उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

नैनीताल नगर पालिका के ईओ का स्थानांतरण, शर्मा की होगी वापसी, एरीज एवं आईआरडीई के बीच समझौता, मंडलायुक्त ने की भूमि विवादों की समीक्षा व डीएम का चांफी-अलचौना दौरा…

Nainital News Navin Samachar Logo

नैनीताल नगर पालिका के ईओ गोस्वामी का स्थानांतरण, शर्मा की होगी वापसी

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मई 2025 (Nainital News Today 14 May 2025 Navin Samachar) नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी का स्थानांतरण हो गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से नगर निगम हरिद्वार के सहायक नगर आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह नैनीताल में पूर्व में भी अधिशासी अधिकारी रहे रोहिताश शर्मा की नैनीताल में अधिशासी अधिकारी के पद पर वापसी होने जा रही है। इस संबंध में उत्तराखंड शासन के शहरी विकास अनुभाग के उपसचिव प्रदीप कुमार शुक्ल के हस्ताक्षरों से आदेश जारी हो गये हैं। दोनों अधिकारियों से तत्काल अपनी नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देने को कहा गया है।

ac8cbb4b5abe83a088b9e739406573f8 47479793उल्लेखनीय है कि शर्मा वर्तमान में शहरी विकास निदेशालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। माना जा रहा है कि नैनीताल में कठिन समय में भी उल्लेखनीय योगदान के दृष्टिगत उन्हें वापस शासन से नैनीताल भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि शर्मा के नैनीताल से जाने के बाद यहां कोई भी अधिशासी अधिकारी टिक कर कार्य नहीं कर पाये हैं। ताजा मामले में भी एक उच्चाधिकारी की नाराजगी को वर्तमान अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण का कारण बताया जा रहा है।

विदित हो कि गत दिनों नैनीताल नगर पालिका ने नगर में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपित के घर पर कार्रवाई के लिये नियम विरुद्ध 15 की जगह मात्र 3 दिन का नोटिस दिया था। साथ ही नोटिस में यह भी स्पष्ट नहीं था कि आरोपित का भवन अतिक्रमण कर नजूल की भूमि पर बना था अथवा वन भूमि पर। उच्च न्यायालय में चुनौती दिये जाने के बाद नगर पालिका को अपना नोटिस वापस लेना पड़ा था।

भारत की भू-आधारित अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये एरीज एवं आईआरडीई के बीच समझौता (Nainital News Today 14 May 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। उत्तराखंड के दो प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों-आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान (एरीज) नैनीताल तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की देहरादून स्थित यंत्र अनुसंधान एवं विकास स्थापना (आईआरडीई) के मध्य देश की भू-आधारित अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता (स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस-एसएसए) क्षमताओं को सुदृढ़ करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये हैं।

428511294fa1bf38aeb1412aa5df6937 1065661682समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दोनों संस्थान एरीज की प्रेक्षण सुविधाओं व अंतरिक्ष अन्वेषण की वैज्ञानिक विशेषज्ञता का उपयोग कर भू-आधारित अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता को बढ़ावा देंगे। साथ ही खगोलशास्त्र व एसएसए अनुप्रयोगों के लिये विद्युत-ऑप्टिक्स आधारित प्रणालियों का संयुक्त विकास, कृत्रिम बुद्धिमत्ता व मशीन लर्निंग के माध्यम से छवि प्रसंस्करण एवं आंकड़ा विश्लेषण तकनीकों का विकास तथा वैज्ञानिक-तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से ज्ञान विनिमय, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण भी किया जायेगा। समझौता ज्ञापन पर एरीज के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाजा तथा आईआरडीई के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने हस्ताक्षर किये।

उल्लेखनीय है कि एरीज भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन खगोलशास्त्र, खगोल भौतिकी तथा वायुमंडलीय विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी अनुसंधान करने वाली स्वायत्त संस्था है। इसके पास 3.6 मीटर व्यास की देवस्थल ऑप्टिकल दूरबीन तथा एसटी रडार प्रणाली जैसी अत्याधुनिक राष्ट्रीय प्रेक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं आईआरडीई तीनों सेनाओं के लिये भू, नौसैनिक, वायुवीय तथा अंतरिक्ष प्लेटफार्मों हेतु विद्युत-ऑप्टिकल निगरानी प्रणालियों के डिजाइन और विकास में कार्यरत एक अग्रणी रक्षा प्रयोगशाला है।

बताया गया है कि दोनों संस्थानों के बीच यह साझेदारी अंतरिक्ष निगरानी प्रणालियों तथा भू-आधारित खगोलशास्त्र के क्षेत्रों में संयुक्त लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक रणनीतिक पहल है। दोनों संस्थानों की भौगोलिक निकटता से नियमित संपर्क, संसाधनों की सुलभता, तकनीकी आदान-प्रदान एवं संयुक्त गतिविधियों का समन्वय सहज होगा। इस अवसर पर एरीज से डॉ. बृजेश कुमार व डॉ. टीएस कुमार तथा आईआरडीई से रूमा ढाका, डॉ. सुधीर खरे, डॉ. मानवेंद्र सिंह, अभिजित चक्रवर्ती एवं भारतराम मीणा उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने की ऊधमसिंह नगर जनपद से संबंधित भूमि विवादों, अतिक्रमण एवं धोखाधड़ी की समीक्षा-दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश (Nainital News Today 14 May 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं मंडल के आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने बुधवार को कमिश्नरी कार्यालय में ऊधमसिंह नगर जनपद से संबंधित भूमि विवादों, अतिक्रमण एवं धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ऐसे सभी मामलों का निस्तारण वैधानिक दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर किया जाए।

