उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

शराब के टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तारी, कैंची धाम के लिए सांसद ने लिखा पत्र, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत, अनुसूचित जाति आयोग की बैठक व इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं

Nainital News Navin Samachar Logo

शराब के टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार हुआ ग्रामीण (Nainital News Today 11 June 2025 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जून 2025। नैनीताल जनपद में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बेतालघाट पुलिस ने बुधवार को देशी मसालेदार शराब के 98 टेट्रा पैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान घिरौली पुल बेतालघाट पर पकड़े गये व्यक्ति की पहचान टंग्यूड़ा घिरौली तहसील बेतालघाट निवासी 35 वर्षीय जगदीश चंद्र पुत्र भागीरथ राम के रूप में हुई है।

921975cc0e149b3e66bfb000dfc34cd5 120933619पुलिस ने उसके कब्जे से 76 टेट्रा पैक अंगूर मसालेदार व 22 टेट्रा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में वरिष्ठ आरक्षी नवीन पांडे और आरक्षी दीपक सिंह शामिल रहे। आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कैंची धाम में वार्षिक मेले के दृष्टिगत सांसद ने मुख्यमंत्री के सचिव को लिखा पत्र

(Nainital News Today 11 June 2025 Navin Samachar) (Uttarakhands Second Mental Hospital in Gathiyaनैनीताल। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल में कैंचीधाम की व्यवस्थाओं को लेकर की गई समीक्षा बैठक के आलोक में मुख्यमंत्री के सचिव व कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत को पत्र लिखकर मेले की तैयारियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा है कि 15 जून को होने वाले वार्षिक मेले में देशभर से बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिये यातायात, पार्किंग, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधा, मोबाइल शौचालय, पुलिस बल की तैनाती, शटल सेवा के किराए की सूची चस्पा करने और बाजारों में सामग्री के उचित मूल्य को सुनिश्चित करना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैंचीधाम व आसपास 60 करोड़ की लागत से अवस्थापना विकास कार्य चल रहे हैं। 19 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण के लिए वन भूमि प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई गई है और प्रथम चरण का काम प्रारंभ हो चुका है। साथ ही मास्टर प्लान में ध्यान केंद्र, पथ, औषधालय, पुलिस चौकी, पार्किंग, हेलीपैड और पुल निर्माण को शामिल किया गया है, जिनमें पहले चरण के लिए 28 करोड़ स्वीकृत राशि को बढ़ाकर 42 करोड़ कर दिया गया है।

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कर्मचारी कर रहे योग

नैनीताल। जनपद नैनीताल में आगामी 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को विकास भवन भीमताल परिसर में तीसरे दिन भी प्रातः 6.30 बजे से नियमित योगाभ्यास किया गया। यह कार्यक्रम जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मण राणा, डॉ मोहम्मद शकील, डॉ शशि राणा, विमला साह, फार्मासिस्ट मुकुंद जोशी, योग अनुदेशक पतंजलि तथा कर्मचारियों के सहयोग से संयोजित किया गया।

a0c2cd8597d5843d845a2077b4a5a52a 1047092802इस अवसर पर कुल 26 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्रतिभागियों को ‘नमस्ते ऐप’ व ‘योग ऐप’ के प्रयोग की जानकारी देते हुए 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें योगाभ्यास के लाभों की जानकारी भी दी गई।

वर्षा, रियांशी व वंश रहे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत 

नैनीताल। नगर के सेंट जॉन्स विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा बुधवार को एक विशेष समारोह में की गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वर्षा आर्या, रियांशी राज व वंश आर्या प्रतियोगिता में अपने वर्गों के विजेता रहे।

69e7aad1c9299b9a83065b1f18dc73c2 1631559163तीन श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में वर्षा आर्या व अराध्या चौनियाल, मध्यम श्रेणी में रियांशी राज व मनप्रीत रेखाकोटी तथा क्रियान्स वशिष्ठ व हितांशा वर्मा एवं कनिष्ठ श्रेणी में वंश आर्या, संध्या व लक्षिता मिश्रा के साथ ही रियांश भट्ट, चैतन्य जोशी और युवान डालाकोटी को पुरस्कार प्रदान किये गये।

