उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

कैंची धाम बाईपास के निर्माण से संबंधित सभी आपत्तियां समाप्त, जेसीबी जब्त-2 लाख का जुर्माना भी, राजस्व उपनिरीक्षकों के लिये रोस्टर, माता की चौकी व राज्यपाल ने की डीएसबी परिसर की समीक्षा

कैंची धाम बाईपास के निर्माण से संबंधित सभी आपत्तियां समाप्त 

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जून 2025 (Nainital News Today 13 June 2025 Navin Samachar) पूर्व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने जानकारी दी है कि कैंची धाम बाईपास मार्ग से संबंधित सभी आपत्तियां समाप्त हो चुकी हैं। यह बाईपास मार्ग कुल 19 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से पूर्व में 8 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

(Nainital News Today 13 June 2025 Navin Samachar (Nainital News Today 11 June 2025 Navin Samachar) (Uttarakhands Second Mental Hospital in Gathiyaशेष 11 किलोमीटर के लिए अब पहाड़ कटान की निविदा आमंत्रित कर दी गई है। इस कार्य की कुल लागत ₹450 लाख तय की गई है, जिसे तीन चरणों में पूर्ण किया जाएगा। पहले चरण में पहाड़ कटान व 70 मीटर लंबे सेतु का निर्माण, दूसरे चरण में दीवार व कलमठों का निर्माण तथा तीसरे चरण में डामरीकरण किया जाएगा। यह कार्य जुलाई माह से आरंभ होकर 18 महीनों में पूरा किया जाएगा।

गुलाब घाटी के लिए वन भूमि हस्तांतरण

सांसद भट्ट ने यह भी बताया कि काठगोदाम से अमृतपुर बैंड तक के बाईपास मार्ग निर्माण हेतु पूर्व में वन भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव पर वन संरक्षक देहरादून के नोडल कार्यालय द्वारा क्षतिपूरक पौधरोपण हेतु आपत्ति लगाई गई थी। इसके बाद रामनगर क्षेत्र के पास 7.8 हेक्टेयर डी ग्रेडेड वन भूमि को क्षतिपूरक पौधरोपण हेतु चिन्हित कर भूमि उपलब्ध करा दी गई है। इससे जल्द ही इस बाईपास मार्ग का भी निर्माण कार्य आरंभ होगा।

यातायात सुधार और पर्यटन विकास की दिशा में बड़ा कदम

श्री भट्ट ने बताया कि कैंची धाम व काठगोदाम-अमृतपुर बाईपास दोनों परियोजनाएं अलग-अलग हैं। इन दोनों बाईपास मार्गों के बन जाने से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक वाहनों को इन मार्गों से भेजा जाएगा, जिससे हल्द्वानी-काठगोदाम जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आएगा। साथ ही, कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन व स्थानीय लोगों को भी आवागमन में सुविधा होगी।

नाप भूमि में बिना अनुमति के प्रयोग पर जेसीबी जब्त, 2 लाख का जुर्माना भी

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जून 2025। नैनीताल जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में तहसील धारी के ग्राम सुंदरखाल स्थित तोक श्रीचंद टापू में अवैध खनन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन ने एक जेसीबी मशीन को सीज कर लिया है। यह कार्यवाही उप जिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी के निर्देश पर तहसीलदार धारी द्वारा की गई। निरीक्षण में पाया गया कि यह मशीन बिना अनुमति के क्रय की गयी नाप भूमि में उपयोग की जा रही थी, जिससे भू कटान की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

a7c4c7e061f02c4735fb97c4cc465998 1100104213ऐसे में मौके से जेसीबी मशीन बरामद कर सील कर दी गई है तथा वैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत इसे मुक्तेश्वर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। मशीन का स्वामित्व मुहम्मद नाजिम, निवासी वार्ड संख्या 6, ब्लॉक रोड भीमताल के पास है, जबकि उत्खनन कार्य गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी सुधा गर्ग पत्नी अनिल गर्ग की भूमि पर बिना वैध अनुमति के किया जा रहा था। प्रशासन ने उत्तराखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन, भंडारण का निवारण) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2024 के नियम 14(2)(7) के तहत दो लाख रुपये का अर्थदंड निर्धारित करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष संस्तुति प्रस्तुत की है।

