं या उनमें पॉजिट्रॉन नामक सकारात्मक रूप से आवेशित इलेक्ट्रॉन भी मौजूद होते हैं।
जेट की संरचना को जानना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ब्लैक होल और न्यूट्रॉन तारों के समीप चलने वाली भौतिक प्रक्रिया को सटीकता से समझायेगी। सामान्य तौर पर सैद्धांतिक अध्ययनों में जेट की उष्मागतिकी की मात्राओं जैसे द्रव्यमान घनत्व, ऊर्जा घनत्व और दबाव के बीच संबंध से संरचना की जानकारी नहीं होती। ऐसे संबंध को जेट के पदार्थ की ‘स्थिति का समीकरण’ कहा जाता है।
इधर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल के शोध छात्र राज किशोर जोशी और वैज्ञानिक डॉ. इंद्रनील चट्टोपाध्याय ने इस संबंध में डॉ. चट्टोपाध्याय द्वारा पहले विकसित किए गए एक संख्यात्मक सिमुलेशन कोड को आंशिक रूप से प्रस्तावित किया है।
एस्ट्रोफिजिकल जर्नल (एपीजे) नामक अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित इस शोध में इलेक्ट्रॉन, पॉजिट्रॉन यानी धनात्मक रूप से आवेशित इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन के मिश्रण से बने एस्ट्रोफिजिकल जेट की गतिशीलता का अध्ययन करने के लिए सापेक्षतावादी समीकरण का उपयोग किया और दिखाया कि भले ही जेटों के प्रारंभिक पैरामीटर समान रहें, परन्तु प्लाज्मा संरचना में परिवर्तन से जेट के प्रसार वेग में अंतर आता है। इलेक्ट्रॉन और पॉजिट्रॉन से बने जेट, अपेक्षा के विपरीत, प्रोटॉन युक्त जेट की तुलना में सबसे धीमे पाए गए। प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन या पॉजिट्रॉन की तुलना में लगभग दो हजार गुना अधिक भारी होते हैं।
इस शोध में यह भी सामने आया कि प्लाज्मा संरचना में परिवर्तन जेट की आंतरिक ऊर्जा को बदलता है जो प्रसार गति में परिवर्तन में परिलक्षित होता है। इसके अलावा, प्लाज्मा संरचना जेट संरचनाओं को भी प्रभावित करती है। इलेक्ट्रॉन-पॉजिट्रॉन जेट अधिक अशांत संरचनाएँ दिखाते हैं। इन संरचनाओं के विकास के परिणामस्वरूप जेट की गति में भी कमी आती है। यह ज्ञात है कि अशांत संरचनाओं का निर्माण और विकास जेट की स्थिरता को प्रभावित करता है। इसलिए प्लाज्मा संरचना भी जेट की दीर्घकालिक स्थिरता को प्रभावित कर सकती है। (Nainital News Today 11 July 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 11 July 2024 Navin Samachar, New members of CRST Management Committee, New Executive Committee of CRST Old Boys Association Club, Illegal construction demolished, Aries scientists got big success, CRST, RST Old Boys Association, Aries, Scientists, DDA, Jila Vikas Pradhikaran)