आयोजन में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष कविता गंगोला, भाजपा कार्यकर्ता मीरा बिष्ट अनीता बोरा, आशा जोशी, किरन मेर, लता फर्त्याल, रुचि साह, मोनिका वर्मा, पल्लवी जोशी, दिया आर्या, तुलसी बिष्ट, पूनम, रेणु बिष्ट, मनोज कुमार आदि विद्यालय की शिक्षिकाएं व अन्य कर्मी उपस्थित रहे। संचालन ज्योति त्रिपाठी ने किया।

इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं 12 जून से

नैनीताल। इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2025 के सत्र की सत्रांत परीक्षाएं गुरुवार 12 जून से प्रारंभ होंगी, जो 19 जुलाई तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें शिक्षार्थी इग्नू के समर्थ छात्र पोर्टल से अपने पंजीकरण विवरण द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों को हॉल टिकट के साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र भी परीक्षा के समय साथ लाना अनिवार्य होगा।

यह जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय समन्वयक प्रो. ललित तिवारी ने वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी के हवाले से बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के अंतर्गत उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 11818 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। देहरादून जनपद में डीएवी पीजी कॉलेज, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला, डाकपत्थर एवं सीबीटी मोड के लिए राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रदेश के सभी विकास खण्ड में नियुक्त होंगे अनुसूचित जाति आयोग के दो युवा प्रतिनिधि (Nainital News Today 11 June 2025 Navin Samachar)

-विद्यालयों व महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का प्रशिक्षण देंगे
-अनुसूचित जाति की बस्तियों के पास कचरा डंपिंग जोन बनाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी
नैनीताल। प्रदेश के सभी विकास खण्ड में आयोग के माध्यम से दो युवा प्रतिनिधि नियुक्त होंगे, जो विद्यालयों व महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का प्रशिक्षण देंगे।

ed75b87c7fdb2b51e63f3c5f68f654f6 1294876101यह बात उत्तराखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बुधवार को नैनीताल क्लब में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने अनुसूचित जाति बस्तियों के पास कचरा डंपिंग जोन बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी।

इस दौरान श्री कुमार ने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की और छात्रवृत्ति, स्वरोजगार और मूलभूत सुविधाओं पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति समय पर और पूर्ण रूप से दी जाए, इसमें लापरवाही पाई जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए समाज कल्याण विभाग को अनुसूचित जाति समुदाय के लिए व्यावसायिक परिसर और बाजार विकसित करने के निर्देश दिए गए। (Nainital News Today 11 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 11 June 2025, Navin Samachar)

श्री कुमार ने 1995 से पूर्व बसे परिवारों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में अनुसूचित जाति के बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विधायक सरिता आर्य, भाजपा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, दायित्वधारी दिनेश आर्य, नितिन कार्की, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 11 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 11 June 2025, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 11 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 11 June 2025, Navin Samachar, MP Ajay Bhatt, Kainchi Dham Mela, Kainchi Dham, Kainchi Dham Varshik Mela, Illegal Liquor Seized, Tetra Pack Liquor, Nainital News, Betalghat Police, Alcohol Smuggling Arrest, Desi Liquor, Liquor Tetra Pack, Jagdish Chand Arrested, Excise Act Case, Uttarakhand Police, Yoga Day 2025, International Yoga Day, Government Employee Yoga, Bheemtal Yoga Camp, Ayurvedic Department Nainital, Drawing Competition Winners, World Environment Day, IGNOU Exams June 2025, Scheduled Caste Commission Uttarakhand, SC Youth Representatives, Arrest with tetra packs of liquor, preparation for International Yoga Day, awarding of winners of painting competition, meeting of Scheduled Caste Commission, IGNOU term-end examinations,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page