शिकायतों के बाद राजस्व उपनिरीक्षकों के लिये जारी हुआ रोस्टर

नैनीताल। नैनीताल जनपद के तहसील कालाढूंगी के अंतर्गत कार्यरत राजस्व उप निरीक्षकों के अपने-अपने क्षेत्र में तय समय पर उपस्थित न रहने की लगातार मिल रही शिकायतों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की है। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा ने क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षकों के लिए रोस्टर निर्धारित कर दिया है, जिसके तहत अब प्रत्येक सोमवार को उन्हें अपने-अपने कार्यक्षेत्र के पंचायत भवनों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जनता से जुड़ी राजकीय सेवाएं उपलब्ध करानी होंगी।

इस रोस्टर के तहत तारा चंद्र घिल्डियाल को गेबुआ खास, जीतेंद्र मिश्रा को हंसरामपुर, कमलेश पंत को रामपुर, हरीश गिरी को तहसील मुख्यालय कालाढूंगी, हिमांक्षी आर्या को पतलिया, अभय कुमार को नौदा, आशुतोष चंद्र को बैलपड़ाव, इकबाल अहमद को कमोला, पुष्पा भंडारी को गुलजारपुर, जीवन चंद्र को बंदरजूड़ा, मनोज कुमार उप्रेती को नाथूनगर तथा पंकज बंदुड़ी को आंवलाकोट में निर्धारित दिवस को मौजूद रहना अनिवार्य किया गया है।

लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में आयोजित माता की चौकी में झूमे श्रद्धालु

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में श्रद्धा, भक्ति व संगीतमय भजन प्रस्तुतियों के संगम के रूप में माता की चौकी का भव्य आयोजन हुआ। समिति की वरिष्ठ सदस्य अमिता शाह के सहयोग से आयोजित आयोजन में रुद्रपुर के गायक गगन ग्रोवर एवं उनकी टीम ने मनोहारी झांकियों के साथ हिन्दी, पहाड़ी व पंजाबी भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मन में बसी तेरी मूरत ओ मैया, मैं उतारूं तेरी आरती व जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे जैसे भजनों पर श्रोतागण भावविभोर होकर झूमते व नृत्य करते नजर आए।

यह भी पढ़ें :  🌧️ बरसात में भय का पर्याय बन चुका खूपी गांव, हर वर्ष गहराती जा रही भूस्खलन की त्रासदी

748f961ccec75324d514e05a2556921a 1397670256कार्यक्रम में व्यास कपिलदेव महाराज के सानिध्य में किशोर चंदोला, आशीष बजाज, दीप पांडे, सभासद भगवत रावत, सपना बिष्ट, गीता उप्रेती, काजल आर्या, लता दफोटी, गजाला खान, रेश्मा टण्डन सहित क्लब की दीपा पांडे, डॉ हिमांशु पांडे, एडीएम फिंचाराम चौहान की धर्मपत्नी उर्मिला चौहान, क्लब की अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमा भट्ट, ज्योति ढ़ोढियाल,

रानी साह, डॉ पल्लवी, गीता साह, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, विनिता पांडे, सीमा सेठ, मीनाक्षी कीर्ति, कविता त्रिपाठी, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, कंचन जोशी, अमिता शेरवानी, जया वर्मा, प्रेमा अधिकारी, ज्योति वर्मा, प्राची आर्या, रमा तिवारी, नीलम गुप्ता, दया कुँवर, सविता कुलोरा, मधुमिता, तनप्रीत, वंदना जोशी, भावना साह, सरस्वती सिराला, दिव्या साह, भारती साह आदि ने विशेष योगदान दिया।

राज्यपाल ने की कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की अकादमिक व प्रशासनिक प्रगति की समीक्षा (Nainital News Today 13 June 2025 Navin Samachar)

