अवैध शराब के साथ एक पकड़ा, राष्ट्रीय जंबूरी में नैनीताल के स्काउट-गाइडों का उल्लेखनीय प्रदर्शन व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रांतीय अधिवेशन

भीमताल पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा एक व्यक्ति
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 फरवरी 2025 (Nainital News Today 12 February 25 NavinSamachar)। नैनीताल जनपद की भीमताल पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 49 पव्वे बाजपुर माल्टा देशी मसालेदार शराब बरामद की है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस की टीम ने अल्चौना तिराहे के पास से 24 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र दाम सिंह निवासी शामा लीती, कपकोट जिला बागेश्वर वर्तमान निवासी चॉफी भीमताल को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
उसके पास से 49 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद की गई। इसके पश्चात उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ आरक्षी दीप कुमार व हुकुम सिंह तथा आरक्षी प्रकाश चंद्र शामिल रहे।
75वें गोल्डन जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में नैनीताल के स्काउट-गाइडों ने किया उल्लेखनीय प्रदर्शन (Nainital News Today 12 February 25 NavinSamachar)
नैनीताल। जनपद नैनीताल के स्काउट-गाइडों के दल ने 75वें गोल्डन जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभाग करते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन करते राज्य का नाम रोशन किया है। दल को कैंप क्राफ्ट स्काउट, स्काउट स्टेट गेट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, गाइड रंगोली, स्किल ओरामा, पीजेंट शो, फैशन शो, फोक डांस, फूड प्लाजा में ए एवं गाइड स्टेट गेट, गाइड कैंप क्राफ्ट, बैण्ड प्रदर्शन, फिजिकल डिस्प्ले, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, स्टेट एग्जीबिशन में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस जंबूरी में भारत के लगभग 15,000 स्काउट-गाइडों के साथ ही मलेशिया, जापान, श्रीलंका, नेपाल, सऊदी अरब और बांग्लादेश सहित अन्य देशों के लगभग 100 स्काउट-गाइड भी प्रतिभाग किया। दल में नैनीताल जनपद के 9 स्काउट और 10 गाइड शामिल थे और यह बीते माह 23 जनवरी को जिला संगठन आयुक्त चंद्र लाल के नेतृत्व एवं सुशीला जोशी के मार्गदर्शन में नैनीताल से तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु के लिए रवाना हुए थे।
इस दल के लिये राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जिला स्काउट मास्टर कमलेश सती, तेज पाल सिंह गंगवार और विजय बहादुर सिंह को भी विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नियुक्त किया गया था। मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक एवं बेसिक, सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार व जिला सचिव आरएस जीना ने जंबूरी में जनपद के स्काउट-गाइड दल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अधिवेशन के लिये नैनीताल पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष (Nainital News Today 12 February 25 NavinSamachar)
नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे बुधवार को जनपद नैनीताल के भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान आगामी 22 फरवरी को देहरादून में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रस्तावित अधिवेशन को ऐतिहासिक एवं व्यापक बनाने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष ने नैनीताल क्लब में जनपद की कार्यकारिणी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि परिषद प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही है। यदि किसी भी कर्मचारी के हितों पर कुठाराघात हुआ तो परिषद द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि अधिवेशन में कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न मांगों पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक घोषणाएं होने की संभावना है। उन्होंने गोल्डन कार्ड योजना में हो रही विसंगतियों के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बैठक में परिषद के जनपदीय संरक्षक बहादुर बिष्ट, जिलाध्यक्ष असलम अली, दीपक बिष्ट, नवल बिनवाल, प्रताप मनराल, आनंद बिष्ट, गणेश नयाल, कमल जोशी, गोविंद बिष्ट, जैत राम, भूपाल बिष्ट, आनंद जलाल, एनडी भट्ट, सत्य प्रकाश, आनंद पांडेय, राजेंद्र प्रसाद टम्टा व दिनेश जोशी सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। (Nainital News Today 12 February 25 NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 12 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 12 February 2025, NavinSamachar, Navin Samachar, illegal liquor, National Jamboree, One Person caught with illegal liquor, State Employees Joint Council, remarkable performance of Nainital’s scouts-guides in National Jamboree and provincial convention of State Employees Joint Council,)