3b3925cad73c86fba0ba5585c755b90a 734662633उन्होंने कहा कि विवादित भूमि के प्रकरणों में राजस्व अभिलेखों, नक्शों व अन्य वैधानिक दस्तावेजों का अवलोकन आवश्यक रूप से किया जाए। उन्होंने जमीनों की धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने, सरकारी भूमि से अतिक्रमण तत्काल हटाने तथा दोषियों पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने पर जोर दिया।

इस दौरान ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने जानकारी दी कि नगला क्षेत्र में आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित किया गया है। इसके लिए वन विभाग, राजस्व विभाग, पंतनगर विश्वविद्यालय एवं लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने सर्वेक्षण किया है, और अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर जीवन सिंह नग्न्याल, डीएफओ किच्छा, उपजिलाधिकारी रुद्रपुर व किच्छा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग किच्छा तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के निदेशक सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

16वें वित्त आयोग के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएम ने चांफी-अलचौना में परखीं व्यवस्थाएं (Nainital News Today 14 May 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। भीमताल विकासखंड के चाफी और अलचोना गांवों में 16वें वित्त आयोग का भ्रमण कार्यक्रम होना है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने श्री पूर्णानंद तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज चाफी सहित कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रमण से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।

419e8a6c477d814cc9a1c720a3bea9fe 841274462उन्होंने विद्यालय परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह, उद्यान, कृषि आदि विभागों की प्रदर्शनी के साथ स्थानीय उत्पादों को आकर्षक पैकेजिंग में प्रमुखता से प्रस्तुत करने को कहा। विद्यालयों द्वारा तैयार मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाने और सड़कों की मरम्मत व पेचवर्क कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए जिला पंचायत व नगर विकास विभाग को विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने भू-कटाव, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल, अपूर्ण पेयजल पाइप लाइन, पेयजल टैंक निर्माण तथा पैदल पुल की मरम्मत संबंधी समस्याएं रखीं।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से मौके पर ही चर्चा कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। नदी किनारे हो रहे भू-कटाव की स्थायी रोकथाम हेतु जल संस्थान, जल निगम व सिंचाई विभाग की संयुक्त निरीक्षण टीम बनाने को भी कहा। साथ ही आपदा से क्षतिग्रस्त नहर के पुनर्निर्माण एवं नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को खेती में कोई परेशानी न हो। पेयजल समस्या के निराकरण हेतु भीमताल जल संस्थान व पेयजल निगम को गुरुवार तक निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण योजनाओं के संचालन हेतु नल-जल मित्र चयनित करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज की कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद कर पठन-पाठन की जानकारी ली और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने फूलों की खेती करने वाले प्रगतिशील काश्तकारों के बगीचों का दौरा कर उनके कार्यों की भी सराहना की। भ्रमण के उपरांत नैनीताल क्लब में शासन से आए अपर सचिव हिमांशु खुराना व अधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आयोग की टीम के भ्रमण मार्ग, पर्यटन और उद्योग से जुड़े हितधारकों के साथ बैठक रूपरेखा पर चर्चा हुई। उन्होंने सभी विभागों को 18 मई तक समस्त तैयारियां पूर्ण करने को कहा। (Nainital News Today 14 May 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nagar Palika Nainital, ARIES News, DM Vandana Singh)

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक राय, पीआर चौहान, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि एमएस धर्मशक्तू, एनएच के अनिल पांगती, आरटीओ गुरदेव सिंह, एपीडी चंद्रा फर्त्याल, एसडीएम नवाजिश खालिक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 14 May 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nagar Palika Nainital, ARIES News, DM Vandana Singh)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 14 May 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nagar Palika Nainital, ARIES News, DM Vandana Singh, Commissioner Deepak Rawat, Nainital Municipality’s EO transferred, Rohitash Sharma Again EO of Nainital, Agreement between Aries and IRDE, Commissioner reviewed land disputes, DM’s visit to Chafi-Alchauna, Chafi-Alchauna, Municipal Officer Transfer, Nainital Nagar Palika, Executive Officer Rohitash Sharma, Deepak Goswami Transfer, Urban Development Uttarakhand, Haridwar Municipal Corporation, Space Situational Awareness, ARIES Nainital, IRDE Dehradun, DRDO India, Strategic MoU India, Deepak Rawat Commissioner, Land Disputes Uttarakhand, Encroachment Removal, Fraudulent Land Deals, 16th Finance Commission, DM Nainital Visit, Chafi Alchauna Tour, Local Products Uttarakhand, Nainital District Administration,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page