-महिला स्वयं सहायता समूहों को बाजार से जोड़ने के लिए ई-वाणिज्य और डिजिटल विपणन पर केंद्रित सेमिनार आयोजित करने तथा राज्य में मशरूम, कीवी, शहद व अरोमा जैसे उत्पादों पर शोध कर राज्य की आर्थिकी को सशक्त करने को कहा

bdcf1e1aeebc371fb9b3ed3bc5cceb04 1888770766नैनीताल। राज्यपाल एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में निदेशकों और संकायाध्यक्षों के साथ बैठक कर अकादमिक व प्रशासनिक प्रगति की समीक्षा की, साथ ही के नैनो साइंस और भूविज्ञान विभाग और यहां ग्रेफीन के निर्माण के डब्लूआरएम नामक पायलट संयंत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सभी संकायाध्यक्षों और निदेशकों ने अपने विभागों में संचालित शोध, नवाचार, परियोजनाओं व भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। (Nainital News Today 13 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 13 June 2025, NavinSamachar)

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को उपलब्धियों से आगे बढ़ते हुए उच्च गुणवत्ता व नवाचार के साथ निरंतर प्रगति की ओर बढ़ने की आवश्यकता बताई, और परिसर को तंबाकू मुक्त बनाए रखने, शोध एवं नवाचार की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की और टीम भावना के लिए कुलपति व प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय की एक विशिष्ट पहचान है, जिसे और सशक्त बनाया जाना चाहिए। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों को बाजार से जोड़ने के लिए ई-वाणिज्य और डिजिटल विपणन पर केंद्रित सेमिनार आयोजित करने तथा राज्य में मशरूम, कीवी, शहद व अरोमा जैसे उत्पादों पर शोध कर राज्य की आर्थिकी को सशक्त करने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें :  🔶 हल्द्वानी में युवक का पेड़ से लटका सड़ी-गली हालत में शव मिलने से सनसनी

इस दौरान उन्होंने परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, मुख्य कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. सावित्री कैरा, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला और पंकज को सम्मानित किया और ‘विमर्श’ न्यूजलेटर का विमोचन भी किया। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर 5 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी कैडेटों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दीवान रावत, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल, प्रो. राजीव, प्रो. नंद गोपाल साहू, डॉ. रीतेश साह, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. एमएस मावड़ी, प्रो. एके सिंह, डॉ. तीरथ कुमार सहित अनेक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 13 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 13 June 2025, NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 13 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 13 June 2025, NavinSamachar, Navin Samachar, All objections related to the construction of Kainchi Dham bypass ended, JCB seized, 2 lakh fine also, Roster for revenue sub-inspectors, Mata ki Chowki, Governor reviewed DSB premises, Ajay Bhatt, Kainchi Dham Bypass, Amritpur Bypass, Haldwani Traffic, Nainital News, Uttarakhand Development, Forest Land Transfer, Road Construction Uttarakhand, Gulab Ghati, Compensatory Afforestation, Tourism Uttarakhand,

Kumaon Connectivity, Road Projects India, Kainchi Dham Route, Haldwani Infrastructure, Nainital Road Updates, Illegal Mining Nainital, JCB Seized Uttarakhand, SDM Dhari Action, Mining Fine Nainital, Revenue Inspectors Roster, Kaladhungi Tehsil News, Public Grievance Redressal Uttarakhand, Mata Ki Chowki Nainital, Bhajan Sandhya Nainital, Lake City Welfare Club, Religious Events Uttarakhand, Kumaun University News, Governor Gurmit Singh, DSB Campus Nainital, Women Empowerment Uttarakhand, Self Help Groups Uttarakhand, E-Commerce Seminar Uttarakhand, Organic Farming Uttarakhand, Mushroom Farming Uttarakhand, Kiwi Production Uttarakhand, Aroma Products Uttarakhand, Honey Production Uttarakhand, Uttarakhand Economy Boost, Uttarakhand Research Initiatives,)


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241