‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 6, 2024

सांसद निधि से विद्यालय को मिले 10 लाख, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, कुमाऊँ विवि के 4 समाचार, कल अवकाश व विस चुनाव में जीत से निकाय चुनाव को लेकर उम्मीद…

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

राज्य सभा सांसद सैनी ने सांसद निधि से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को दिये 10 लाख

-विद्यालय में लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में की घोषणा
-स्वर्गीय चमन लाल बजाज की स्मृति में 50 विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश वितरित
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जुलाई 2024 ((Nainital News Today 13 July 2024 Navin Samachar)। लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की पहल पर नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में स्वर्गीय चमन लाल बजाज की स्मृति में 50 विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

thumb da36898db223130ffdc3fda272bda2b9 1368256078कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के संस्थापक-पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रताप भैया का स्मरण किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय को सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने डॉ. सैनी का स्वागत करते हुए भाजपा नेता संतोष साह के प्रयासों से विद्यालय को सांसद निधि से यह धनराशि प्राप्त होने पर आभार ज्ञापित किया।

विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने पढ़ाई और खेल गतिविधियों में सहयोग करने के लिए मुख्य अतिथि से अनुरोध किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र कैडेटों के मार्च पास्ट एवं सलामी के साथ हुआ, साथ ही छोलिया नृत्य एवं हरेला महोत्सव पर आधारित लोक नृत्य भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शाहनवाज, निशा, दिव्या ढैला, नेहा आर्या, माधो सिंह, कार्यालय कर्मी भगवान सिंह, हिमांशु सिंह एवं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले दीपांशु, टीया बिष्ट, सिमरन, जसित, कृतिका, ममता, एवम सुमित फर्त्याल को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निशांत विद्यालय की प्रधानाचार्य तारा बोरा, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अनुपमा साह, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता गीता साह, आलोक साह, संतोष साह, निवर्तमान सभासद भगवत सिंह, इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक हिमांशु पांडे सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में कूर्मांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक साह, लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पांडे, जीवंती भट्ट, अमिता साह, गीता साह, मीनू बुधलाकोटी, कविता त्रिपाठी, मीनाक्षी कीर्ति आदि भी मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार पपनै को दी श्रद्धांजलि

thumb 748f961ccec75324d514e05a2556921a 883455062नैनीताल। रामनगर के वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र पपनै के बीती 6 जुलाई को हुए आकस्मिक निधन पर शनिवार को देश के पत्रकारों के संगठन-एनयूजेआई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया की नैनीताल इकाई ने शोक सभा व्यक्त की। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में आयोजित शोक सभा में जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, कुमाऊं महासचिव रवि पांडे, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, रितेश सागर, गणेश कांडपाल, एसएम ईमाम, गौरव जोशी, भुवन ठठोला, संतोष बोरा, अजमल हुसैन, नरेश कुमार, संदीप कुमार, महिपाल बिष्ट, तनुज पांडे, सुनील बोरा, सुरेश कांडपाल, पंकज जायसवाल, आकांक्षी माडमी, योगिता तिवारी, सुमन, दीप्ति बोरा व शोएब अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे।

बीएससी प्रथम सेमेस्टर के लिये 15 जुलाई को आखिरी अवसर

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया की अंतिम तिथि करीब आ गयी है। परिसर की विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे ने बताया कि आज तक बीएससी के जीव विज्ञान ग्रुप में 85 तथा गणित वर्ग में 112 विधार्थी प्रवेश ले चुके हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है। उन्होने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है और वे प्रवेश हेतु इच्छुक हैं तो 15 जुलाई को परिसर में अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 11 बजे से संपर्क कर सकते हैं।

कुमाऊं विवि ने सुधार परीक्षाओं के आवेदन के लिये खोला पोर्टल

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपनी स्नातक वार्षिक पद्धति की इसी जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित सुधार परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिये अपने पोर्टल को आगामी 20 जुलाई तक के लिये खोल दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने परीक्षार्थियों से तय अवधि में परीक्षा आवेदन भरने व शुल्क जमा करने को कहा है।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शनिवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत सभी स्नातकोत्तर कक्षाओं के द्वितीय सेमेस्टर की मुख्यव बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

नैनीताल चिड़ियाघर में कल रहेगा अवकाश

नैनीताल। वन दारोगा राजेंद्र कुमार जोशी के आकस्मिक निधन के कारण रविवार 14 जुलाई को नैनीताल चिड़ियाघर में वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने अवकाश घोषित कर दिया गया है। आम लोग एवं सैलानी इस दौरान वन्य जीवों के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत के बाद निकाय चुनाव में भी बेहतर उपचार की उम्मीद जतायी ((Nainital News Today 13 July 2024 Navin Samachar)

(Nainital News Today 13 July 2024 Navin Samacharनैनीताल। बद्रीनाथ व मंगलौर दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत पर नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल के द्वारा शनिवार को नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में हर्ष व्यक्त करते हुए तल्लीताल क्रांति चौक पर मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कबड्वाल ने प्रदेश नेतृत्व व दोनों सीटों की जनता एवं कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुए आने वाले निकाय चुनावों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर मुन्नी तिवारी, सरस्वती खेतवाल, मुकेश जोशी, कमलेश तिवारी, मोहन कांडपाल, पप्पू कर्नाटक, रईस अहमद, बंटू आर्य, नासिर भाई, सकीब अहमद, अनिल तिवारी, राजेंद्र मनराल, कनक साह, सुखदीप सिंह आनंद, विनोद परिहार, कुंदन बिष्ट, मनमोहन कनवाल, सुभाष कुमार, परवेज भाई, आयुष कुमार, मो.जुनैद, अभिषेक कुमार, प्रियांशु बिष्ट, शैलू उप्रेती, गौरव कुमार व ललित बोरा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे। (Nainital News Today 13 July 2024 Navin Samachar, BSSV, Bhartiya Shahid Sainik School, MP fund)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 13 July 2024 Navin Samachar, BSSV, Bhartiya Shahid Sainik School, MP fund, Journalists paid tribute, Kumaon University, Holiday, Holiday, Avkash, Chhutti, Tomorrow, Municipal elections, Vctory in Assembly By Elections, Assembly By Elections)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page